मनीष गौतम रीवा
*अतिक्रमण हटाने को लेकर, इलैयाराजा टी कलेक्टर रीवा को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन*
*क्या है मामला*
लालगांव, बांस= रीवा जिले अंतर्गत गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत बॉस में विद्यालय की जमीन को कुछ ग्रामीणों द्वारा अनधिकृत तरीके से अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे विद्यालय के बिल्डिंग विस्तार सहित बाउंड्री वॉल निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे छात्रों को आ सुविधाओं से ओतप्रोत होना पड़ता है। जिस
बात को लेकर विद्यालय के शिक्षक चिंतित रहते हैं।
*एक नजर विद्यालय के इतिहास पर*
आपको बता दें, की ग्राम पंचायत बांस में इस विद्यालय का स्थापना 1914 पर हुई थी। जबकि उस समय प्राथमिक विद्यालय प्रारंभ हुई थी, जब विद्यालय की स्थापना की गई थी। उस समय 25 से 30 किलोमीटर क्षेत्र में चुनिंदा विद्यालय ही थी। लेकिन 2003 में
विद्यालय का उन्नयन हुआ, और विद्यालय हाई स्कूल बांस के रूप में विद्यार्थियों के लिए सामने आई। लेकिन जब से लेकर आज तक ना विद्यालय उन्नयन हुआ, जबकि आसपास की विद्यालय जैसे हिनौती, गढ़, लालगांव, हायर सेकेंडरी बहुत पहले ही हो चुकी है। जबकि आजादी के पहले की बांस स्कूल *116 साल* बाद भी उन्नयन की राह देख रही है। लेकिन आज तक ना राजनैतिक कार्य में लगे विकास पुरुष ना ही
जिला का प्रशासनिक अमला इस ओर ध्यान नहीं दिया। 6 हजार की आबादी वाला ग्राम पंचायत बांस के बच्चे दूर-दूर के विद्यालयों में 11वीं 12वीं की पढ़ाई के लिए जाया करते हैं।।
*वहीं विद्यालय में बाउंड्री वाल का ना होने से विद्यालय के छात्रों को करना पड़ता है समस्याओं का सामना*
जबकि हाई स्कूल बांस के प्राचार्य द्वारा कई बार अपने वरिष्ठ अधिकारियों सहित मनगवां एसडीएम, थाना गढ़, कलेक्टर रीवा, को पत्र लिखकर विद्यालय की जमीन के अतिक्रमण को लेकर मांग की गई थी, लेकिन
आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई,
*शासन की जमीन की, शासन के ही नुमाइंदे ही, नहीं कर पा रहे हैं रखवाली*
आपको बता दें, हल्का पटवारी बांस द्वारा फरवरी 2020 में विद्यालय की जमीन में अतिक्रमण को लेकर नजरी नक्शा, स्थल पंचनामा सहित अतिक्रमणकारियों के नाम को भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित अवगत कराया था। लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया गया। *जबकि ग्राम पंचायत बांस सरपंच गीता पटेल द्वारा एसडीएम मनगवां को अनधिकृत तरीके से किए गए अवैध कब्जे को आवेदन देकर जल्द हटाने की मांग की है।* जिससे पंचायत एजेंसी द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा सके, और छात्रों को हो रही आ सुविधाओं से मुक्ति दिलाई जा सके।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी सहित देवेंद्र तिवारी, रविकांत अग्निहोत्री जी ने कलेक्टर रीवा को आवेदन देकर जल्द कार्यवाही की मांग की है।।।.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें