मनीष गौतम रीवा
जनरल और स्लीपर क्लास कोच में सफ़र करने वालो के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा
दुनिया मॉडर्न हो रही है, आधुनिक हो रही है और इसी के साथ में इज ऑफ लिविंग भी काफी तेजी के साथ में बढ़ रही है जो कि आपने भी बहुत ही अच्छे स्तर पर महसूस किया होगा. जिस तरह से चीजे बदली है वो कही न कही सब लोगो को प्रसन्न कर रहा है और भारतीय रेलवे भी इसमें कदम से कदम मिलाकर के चल रहा है. अगर आपने बीते वक्त में देखा होगा तो रेलवे काफी ज्यादा ट्रांसफॉर्म हो चुका है और लोगो को रेलवे के अन्दर सफ़र करना पहले की तुलना में और भी अधिक आसान और बेहतरीन लगने लगा है और इस बात में किसी को कोई भी संशय नही है. अब रेलवे स्लीपर क्लास और जनरल कोच में सफ़र करने वालो को भी एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है जो अपने आप में काफी बड़ी बात होगी. जी हाँ, अब जनरल कोच और स्लीपर कोच में भी सब जगह पर एसी लगेंगे यानी एयर कंडीशनिंग होगी.अगर आपके पास में बजट कम है फिर भी आप रेलवे में सफ़र कर रहे है जनरल या स्लीपर कोच के डिब्बे में भी तो भी भविष्य में आपको वहाँ पर तपती गर्मी का सामना नही करना पड़ेगा क्योंकि अन्दर सब जगह पर एयर कंडीशनर लगे होंगे और ये अपने आप में आपको काफी अच्छी कूलिंग देंगे. इससे पहले भी ऐसी ट्रेन्स लाने की कोशिश हुई थी लेकिन ऐसा हो नही पाया लेकिन क्योंकि अभी सरकार और रेलवे बोर्ड सब अच्छे से काम कर रहे है और रेलवे को खूब तरजीह दी जा रही है तो जाहिर सी बात है कि ऐसा होते हुए भी आप जल्द ही देख पायेंगे.ये उन गरीब या फिर मिडल क्लास लोगो के लिए एक वरदान की तरह साबित हो सकता है जो अधिक पैसे खर्च न कर पाने के चलते एक अच्छे लेवल के सफ़र से महरूम रह जाते है लेकिन अब ऐसा नही होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें