कमलनाथ जी के पास जब भी कोई विकास के कामों को लेकर जाता था, तो पैसे के अभाव का रोना रोने लगते थे। मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं, जो पैसों का रोना रोये। विकास के कार्य और जनता के कल्याण के काम को रुकने नहीं दूंगा।
*आस्था की शक्ति*
*मनीष गौतम*
*मुख्यमंत्री_श्री_Shivraj_Singh_Chouhan अनूपपुर पहुंचे*। उन्होंंने हेलीपैड पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई व अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया। सीएम श्री चौहान यहां 302 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।
#अनूपपुर में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित भाई-बहनों के साथ विचार साझा किया। कमलनाथ जी के पास जब भी कोई विकास के कामों को लेकर जाता था, तो पैसे के अभाव का रोना रोने लगते थे। मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं, जो पैसों का रोना रोये। विकास के कार्य और जनता के कल्याण के काम को रुकने नहीं दूंगा।
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जनकल्याण #संबल जैसी योजना को बंद करने का पाप किया है। इस योजना में हम आकस्मिक मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख तथा अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपया देते थे। कमलनाथ सरकार तो गरीबों के कफन तक का पैसा खा गई।
मैं मुख्यमंत्री बना और #COVID19 को लेकर बैठक करने पहुँचा तो पता चला कि कमलनाथ जी ने तो कोई तैयारी ही नहीं की थी। वो तो सिर्फ आइफा अवॉर्ड्स आयोजित करवाने में व्यस्त थे। दिन-रात एक कर हमने कोरोना के टेस्ट और अस्पतालों में चिकित्सा की व्यवस्था की।
मेरे नौजवानों बेटे-बेटियों, सरकारी नौकरियों में तुम्हारी नियुक्ति का काम शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मैं प्रदेश विकास और जनता के कल्याण के कामों को रुकने नहीं दूंगा, लेकिन आप भी वचन दीजिए कि भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें