सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिना जांच के दिव्यांग का छीना रोजगार बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

*आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा* कड़ाके की धूप में अपनें अधिकार के लिए खुले आसमान के नीचे पढ़े लिखे विकलांग युवा भूख हड़ताल कर कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर  बैठे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई नही आया है। पोस्टर पर बड़े अक्षर पर लिखा है। "भीख नही अपना अधिकार मागतें हैं" इनकी कहना है कि  प्रशासन ने रोजगार छीन लिया है। साथ ही इन्होंने मांग की है,विकलांग कोटे में खाली पड़े पदों पर विकलांगो की भर्ती की जाए।। प्रति विकलांग को 35 किलो खाद्यान दिया जाए।। कुल मिला कर देश मे राज्य में औऱ जिले में रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। लेक़िन इस पर बात नहीं हो रही है। नोट'- कल पूरी खबर  आस्था की शक्ति में विस्तार से..।।

*NCB दीपिका, श्रद्धा और सारा के जवाबों से संतुष्ट नहीं, फोन किए जब्त*

मनीष गौतम  *NCB दीपिका, श्रद्धा और सारा के जवाबों से संतुष्ट नहीं, फोन किए जब्त* सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने कल बॉलीवुड की 3 अभिनेत्रियों से पूछताछ की. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की. जानकारी मिल रही है कि एनसीबी ने तीनों अभिनेत्रियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. एनसीबी इनके मोबाइलों से सबूत तलाशेगी और तीनों अभिनेत्रियों के मोबाइल की फोरेंसिंक जांच होगी. पता चला है कि इन तीनों अभिनेत्रियों के जवाब से संतुष्ट नहीं है और इन तीनों को फिलहाल क्लीनचिट नहीं दी गई है. बता दें दीपिका पादुकोण से करीब साढ़े 5 घंटे तक एनसीबी ने पूछताछ की है. ख़बर के मुताबिक इस दौरान दीपिका ने एनसीबी के सामने इस बात को तो कुबूल कर लिया कि उन्होंने ड्रग्स को लेकर चैट की थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया है कि वो खुद ड्रग्स लेती हैं. पहले तो दीपिका से अकेले ही सवालात किए गये, फिर बाद में उन्हें और करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल जवाब किए गए. पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया. हाला...

*भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन,,, पिछले 6 वर्षों से थे कोमा में 2014 में कराया गया था भर्ती,,,, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख*

मनीष गौतम रीवा  *भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन,,, पिछले 6 वर्षों से थे कोमा में 2014 में कराया गया था भर्ती,,,, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख*  सेना में मेजर रहे जसवंत सिंह ने बाद में राजनीति का दामन थाम लिया था। बीजेपी की स्‍थापना करने वाले नेताओं में शामिल जसवंत ने राज्‍यसभा और लोकसभा, दोनों सदनों में बीजेपी का प्रतिनिधित्‍व किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली सरकार में उन्‍होंने 1996 से 2004 के बीच रक्षा, विदेश और वित्‍त जैसे मंत्रालयों का जिम्‍मा संभाला। बतौर वित्‍त मंत्री जसवंत सिंह ने स्‍टेट वैल्‍यू ऐडेड टैक्‍स (VAT) की शुरुआत की जिससे राज्‍यों को ज्‍यादा राजस्‍व मिलना शुरू हुआ। उन्‍होंने कस्‍टम ड्यूटी भी घटा दी थी। 2014 में बीजेपी ने सिंह को बाड़मेर से लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया था। नाराज जसवंत ने पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा मगर हार गए थे। उसी साल उन्‍हें सिर में गंभीर चोटें आई, तब से वह कोमा में थे।*

*अधिक मास 16 अक्टूबर तक / पुरुषोत्तम मास में बन रहा है सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला 5 शुक्रवार का संयोग*  

मनीष गौतम रीवा  *अधिक मास 16 अक्टूबर तक / पुरुषोत्तम मास में बन रहा है सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला 5 शुक्रवार का संयोग*   *अधिक मास का पहला और आखिरी दिन भी शुक्रवार रहेगा, इस महीने बृहस्पति और शनि का अपनी ही राशि में होना शुभ* 18 सितंबर को शुरू हुआ अधिक मास 16 अक्टूबर तक चलेगा। शुक्रवार और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र एवं कर्मसिद्धि  योग के संयोग में शुरू होने वाला ये अधिक मास सुख और समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा, एवं कर्म और प्रयास को सफल करने वाला होगा।  इस महीने में 5 शुक्रवार का संयोग बन रहा है।    इस महीने में धर्म और ज्ञान का ग्रह बृहस्पति और इसके साथ शनि अपनी ही राशि में रहेगा। इस तरह अन्य ग्रहों की स्थिति भी अनुकूल होने से ये महीना कई लोगों के लिए शुभ रहेगा।  *अधिक मास में शुक्रवार का संयोग* अधिक मास का पहला और आखिरी दिन शुक्रवार रहेगा। वहीं इस महीने में 5 शुक्रवार का होना भी शुभ है।  जिस महीने में पांच शुक्रवार पड़ते हो वो महीना बहुत ही शुभ माना जाता है।   ज्योतिष संहिता ग्रन्थों में कहा गया है-  *यदि चन्द्रज्ञेज्यशुक्र वासरा: पञ्चपञ्च वै |* *य...

मध्यप्रदेश में कॉलेज क्लोज रहेंगे,रेडियो पर होगी पढ़ाई*

  मनीष गौतम की कलम से  मध्यप्रदेश में कॉलेज क्लोज रहेंगे,रेडियो पर होगी पढ़ाई*   कोरोनावायरस महामारी के तेजी से फैलने के कारण मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ मध्य प्रदेश में डिसीजन लिया है कि कॉलेजों की क्लास रेडियो पर चलाई जाएंगी। अगले 2 महीने के लिए रेडियो क्लासरूम का प्लान तैयार हो गया है। *सुविधा: कॉमन सिलेबस वाले डिग्री कोर्स के लिए कॉमन लेक्चर जारी किए जाएंगे* कोरोना संकट के चलते कॉलेजों में 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 माह ऑनलाइन पढ़ाई होगी। छात्रों को आकाशवाणी रेडियो चैनल के जरिये पढ़ाया जाएगा। प्रतिदिन तय समय पर तीन-तीन घंटे यूजी-पीजी कोर्स के लेक्चर होंगे प्रदेशभर के 517 सरकारी कॉलेजों में इसी तरह पढ़ाई होगी। चूंकि प्रदेशभर में बीकॉम,बीए और बीएससी तथा एमकॉम, एमए और एमएससी का एक ही सिलेबस है इसलिए कॉमन लेक्चर जारी किए जाएंगे। *फायदा: अलग-अलग यूनिवर्सिटी के स्पेशलिस्ट रेडियो क्लास रूम में आएंगे* अलग-अलग कोर्स की अलग-अलग क्लास के लेक्चर तैयार कराने का जिम्मा सभी स्टेट यूनिवर्सिटी को सौंपा है। देवी अहिल...

*9वीं से 12वीं तक की स्कूल 21 सिंतबर से खुलेंगी, लेकिन रोज नहीं लगेंगी क्लासेस*

मनीष गौतम रीवा  *9वीं से 12वीं तक की स्कूल 21 सिंतबर से खुलेंगी, लेकिन रोज नहीं लगेंगी क्लासेस*  _• कोविड संक्रमण से बचाव के लिये स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का सख्ती से पालन करना होगा।_    *_ब्रेकिंग न्यूज मध्यप्रदेश_*♦️:- भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कक्षा-9वीं से 12वीं तक के शासकीय एवं निजी स्कूल 21 सितम्बर से आंशिक रूप से खुलेंगे। नियमित रूप से क्लासेस नहीं लगेंगी। परंतु शिक्षक नियमित रूप से स्कूलों में उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी किसी विषय पर शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिये अपने अभिभावकों की अनुमति से पूर्ण रूप से ऐहतियात बरतते हुए स्कूल में आ सकते हैं। विद्यार्थी और शिक्षक के बीच परस्पर संवाद छोटे-छोटे समूह में पर्याप्त समय के अंतराल से करना होगा। कोविड संक्रमण से बचाव के लिये स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का सख्ती से पालन करना होगा। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया गया ...

क्या है अधिकमास, कब आता है, जानिए इसका पौराणिक आधार

मनीष गौतम रीवा  क्या है अधिकमास, कब आता है, जानिए इसका पौराणिक आधार   हिंदू कैलेंडर में हर तीन साल में एक बार एक अतिरिक्त माह का प्राकट्य होता है, जिसे अधिकमास, मल मास या पुरुषोत्तम मास के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में इस माह का विशेष महत्व है। संपूर्ण भारत की हिंदू धर्मपरायण जनता इस पूरे मास में पूजा-पाठ, भगवतभक्ति, व्रत-उपवास, जप और योग आदि धार्मिक कार्यों में संलग्न रहती है।       ऐसा माना जाता है कि अधिकमास में किए गए धार्मिक कार्यों का किसी भी अन्य माह में किए गए पूजा-पाठ से 10 गुना अधिक फल मिलता है। यही वजह है कि श्रद्धालु जन अपनी पूरी श्रद्धा और शक्ति के साथ इस मास में भगवान को प्रसन्न कर अपना इहलोक तथा परलोक सुधारने में जुट जाते हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि यदि यह माह इतना ही प्रभावशाली और पवित्र है, तो यह हर तीन साल में क्यों आता है? आखिर क्यों और किस कारण से इसे इतना पवित्र माना जाता है? इस एक माह को तीन विशिष्ट नामों से क्यों पुकारा जाता है? इसी तरह के तमाम प्रश्न स्वाभाविक रूप से हर जिज्ञासु के मन में आते हैं। तो आज ऐसे ही कई प्रश्नों के उत्...

अधिकमास में जरूरत की चीजें खरीदने की मनाही नहीं है, इस माह विवाह की तारीख भी तय की जा सकती है

मनीष गौतम रीवा  अधिकमास में जरूरत की चीजें खरीदने की मनाही नहीं है, इस माह विवाह की तारीख भी तय की जा सकती है 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अधिकमास:पुरुषोत्तम मास में नहीं आती है संक्रांति, इसलिए इसे कहते हैं मलमास, नहीं किए जाते हैं विवाह, मुंडन जैसे मांगलिक कर्म   अधिकमास में जरूरत की चीजें खरीदने की मनाही नहीं है, इस माह विवाह की तारीख भी तय की जा सकती है अभी हिन्दी पंचांग का संवत् 2077 चल रहा है। इस संवत् में 12 नहीं 13 माह हैं। एक अधिकमास है, जो कि 18 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक रहेगा। अधिकमास यानी अधिमास को मलमास और पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। इन नामों के संबंध में कई मान्यताएं प्रचलित हैं।  ज्योतिषाचार्य पं. मनीष गौतम  से जानें अधिकमास से जुड़ी खास बातें... क्यों कहते हैं मलमास? अधिकमास में विवाह, मुंडन, नामकरण, जनेऊ संस्कार जैसे मांगलिक कर्म नहीं किए जाते हैं। इस माह में विवाह की तारीख तय की जा सकती है। नए घर की बुकिंग की जा सकती है। जरूरत के सामान जैसे वस्त्र, खाने-पीने की चीजें आदि खरीदने की मनाही नहीं है। इस माह में सूर्य संक्रांति नहीं होती है यानी पूर...

स्मृति शेष 'दादा न होय दऊ आय' जनता याद करती है व्हाईट टाइगर को विंध्य प्रदेश की सियासत में छोड़ी अमिट छाप, नकल करने तक सिमटे आधुनिक जमाने के नेता

मनीष गौतम रीवा    स्मृति शेष 'दादा न होय दऊ आय' जनता याद करती है व्हाईट टाइगर को   विंध्य प्रदेश की सियासत में छोड़ी अमिट छाप, नकल करने तक सिमटे आधुनिक जमाने के नेता          मध्य प्रदेश के सत्ता के सिंहासन पर बैठने वाले राजनैतिक दलों का भविष्य तय करने का काम हम सबका अपना विंध्य प्रदेश करता है। विंध्य प्रदेश की सियासत ने कई दौर के छोटे और बड़े सभी नेताओं का जमाना बखूबी देखा है। हमारे विंध्य प्रदेश को सुनियोजित साजिश के तहत समाप्त करते हुए एक नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश में समाहित कर दिया। इसके बाद से मध्य प्रदेश के सत्ता के सिंहासन पर चाहे कोई भी राजनैतिक दल काबिज हो पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी वाले विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को सांतवे आसमान तक पहुंचाने का काम जो विंध्य प्रदेश में व्हाईट टाइगर उपाधि से सम्मानित हम सबके चहेते दादा स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी ने किया, वह काम शायद ही कोई दूसरा विधानसभा अध्यक्ष कर पाएगा। मजबूत जनाधार वाले व्हाईट टाइगर को मुंहजबानी तमाम नियम कायदों की एक पारखी की तरह समझ रही, उनकी हाजिर जवाबी का कायल हर राजनैतिक दलों का...

*काले धन के कुबेरः करोड़ों का मालिक निकला बड़नगर सीएमओ*  _•

मनीष गौतम रीवा  *काले धन के कुबेरः करोड़ों का मालिक निकला बड़नगर सीएमओ*  _•   लोकायुक्त की तीन टीमों ने मारे छापे, दो बंगले, लग्जरी कार, सोने के गहने और लाखों रुपए कैश बरामद कार्रवाई जारी_  ♦️:- उज्जैन. मंगलवार की सुबह लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करके हुए काले धन के करोड़पति अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उज्जैन सहित तीन जगहों पर चल रही कार्रवाई में बड़नगर नगरपालिका के सीएमओ के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त टीम की कार्रवाई उज्जैन, बड़नगर और माकड़ौन में जारी है। शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि सीएमओ के ठिकानों से अभीतक करीब तीन करोड़ की संपत्ति मिल चुकी है। नगदी और जेवरात मिले लोकायुक्त के अनुसार सीएमओ को नौकरी करते हुए 16 साल हुए हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार नौकरी में इन्हें करीब 30 लाख रुपए सैलरी मिली है। लोकायुक्त की टीम को सीएमओ कुलदीप किंशुक के घर से करीब 4 लाख नकदी के साथ लाखों के सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं। साथ ही घर की अलमारी से दो बंगले, कृषि भूमि, एक होटल की भी जानकारी मिली है यह होटल अभी बन रही है। सीएमओ उज्जैन रेलवे स्टेशन के सामने ...

बार-बार थाना प्रभारियों के तबादले होना बना चर्चा का विषय...

मनीष गौतम रीवा    बार-बार थाना प्रभारियों के तबादले होना बना चर्चा का विषय...   रीवा* पिछले एक माह में जिला पुलिस अधीछक ने आधा दर्जन से ज्यादा तबादला आदेश जारी करके जिले के अधिकांश थानों के टीआइ और प्रभारी बदल दिए, एसआइ से लेकर एएसआइ, हेडकांस्टेबल तक के तबादले कर दिए। लेकिन अब बदले हुए टीआइ और थानों के प्रभारी वे एसआइ को उनके भेजे गए स्थान से बार-बार यहां से वहां किया जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एसपी को एक दो माह  के अंदर अपने ही आदेश के विरुद्ध  आदेश जारी करके संसोधित तबादला लिस्ट निकालनी पड़ रही है। हर बार के आदेश में वे लिखते हैं कि रिक्त स्थानों की पूुर्ति के लिए अस्थाई रूप से अग्रिम आदेश तक के लिए संबंधितों को कार्य में लगाया जा रहा है। बुधवार को एसपी राकेश सिहं ने  एक बार फिर नई तबादला सूची जारी की है। अनुशासन को लेकर पहचाने जाने वाले पुलिस विभाग में तबादला आदेशों के बार-बार बदले जाने से एक ओर जहां कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं, वहीं पुलिस विभाग की भी किरकिरी हो रही है। दूसरी तरह तबादलों से प्रभावित हो रहे फिल्ड मे काम करे अमले का मनोबल ...

पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन इस विधि से अपने पितरों को करें विदा

मनीष गौतम रीवा  पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन इस विधि से अपने पितरों को करें विदा सर्व पितृ अमावस्या श्राद्ध पक्ष का अंतिम दिन होता है। यह पितरों की विदाई का दिन होता है। इसे पितृ विसर्जन अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। 17 सितंबर गुरुवार के दिन सर्व पितृ अमावस्या है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास की अमावस्या पितृ अमावस्या कहलाती है।  इस दिन श्राद्ध पक्ष का समापन होता है और पितृ लोक से आए हुए पितृजन अपने लोक लौट जाते हैं। पितृ विसर्जन अमावस्या के दिन ब्राह्मण भोजन तथा दान आदि से पितृजन तृप्त होते हैं और जाते समय अपने पुत्र, पौत्रों और परिवार को आशीर्वाद देकर जाते हैं। अश्विन अमावस्या मुहूर्त अमावस्या तिथि शुरू: 19:58:17 बजे से (सितंबर 16, 2020)  अमावस्या तिथि समाप्त: 16:31:32 बजे (सितंबर 17, 2020) मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि गुरुवार का दिन पितरों के विसर्जन के लिए उत्तम माना जाता है। इस दिन पितरों को विदा करने से पितृ देव बहुत प्रसन्न होते हैं। क्योंकि यह मोक्ष देने वाले भगवान विष्णु की पूजा का दिन माना जाता है। इस कारण सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों का...

गंगेव बाजार में शुक्रवार कि सुबह खाद से भरा एक ट्रक बिक्री के लिए उतारा गया है,

*गंगेव बाजार में व्यापारी के यहा एक ट्रक उतारी गई यूरिया खाद, जिला प्रशासन को  नही लगी भनक,*   🔥 *रीवा - गंगेव से बड़ी खबर हैं*    जिले मे एक तरफ जहा किसानो को सोसायटी मे खाद नही मिल रही, वही व्यापारियों द्वारा कालाबाजारी का खेल चरम पर हैं, जी हाँ ताजा मामला जिले के गंगेव से हैं, जहा गंगेव बाजार मे यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, किसानों को समितियों व बाजार में खाद नहीं मिल रही है, वहीं खाद की कालाबाजारी का भी मामला सामने आया है,  इस समय फसल मे डालने के लिए किसानों को यूरिया खाद के लिए घंटों कतार में लगना पड़ रहा है, कई जिलों में तो किसान के साथ उनके परिजन भी लाइन में लगे, जहां किसानों को खाद नही मिल पा रही है, वहीं सरकार के तमाम दावों के बावजूद खाद की कालाबाजारी नहीं रुक रही है, गंगेव बाजार में शुक्रवार कि सुबह खाद से भरा एक ट्रक बिक्री के लिए उतारा गया है, बताया जा रहा है की इस खाद को दलालों और फुटकर व्यापारियों के जरिये महंगे दामों में किसानों को बेचने के लिए मंगाया गया हैं, वही व्यापारी बेख़ौफ़ होकर किसानों को महंगे दामों ...

*मनगवां, रायपुर एसडीएम एके सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई*

अतीत गौतम मनगवां  *मनगवां, रायपुर एसडीएम एके सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई* ____________ *रायपुर एवं मनगवां तहसील कार्यालय में मचा हड़कंप* ________________ रीवा ब्रेकिंग  मनगवां एसडीएम एके सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए इनके भाई की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है घर के अन्य मेंबर भी कोरोना इस घटना के बाद मनगवां एवं रायपुर तहसील कार्यालय में हड़कंप मचा मनगवां तहसील के तहसीलदार दीपिका पाव सहित अन्य तहसील के कर्मचारियों को भी हो सकता है कोरोना पूरे तहसील में अफरा तफरी का माहौल वहीं एसडीएम के कांटेक्ट में आए अन्य लोग भी कोरोना के चपेट में आ सकते हैं एसडीएम एके सिंह ने सभी से कहा है कि जो लोग हमारे संपर्क में थे वह लोग भी कोरोना की जांच करवा लें एवं होम कोरेंटिन हो जाए

पितृपक्ष और भ्रांतियां वेदाचार्य प्रेम नारायण त्रिपाठी

मनीष गौतम रीवा    पितृपक्ष और भ्रांतियां वेदाचार्य प्रेम नारायण त्रिपाठी   पितृपक्ष शुरू होते ही लोगों के मन में पूजा पाठ एवं कार्य पद्धति को लेकर लोगों के अनेक शंकाएं मन में उत्पन्न होती है जिसका समाधान आज हम बताने की कोशिश करेंगे काशी में वेद विद्यालय में अध्यापक वेदाचार्य प्रेम नारायण त्रिपाठी जी ने बताया कि 1 भ्रांति -पितृपक्ष में कोई कार्य नहीं करना चाहिए।    तथ्य- यह एक विशिष्ट अवसर है, जिसमें हमें अपने पितरों व बुजुर्गों का आदर एवम हिन्दु धर्म में वर्णित तर्पण एवम श्राद्ध आदि करना चाहिए। इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि अन्य दैनिक कार्य भी न करें। जिस कार्य का जो शास्त्र अनुसार काल या मुहूर्त बताया गया हो, वो जरूर करें।   2 भ्रांति - पितृपक्ष उसके लिए है    जिसके पिता व माता नहीं हैं।   तथ्य- यह नित्य कर्म के अंतर्गत समाहित किया गया है। जिसके संकल्प में श्रुति स्मृति पुराणोक्त फल प्राप्तये इसकी कामना है। सभी को इस काल खण्ड में अपने पूर्वजों को स्मरण एवम उनके मृत तिथि को दानादि एवम तर्पण आदि अवश्य करनी चाहिए।    3 भ्रांति - गया श...

जनरल और स्लीपर क्लास कोच में सफ़र करने वालो के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा

मनीष गौतम रीवा  जनरल और स्लीपर क्लास कोच में सफ़र करने वालो के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा दुनिया मॉडर्न हो रही है, आधुनिक हो रही है और इसी के साथ में इज ऑफ लिविंग भी काफी तेजी के साथ में बढ़ रही है जो कि आपने भी बहुत ही अच्छे स्तर पर महसूस किया होगा. जिस तरह से चीजे  बदली है वो कही न कही सब लोगो को प्रसन्न कर रहा है और भारतीय रेलवे भी इसमें कदम से कदम मिलाकर के चल रहा है. अगर आपने बीते वक्त में देखा होगा तो रेलवे काफी ज्यादा ट्रांसफॉर्म हो चुका है और लोगो को रेलवे के अन्दर सफ़र करना पहले की तुलना में और भी अधिक आसान और बेहतरीन लगने लगा है और इस बात में किसी को कोई भी संशय नही है. अब रेलवे स्लीपर क्लास और जनरल कोच में सफ़र करने वालो को भी एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है जो अपने आप में काफी बड़ी बात होगी. जी हाँ, अब जनरल कोच और स्लीपर कोच में भी सब जगह पर एसी लगेंगे यानी एयर कंडीशनिंग होगी.अगर आपके पास में बजट कम है फिर भी आप रेलवे में सफ़र कर रहे है जनरल या स्लीपर कोच के डिब्बे में भी तो भी भविष्य में आपको वहाँ पर तपती गर्मी का सामना नही करना पड़ेगा क्योंकि अन्दर सब जगह पर एयर कंडीशनर लगे हों...

बच्चों का नया मामा सोनू सूद, रीवा के बच्चों ने सड़क की समस्या बताई तो मदद को हो गए तैयार* *👁️‍🗨️अभिनेता सोनू सूद ने कहा, सरकार सड़क बनवाती है तो ठीक वरना वह सहायता के लिए हैं तैयार

मनीष गौतम रीवा  *👁️‍🗨️बच्चों का नया मामा सोनू सूद, रीवा के बच्चों ने सड़क की समस्या बताई तो मदद को हो गए तैयार* *👁️‍🗨️अभिनेता सोनू सूद ने कहा, सरकार सड़क बनवाती है तो ठीक वरना वह सहायता के लिए हैं तैयार* ♦️:- रीवा। लॉकडाउन के बाद से उम्मीदों का नया चेहरा बनकर उभरे फिल्म अभिनेता सोनू सूद से अब हर इच्छा पूरी होने की लोगों ने उम्मीद लगा रखी है। शहर से लगे बेलहा-खैरा गांव में सड़क की समस्या के लिए ग्रामीण जब गुहार लगाते-लगाते थक गए तो बच्चों का एक वीडियो वायरल किया। जिसमें कीचडय़ुक्त सड़क पर खड़े होकर बच्चे अपने गांव की व्यथा एक चिट़ठी के माध्यम से सुना रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बच्चों ने मामा कहकर संबोधित करते हुए कहा कि आप सड़क नहीं बनवा सकते तो सोनू सूद मामा से कहकर ही बनवा दीजिए। बच्चों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ ही अभिनेता सोनू सूद से सहायता की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो सोनू सूद की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई। उनके मैनेजर ने संभागायुक्त से फोन पर बात की और सड़क की समस्या को लेकर सत्यता जानी। बताया गया है कि शहर के निपनि...

*अतिक्रमण हटाने को लेकर, इलैयाराजा टी कलेक्टर रीवा को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन* 

मनीष गौतम रीवा  *अतिक्रमण हटाने को लेकर, इलैयाराजा टी कलेक्टर रीवा को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन*  *क्या है मामला*  लालगांव, बांस= रीवा जिले अंतर्गत गंगेव जनपद के ग्राम पंचायत बॉस में विद्यालय की जमीन को कुछ ग्रामीणों द्वारा अनधिकृत तरीके से अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे विद्यालय के बिल्डिंग विस्तार सहित बाउंड्री वॉल निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे छात्रों को आ सुविधाओं से ओतप्रोत होना पड़ता है। जिस  बात को लेकर विद्यालय के शिक्षक चिंतित रहते हैं।   *एक नजर विद्यालय के इतिहास पर* आपको बता दें, की ग्राम पंचायत बांस में इस विद्यालय का स्थापना 1914 पर हुई थी। जबकि उस समय प्राथमिक विद्यालय प्रारंभ हुई थी, जब विद्यालय की स्थापना की गई थी। उस समय 25 से 30 किलोमीटर क्षेत्र में चुनिंदा विद्यालय ही थी। लेकिन 2003 में  विद्यालय का उन्नयन हुआ, और विद्यालय हाई स्कूल बांस के रूप में विद्यार्थियों के लिए सामने आई। लेकिन जब से लेकर आज तक ना विद्यालय उन्नयन  हुआ, जबकि आसपास की विद्यालय जैसे हिनौती, गढ़, लालगांव, हायर सेकेंडरी बहुत पहले ही हो चुकी है। जबकि आज...

जिले के जनपद पंचायत हनुमना के ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह का घोटाला इतना बढ़ा की 98पंचायत पीछे हुई

आस्था की शक्ति न्यूज़ मध्यप्रदेश युबा पत्रकार महेंद्र तिवारी की कलम से ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह जनपद पंचायत हनुमना का घोटाला आया सामने विगत पांच बर्ष के अंदर सचिव अरबिंद कुमार मिश्रा कर दिये अपनी चरण सीमा पार किये लाखो का घोटाला ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह का घोटाला तो खूब फल फूल रहा है विगत पांच बर्ष के अंदर सचिव की जगह पाकर रोजगार सहायक अरविन्द मिश्रा ने लगा डाला पंचायत मे चुना वही देखा जाय की चाहे बो पुलिया निर्माण हो या चबूतरा निर्माण हो निर्माण कार्य दिख नहीं रहा है और शासन का खजाना खाली कुछ इस तरह मामला भी आगे उभर कर आया की आवास और शौचालय मे रोजगार सहायक ने कोई कसर नहीं छोडी जमकर हितग्राही को लगाया चुना शासन के खजाने को खाली के साथ साथ ग्रामीण को भी लगाया खूब चुना पी सी सी निर्माण प्रजापति बस्ती का पैसा निकल गया लेकिन आजतक पी सी सी सड़क का कही भी नाम निसान नहीं दिख रहा है वही साहू के घर तरफ की सड़क हो या पुलिया निर्माण सब कागज के पन्नों तक सिमित है सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से हुआ लाखो का बड़ा घोटाला आस्था की शक्ति के रिपोर्टर के पहुंचने पर नहीं दिखा कही कोई कार्य अब देखना यह...

मुंबई का अंगना शिवसेना वर्सेस कंगना बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की टीम ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस और घर के एक हिस्से को ढहा दिया है।

मनीष गौतम  मुंबई का अंगना शिवसेना वर्सेस कंगना बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की टीम ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस और घर के एक हिस्से को ढहा दिया है। BMC अधिकारियों का कहना है कि इसका निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। इसके बाद हिमाचल प्रदेश से मुंबई आ रही कंगना ने ट्विटर पर इसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैं कभी गलत नहीं थी और मेरे दुश्मनों ने इसे साबित कर दिया है। इसीलिए मेरी मुंबई अब PoK बन गई है।" कंगना बोली- घर में कोई अवैध निर्माण नहीं कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे घर में कोई भी अवैध निर्माण नहीं हैं। साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस के कारण 30 सितंबर तक निर्माण कार्यों को ढ़हाने पर रोक लगाई हुई है। 'बुल्लीवुड' अब देखो, फासीवाद ऐसा दिखता है।'' वहीं मीडिया में खबर आ रही है कि कंगना के वकील ने हाई कोर्ट में BMC की कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है। मामला तीन दिन से लगातार दौरा कर रही है BMC की टीम इससे पहले BMC की टीम ने मंगलवार को कंगना के ऑफिस का दौरा किया था। तब वहां मौजूद उनके स्टाफ को अवैध निर्माण को लेकर ...

मनीष गौतम  उसने मेरी चुहिया को मार डाला, गेम में भी हरा देती थी, आज बदला ले लिया •इंदौर के लसूडिय़ा में दिल दहलाने वाली वारदात_ 

मनीष गौतम  उसने मेरी चुहिया को मार डाला, गेम में भी हरा देती थी, आज बदला ले लिया   •इंदौर के लसूडिय़ा में दिल दहलाने वाली वारदात_     मनोवैज्ञानिक पूछताछ में बोला - चूहे की मौत का ले लिया बदला    •घर जाकर कपड़े धोए और आराम से बैठ गया_     इंदौर. लसूडिय़ा क्षेत्र में दिल दहलाने वाली वारदात हुई। 9 वर्षीय मासूम की 12 साल के किशोर ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस की मनोवैज्ञानिक पूछताछ में वह बोला, पालतू चूहिया की मौत का बदला ले लिया। स्कीम 136 में आइडीए बिल्ंिडग के पास वैदिका (9) पिता निर्मल लोहवंशी की पत्थर से सिर पर वार कर हत्या की गई। चेहरे पर बड़े पत्थर रखकर छिपा दिया। पिता निर्मल बोले, वैदिका 12 बजे घर के पास खाली प्लॉट पर फूल तोडऩे गई थी। 12.30 बजे तक नहीं आई तो घरवालों ने मुझे फोन किया। घर पहुंचा व परिवार और मोहल्ले के ५० लोग तलाश में जुटे। घर से 100 मीटर दूर गड्ढेेनुमा खाली प्लाट पर वैदिका का शव मिला। डॉयल 100 पर जानकारी दी। वैदिका चौथी कक्षा में पढ़ती थी। उसका एक बड़ा भाई वेदांत है। लॉकडाउन के चलते वह घर से कम ही निकलती थी। परिव...

खबर का हुआ असर रीवा में अधिकारियों की लापरवाही की  शुरू हुई जांच* *प्रभावशाली मिलरो और अधिकारियों की सांठगांठ ने दिया खेल को अंजाम, जांच जारी*

मनीष गौतम रीवा  *खबर का हुआ असर रीवा में अधिकारियों की लापरवाही की  शुरू हुई जांच* *प्रभावशाली मिलरो और अधिकारियों की सांठगांठ ने दिया खेल को अंजाम, जांच जारी* , रीवा। इस मामले को सबसे पहले आस्था के शक्ति के संवाददाता मनीष गौतम ने उठाया था जिस पर आप कार्यवाही हो रही है कोरोना महामारी के बीच सरकारी मदद के नाम पर राशन दुकानों में घटिया चावल पहुंचाया गया है। मध्य प्रदेश के केवल मंडला और बालाघाट तक नहीं बल्कि विंध्य प्रदेश में भी घटिया चावल तकरीबन पचास हजार किवंटल चावल घटिया पाया गया है। शासन स्तर पर घटिया चावल को लेकर छापामार कार्रवाई का अभियान जारी है। ऊपर कार्रवाई का आगाज शुरू होते ही रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी ने तत्काल संज्ञान लिया है। प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाता है जिससे आवश्यक कार्रवाई करने में किसी तरह की दिक्कत न हो सके। राइस मिल और गोदामों में दबिश देते हुए आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश में घटिया चावल गोदामों में जमा करने और पीडीएस हितग्राहियों को वितरण किए जाने का मामला सामने आने के बाद विंध्य प्रदेश के रीवा और ...

कमलनाथ जी के पास जब भी कोई विकास के कामों को लेकर जाता था, तो पैसे के अभाव का रोना रोने लगते थे। मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं, जो पैसों का रोना रोये। विकास के कार्य और जनता के कल्याण के काम को रुकने नहीं दूंगा। 

*आस्था की शक्ति*  *मनीष गौतम* *मुख्यमंत्री_श्री_Shivraj_Singh_Chouhan अनूपपुर पहुंचे*। उन्होंंने हेलीपैड पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई व अन्य लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया। सीएम श्री चौहान यहां 302 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। #अनूपपुर में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित भाई-बहनों के साथ विचार साझा किया। कमलनाथ जी के पास जब भी कोई विकास के कामों को लेकर जाता था, तो पैसे के अभाव का रोना रोने लगते थे। मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं, जो पैसों का रोना रोये। विकास के कार्य और जनता के कल्याण के काम को रुकने नहीं दूंगा।  कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जनकल्याण #संबल जैसी योजना को बंद करने का पाप किया है। इस योजना में हम आकस्मिक मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख तथा अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपया देते थे। कमलनाथ सरकार तो गरीबों के कफन तक का पैसा खा गई।  मैं मुख्यमंत्री बना और #COVID19 को लेकर बैठक करने पहुँचा तो पता चला कि कमलनाथ जी ने तो कोई तैयारी ही नहीं की थी। वो तो सिर्फ आइफा अ...

कंगना की अब ऐसी होगी सुरक्षा, Y श्रेणी में 2 कमांडो-9 जवान होंगे तैनात* सुशांत सिंह राजपूत केस में मुखर अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच जुबानी जंग खत्म नहीं हो

मनीष गौतम  कंगना की अब ऐसी होगी सुरक्षा, Y श्रेणी में 2 कमांडो-9 जवान होंगे तैनात* सुशांत सिंह राजपूत केस में मुखर अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेताओं के बीच जुबानी जंग खत्म नहीं हो रही है. संजय राउत और कंगना में आरपार के बीच अभिनेत्री नौ सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा हुए कुछ प्रदर्शनों के बीच अब कंगना को केंद्र सरकार की ओर से Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. यानी अब कंगना जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेंगी तो उनके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद होंगे.  *कंगना रनौत को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली है, जानें इसके तहत क्या होता है?* गृह मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली वाई स्तरीय सुरक्षा में वो वीआईपी आते हैं जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं. इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं. बीते साल ही केंद्र सरकार ने करीब 11 से अधिक लोगों को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी थी, जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शामिल थे. यानी अब कंगना के साथ 1 या 2 कमांडो, 2 PSO और अन्य पुलिसकर्मी होंगे. कुल जवानों की संख्या 11 होगी.  *कौन-कौन सी सुरक्षाएं दी जाती...

•ब्राजील को पछाड़ कोरोना केस के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, संक्रमितों की संख्या 41 लाख के

मनीष गौतम  *•ब्राजील को पछाड़ कोरोना केस के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, संक्रमितों की संख्या 41 लाख के करीब* *🔺:-नई दिल्ली* भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस मरीजों की संख्या अब दुनिया के दूसरे सबसे बड़े COVID-19 प्रभावित देश ब्राजील से भी आगे निकल गई है। यानी कि कोरोना केस के मामलों में अमेरिका के बाद अब भारत विश्व का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। बता दें कि भारत में रोजना 80 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं, जबकि हर रोज हजार से अधिक मरीजों की मौत हो रही है। देश में अब कुल कोरोना मालमों की संख्या 40,96,690 से अधिक हो गई है वहीं, ब्राजील में अब तक 40,91,801 मामलों की पुष्टि हुई है। अमेरिका में सबसे अधिक 62 लाख से ज्यादा केस हैं 86,432 नए मामलों के साथ 40 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा गौरतलब है कि भारत ने दैनिक मामलों की संख्या में भी रिकॉर्ड कायम किया है। बीते शुक्रवार 83000 और शनिवार को देशभर से कुल 86,432 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1,089 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख से अधिक हो गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का...

*•मोहनिया पहाड मे बन रही ऐतिहासिक सुरंग लोगों के लिए कौतूहल बनी।*

मनीष गौतम रीवा   *•बदवार पहाड़ पर सड़क मार्ग के लिए जिले की पहली सुरंग बनकर हो रही है तैयार*   *•मोहनिया पहाड मे बन रही ऐतिहासिक सुरंग लोगों के लिए कौतूहल बनी।* *🔺:- रीवा* गुढ़ स्थिति ने० हा० 39 मोहनिया पहाड बदवार गांव वीरों की धरती कहलाती है। अंग्रेजों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर करने वाले त्रिभुवन नाथ तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कि गांव से गुजर रही है ऐतिहासिक सुरंग जो बदवार, मोहनिया पहाड़ के बीचो बीच बनकर तैयार हो रही है मोहनिया के तरफ से आ रही सुरंग को जोड़ेगी दिलीप बिल्डकॉन के कोऑर्डिनेटर सामन्यक धर्मेंद्र त्रिपाठी के बताए अनुसार सुरंग की लंबाई 5 किलोमीटर के लगभग यह 100 वर्ष के लिए बनाई गई है लेकिन हजारों वर्ष पुल और सुरंग चलती रहती इसमें जो दीवाल पर ब्रांडिंग की गई है वह 4 या 6 इंची कंक्रीट लेयर पर हो रही यह अंडे के आकार के समान बनकर तैयार होगी जनता के सेफ्टी के लिए दो सुरंग बनकर तैयार हो रही हैं  अंदर अगर किसी प्रकार का जाम लगता है तो दूसरी वाली सुरंग से वाहन को बाहर निकाल दिया जाएगा कोऑर्डिनेटर त्रिपाठी जी का कहना है कि सुरंग में पारंगत और अनुभवी ...

*क्राइम* *एक पति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर कुलदेवता को चढ़ा दिया*

मनीष गौतम  *क्राइम* *एक पति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर कुलदेवता को चढ़ा दिया* मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की घटना है जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया और कुलदेवता को प्रसन्न करने के लिए कटे हुए सिर को समर्पित कर दिया। *अब आरोपी फरार है*  पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। *कौन हैं ये लोग कहाँ से आते हैं* हम लोग इक्कीसवीं सदी में जी रहे हैं। यहां इंसान कमाल किए जा रहा है, इधर ऐसे अंधविश्वास में डूबे लोग बवाल किए जा रहे हैं। कौन सा कुलदेवता है भाई जो नरबलि मांगता है । *खुद आकर कुलदेवता बोले क्या हमको बलि चाहिए*  *अंधविश्वास के नाम पर कुछ भी करते हैं लोग।*  अपनी पत्नी को मार डाला ऊपर से उसका सिर काट दिया और पूजा पाठ की सामग्री लेकर बाकायदा कुलदेवता को चढ़ा दिया। लेकिन कुलदेवता प्रसन्न तो नहीं हुए, इसीलिए तो अपराधी को भागना पड़ा।   ये है पूरा मामला* सिंगरौली के बैढ़न थाना छेत्र के अंतर्गत आने वाले बसौड़ा गाँव के बृजेश केवट नामक सनकी आदमी ने अपनी पत्नी बिट्टी केवट को मौत के घाट उतार दिया। उसका गला काट कर कुलदेवता को चढ़ा दिया और भ...

पितृ पक्ष में कौवों को भोजन कराने का महत्व

मनीष गौतम रीवा  पितृ पक्ष में कौवों को भोजन कराने का महत्व 〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️ हिंदू धर्म में पितृपक्ष का काफी महत्व होता है, इस साल पितृपक्ष 1 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा, पितृ पक्ष में पित्तरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है, इसके साथ ही इस दिन कौवों को भी भोजन कराया जाता है, इस दिन कौवों को भोजन कराना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है ज्योतिषाचार्य  ने बताया कि पितृपक्ष में पित्तरों का श्राद्ध और तर्पण करना जरूरी माना जाता है, यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो उसे पित्तरों का श्राप लगता है, लेकिन शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध करने के बाद जितना जरूरी भांजे और ब्राह्मण को भोजन कराना होता है, उतना ही जरूरी कौवों को भोजन कराना होता है, माना जाता है कि कौवे इस समय में हमारे पित्तरों का रूप धारण करके पृथ्वीं पर उपस्थित रहते हैं,  इसके पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी है जो कि इस प्रकार है:- इन्द्र के पुत्र जयन्त ने ही सबसे पहले कौवे का रूप धारण किया था, यह कथा त्रेतायुग की है, जब भगवान श्रीराम ने अवतार लिया और जयंत ने कौए का रूप धारण कर माता सीता के पैर में चोंच मारा था, तब भगव...

भ्रष्टाचार की थकी-हारी लड़ाई* *•घूस लेते पकड़े जाओ, रिश्वत देकर

मनीष गौतम रीवा  *•भ्रष्टाचार की थकी-हारी लड़ाई* *•घूस लेते पकड़े जाओ, रिश्वत देकर बच जाओ।*  *🔺:-रीवा* घपले-घोटाले अब लोगों को चौंकाते नहीं हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ चाहे जितना भी हो-हंगामा हो, नए-नए कानून बना दिए जाएं, किंतु धरातल पर उसका कोई ठोस परिणाम दिखाई नहीं पड़ता। उम्मीद भले ही कभी-कभी जाग जाए, लेकिन आमतौर पर लोग भी अब मानकर चलते हैं कि कुछ होने वाला नहीं है। यह उनकी निराशा भर नहीं है, बल्कि यह उनका अब तक का अनुभव है। भ्रष्टाचार हटाने के नाम पर सत्ता में पहुंचने वाले अंत में भ्रष्ट व्यवस्था का हिस्सा बन जाते हैं। लोकपाल की पिछली लड़ाई का नतीजा हमारे समाने है। लोकपाल कानून भी बन चुका है, हालांकि लोकपाल की नियुक्ति अभी होनी है। यह कानून लागू हो, इसके पहले ही उसकी खामियों की चर्चा शुरू हो चुकी है। इससे संदेह तो पैदा हो ही गया है कि भ्रष्टाचार को हटाने का नुस्खा कारगर होगा भी या नहीं? लेकिन लोकपाल भ्रष्टाचार को रोकने का अकेला कानून नहीं है। हमारे पास ऐसे बहुत सारे कानून हैं, फिर भी घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये कानून कारगर तो नहीं ही हैं, भ्रष्ट लोगों में भय भी पैदा न...

सीधी -भाजपा सांसद रीति पाठक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में हड़कम्प* ।

मनीष गौतम रीवा    सीधी -भाजपा सांसद रीति पाठक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में हड़कम्प* ।

पूर्वजों का ऋण उतारने का माध्यम है श्राद्ध इनकी उपेक्षा  करना भारी पड़ सकता है

मनीष गौतम रीवा  पूर्वजों का ऋण उतारने का माध्यम है श्राद्ध इनकी उपेक्षा  करना भारी पड़ सकता है      शास्त्रों में मनुष्यों के लिए  देव -ऋण,  ऋषि-  ऋण,   और पितृ ऋण यह तीन  ऋण बतलाये   गए हैं।मृत पिता आदि के उद्देश्य से श्रद्धा पूर्वक जो प्रिय भोजन दिया जाता है वह श्राद्ध कहलाता है। श्राद्ध करने से कुल मे वीर, निरोगी, शतायु,एवं श्रेय प्राप्त करने वाली संततियाँ उत्पन्न होती हैं-   *न तत्र वीरा जायन्ते निरोगी न शतायुष:।* *न च श्रेयोSधिगत्छन्ति यत्र श्राद्धं विवर्जितम्।।*    इनमें श्राद्ध के द्वारा पितृ ऋण का उतारना आवश्यक है। क्योंकि जिन माता- पिता ने हमारी आयु, आरोग्य और सुख- सौभाग्य आदि की   अभिवृद्धि के लिए अनेक यत्न या प्रयास किए उनके  ऋण    से मुक्त ना होने पर हमारा जन्म ग्रहण करना निरर्थक होता है उनके  ऋण  उतारने में कोई ज्यादा खर्च हो, सो भी नहीं है; केवल वर्ष भर में उनकी मृत्यु तिथि को सर्वसुलभ जल, यव, कुश, और पुष्प आदि से उनका श्राद्ध संपन्न करने और गो ग्रास देकर एक य...