*•बिधायक पंचूलाल एक टी आई के लिए खुलकर फोङा चिट्टी बम* *•मनगवा टी आई सुरेश शुक्ल को लेकर मच सकतीं हैं घमासान*
अतीत गौतम रीवा
*•बिधायक पंचूलाल एक टी आई के लिए खुलकर फोङा चिट्टी बम*
*•मनगवा टी आई सुरेश शुक्ल को लेकर मच सकतीं हैं घमासान*
*•विधायक किसके इशारे पर ये साहसिक कदम उठाया है यह विचारणीय पहलू है*
*रीवा* मनगवा विधायक पंचूलाल ने अपनी सरकार में ही अब ऐसा लगता है कि प्रताणित है या फिर महत्व नहीं मिल रहा है जिसके चलते पूरी तरह से मैदान पर कूद सकते हैं,,, एक पत्र लिखा है कि मनगवा टी आई सुरेश शुक्ल को क्यों हटाया गया है, जबकि मऊगंज के पथरिया मे शराब मामले को लेकर हत्या हुई धरना प्रदर्शन सङक जाम हुआ तो टी आई को क्यों नहीं हटाया गया,,, आखिर रीवा एस पी क़ानून व्यवस्था को कायम रखने मे असफल हो गयें तो अपनी निजी तौर पर दबाव की कार्रवाई करने लगे हैं,,, पंचूलाल मनगवा से बिधायक है,, दो बार देवतालाब से विधायक रह चुके हैं,, इसके पूर्व पत्नी पन्ना बाई मनगवा से बिधायक रहीं हैं,, वरिष्ठ विधायक व मंत्री बनने की पात्रता मे सबसे आगे रीवा जिले से चर्चा में रहने वाले पंचूलाल प्रजापति वैसे मनगवा विधायक होने के बाबजूद भी यदा-कदा ही क्षेत्र जातें हैं व अपने मतदाता को भी नहीं पहचानते,, जो गावों में प्रतिष्ठित व सामाजिक लोग है उन्हें दूर दूर तक नहीं पहचानते न ही अपनी राजनीतिक कूवत पर चुनाव जीतते हैं वह तो टिकट वितरण मे कांग्रेस की भूल का भरपूर लाभ मिला व तीसरी बार भारी मतों से बिजई हुए थे,,, हालांकि पंचूलाल प्रजापति इतना गंभीर अनुभव नहीं रखते की एस पी क्या कर रहे है, लेकिन किसी ने भरपूर उपयोग किया है या कुछ खेल होना स्वाभाविक है जिसके चलते चिट्ठी बम विस्फोट हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें