दो युवकों की पुल के नीचे मिली लाश के बाद परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप लाश को घटनास्थल से नहीं हटाने दिया जा रहा है, विरोध जारी*
*✍️संवाददाता - अतीत गौतम मनगवां ✍️*
दो युवकों की पुल के नीचे मिली लाश के बाद परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप लाश को घटनास्थल से नहीं हटाने दिया जा रहा है, विरोध जारी*
*🔺:-रीवा* मनगवां थाना क्षेत्र के मनीक्वार पुलिस चौकी के अमवा परसवार गांव में पुल के नीचे दो 18 से 20 साल के बीच के युवकों की मिली लाश के बाद घर वालों ने लगाया हत्या का आरोप काफी भीड़ जुटी मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा पुल के नीचे से लाश को नहीं हटाने दे रहे हैं मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे घर के बगल के पड़ोसी ही हत्या कर दिए हैं हम लोग का विवाद चल रहा है इसकी रिपोर्ट पुलिस को की थी लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था और आज मेरे भाई की हत्या हो गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें