मनीष गौतम रीवा
आज है संकष्टी चतुर्थी, जानिये क्या है पूजा विधि और व्रत कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना शुभदायक माना गया है
गणेश जी को बुद्धि, बल और विवेक का देवता माना जाता है।
भक्तों के विघ्न और दुख हरने वाले गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है
आज यानी 4 अगस्त से भाद्रप्रद का महीना शुरू हो चुका है। मान्यता है कि इस महीने में व्रत करने से भद्र परिणाम प्राप्त होते हैं। 6 अगस्त को महिलाएं जहां कजरी तीज का व्रत रखेंगी, वहीं, 7 अगस्त, शुक्रवार को संकष्टी चतुर्थी का उपवास रखा जाएगा। संकष्टी चतुर्थी व्रत में भगवान गणेश की पूजा होती है। मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस व्रत को फलदायी माना गया है। पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को ये व्रत रखा जाता है। गणेश जी को बुद्धि, बल और विवेक का देवता माना जाता है। भक्तों के विघ्न और दुख हरने वाले गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। बता दें कि संकष्टी चतुर्थी का तात्पर्य संकटों को हरने वाली चतुर्थी से है। आइए जानते हैं इस व्रत के बारे में विस्तार से –
क्या है पूजा विधि
: पौराणिक कथाओं के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना शुभदायक माना गया है। इस दिन भक्तों को संकट से उबारने के लिए गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। चतुर्थी के दिन व्रत रखने वाले सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। हाथ में जल, अक्षत् और फूल लेकर व्रत का संकल्प लें। इसके बाद पूजा स्थल पर एक चौकी पर गणेश जी की प्रतिमा या तस्वीर को स्थापित करें। दिनभर उपवास रखें। फिर शाम के समय गणेश जी का षोडशोपचार पूजन करें। उन्हें पुष्प, अक्षत्, चंदन, धूप-दीप, और शमी के पत्ते अर्पित करें। गणेश जी को दुर्वा जरूर चढ़ाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं। गणेश जी के मंत्रों का जाप करें। इसके बाद गणेश जी की आरती करें। रात में चंद्रमा को जल से अर्घ्य दें। अंत में ब्राह्मण के लिए दक्षिणा और दान का सामान अलग कर दें। उसके बाद स्वयं भोजन ग्रहण कर व्रत पूर्ण करें।
व्रत कथा सुनें-सुनाएं:
एक बार नदी के पास भगवान शिव और देवी पार्वती बैठे हुए थे, उस दौरान माता पार्वती को चौपड़ खेलने का मन हुआ। पर वहां कोई भी तीसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था जो खेल में निर्णायक की भूमिका निभा सके। इस समस्या को सुलझाने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती ने एक मिट्टी की मूर्ति बनाकर उसमें जान डाल दी। दोनों ने मिट्टी से बने इस बालक को निर्देश दिया कि वो खेल को अच्छी तरह देखे और अंत में बताए कि कौन जीता। खेल में देवी पार्वती महादेव को मात देतीं नजर आ रही थीं। पर भूल से बालक ने महादेव को जीता हुआ घोषित कर दिया, जिस पर देवी क्रोधित हो गईं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें