*गंगेव बाजार में व्यापारी के यहा एक ट्रक उतारी गई यूरिया खाद, जिला प्रशासन को नही लगी भनक,*
🔥 *रीवा - गंगेव से बड़ी खबर हैं*
जिले मे एक तरफ जहा किसानो को सोसायटी मे खाद नही मिल रही, वही व्यापारियों द्वारा कालाबाजारी का खेल चरम पर हैं,
जी हाँ ताजा मामला जिले के गंगेव से हैं, जहा गंगेव बाजार मे यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, किसानों को समितियों व बाजार में खाद नहीं मिल रही है, वहीं खाद की कालाबाजारी का भी मामला सामने आया है,
इस समय फसल मे डालने के लिए किसानों को यूरिया खाद के लिए घंटों कतार में लगना पड़ रहा है, कई जिलों में तो किसान के साथ उनके परिजन भी लाइन में लगे, जहां किसानों को खाद नही मिल पा रही है, वहीं सरकार के तमाम दावों के बावजूद खाद की कालाबाजारी नहीं रुक रही है, गंगेव बाजार में शुक्रवार कि सुबह खाद से भरा एक ट्रक बिक्री के लिए उतारा गया है,
बताया जा रहा है की इस खाद को दलालों और फुटकर व्यापारियों के जरिये महंगे दामों में किसानों को बेचने के लिए मंगाया गया हैं, वही व्यापारी बेख़ौफ़ होकर किसानों को महंगे दामों में खाद विक्रय कर माल कमाने में लगा हुआ है,
*500 रुपए प्रति बोरी बिक रही बाजारों मे खाद..?*
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खाद प्रेम लाल गुप्ता के यहां एक ट्रक यूरिया खाद उतारा गया है, काला कारोबार करने वाले कारोबारी किसानों को ब्लैक में 500 रूपए बोरी खाद बेच रहे है, वही किसान मंहगे दामों में यूरिया खरीदने को बिवस है, व्यापारी के यहां बिक्री के लिए उतारी गई खाद कालाबाजारी के लिए चर्चा मे *
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें