अतीत गौतम मनगवां
*मनगवां, रायपुर एसडीएम एके सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई*
____________
*रायपुर एवं मनगवां तहसील कार्यालय में मचा हड़कंप*
________________
रीवा ब्रेकिंग मनगवां एसडीएम एके सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए इनके भाई की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है घर के अन्य मेंबर भी कोरोना इस घटना के बाद मनगवां एवं रायपुर तहसील कार्यालय में हड़कंप मचा मनगवां तहसील के तहसीलदार दीपिका पाव सहित अन्य तहसील के कर्मचारियों को भी हो सकता है कोरोना पूरे तहसील में अफरा तफरी का माहौल वहीं एसडीएम के कांटेक्ट में आए अन्य लोग भी कोरोना के चपेट में आ सकते हैं एसडीएम एके सिंह ने सभी से कहा है कि जो लोग हमारे संपर्क में थे वह लोग भी कोरोना की जांच करवा लें एवं होम कोरेंटिन हो जाए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें