मनीष गौतम
*क्राइम*
*एक पति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर कुलदेवता को चढ़ा दिया*
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की घटना है जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया और कुलदेवता को प्रसन्न करने के लिए कटे हुए सिर को समर्पित कर दिया।
*अब आरोपी फरार है*
पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
*कौन हैं ये लोग कहाँ से आते हैं*
हम लोग इक्कीसवीं सदी में जी रहे हैं। यहां इंसान कमाल किए जा रहा है, इधर ऐसे अंधविश्वास में डूबे लोग बवाल किए जा रहे हैं। कौन सा कुलदेवता है भाई जो नरबलि मांगता है ।
*खुद आकर कुलदेवता बोले क्या हमको बलि चाहिए*
*अंधविश्वास के नाम पर कुछ भी करते हैं लोग।*
अपनी पत्नी को मार डाला ऊपर से उसका सिर काट दिया और पूजा पाठ की सामग्री लेकर बाकायदा कुलदेवता को चढ़ा दिया। लेकिन कुलदेवता प्रसन्न तो नहीं हुए, इसीलिए तो अपराधी को भागना पड़ा।
ये है पूरा मामला*
सिंगरौली के बैढ़न थाना छेत्र के अंतर्गत आने वाले बसौड़ा गाँव के बृजेश केवट नामक सनकी आदमी ने अपनी पत्नी बिट्टी केवट को मौत के घाट उतार दिया।
उसका गला काट कर कुलदेवता को चढ़ा दिया और भाग निकला। इस घटना के बाद गाँव में हड़कंप की स्थित बन गई जब पुलिस को सूचना मिली तो एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर गए। पुलिस को उसके बेटे ने ही सब बता डाला उसने बताया कि मेरे बाप ने मेरी माँ को मार डाला है।
दोनों के बीच रात को झगड़ा हुआ था
मृतक महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि रात में उसके बाप और माँ का आपस में किसी बात को लेकर झाड़ग हुआ था। जिसके कारण उसने अपनी पत्नी का गला काट दिया । उसने सिर को जमीन में दफना दिया था और धड़ के चारो तरफ तंत्रमंत्र जैसी साम्रगी रखी हुई थी।
गाँव की पुरानी परंपरा है* *बलिप्रथा*
ऐसा दृश्य देखने के बाद अधिकारी समझ गए कि यह अंधविश्वास का मामला है। गांव में कई सालों से यह प्रथा चली आ रही है। अबतक कुलदेवता को प्रसन्न करने के लिए ये लोग जानवरों की बलि देते आये हैं।
बताया गया है कि नरबलि के बारे में यहां किवदन्तियां प्रचलित है जिसमे इंसान की बलि दी जाती है। जिसके चलते बृजेश ने अपनी पत्नी का गला काट दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें