*आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा*
कड़ाके की धूप में अपनें अधिकार के लिए खुले आसमान के नीचे पढ़े लिखे विकलांग युवा भूख हड़ताल कर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई नही आया है।
पोस्टर पर बड़े अक्षर पर लिखा है।
"भीख नही अपना अधिकार मागतें हैं"
इनकी कहना है कि प्रशासन ने रोजगार छीन लिया है। साथ ही इन्होंने मांग की है,विकलांग कोटे में खाली पड़े पदों पर विकलांगो की भर्ती की जाए।।
प्रति विकलांग को 35 किलो खाद्यान दिया जाए।।
कुल मिला कर देश मे राज्य में औऱ जिले में रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। लेक़िन इस पर बात नहीं हो रही है।
नोट'- कल पूरी खबर आस्था की शक्ति में विस्तार से..।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें