सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*अवधेश प्रताप सिंह रीवा विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस्तीफा दिया*

मनीष गौतम रीवा  अवधेश प्रताप सिंह रीवा विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस्तीफा दिया*   अवधेश प्रताप सिंह विवि में कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपा है। प्रो अग्रवाल रीवा में सिर्फ 11 माह की ही सेवाएं दे पाए हैं। उन्होंने कुलपति रहने का एक साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं किया है। हालांकि प्रभारी राज्यपाल पटेल ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकृत नहीं किया गया है। इसलिए वे अभी भी कुलपति के पद आसीन हैं। कुलपति अग्रवाल ने इस्तीफा देने का कारण अपनी पारिवारिक समस्याएं होना बताया है। रीवा विवि में पदस्थ होने के पहले प्रोफेसर अग्रवाल मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी प्रयागराज में कार्यरत थे, जिसमें वे स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के प्रमुख थे। वे सागर विश्वविद्यालय में भी कार्य कर चुके हैं। 1996 से लेकर वर्ष 2000 तक सागर में वे पदस्थ रहे हैं। उनके कार्यकाल का अधिकांश समय प्रयागराज में ही पूरा हुआ है। दिसंबर 2013 से मई 2017 तक प्रोफेसर अग्रवाल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौन...

क्या है गणेश प्रतिमा विसर्जन की सही विधि और मुहूर्त? जानिये सब कुछ

मनीष गौतम रीवा  क्या है गणेश प्रतिमा विसर्जन की सही विधि और मुहूर्त? जानिये सब कुछ जिस प्रकार श्रद्धा-भक्ति और विधि विधान से भगवान गणेश की स्थापना की जाती है। ठीक उसी प्रकार भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है। नागरिक निकाय प्रशासन ने कोविद -19 महामारी के बीच मूर्ति विसर्जन के लिए के किनारे और गहरी नदी में जाने से बचने का आग्रह किया। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को स्थापित किया जाता है। लोग अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार भगवान गणेश को स्थापित करते हैं। कोई 3 दिन, कोई 5 दिन, कोई 7 दिन और कोई 10 दिन के लिए भगवान गणेश को अपने घर लेकर आता है। जिस प्रकार श्रद्धा-भक्ति और विधि विधान से भगवान गणेश की स्थापना की जाती है। ठीक उसी प्रकार भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है। गणेश विसर्जन भी विधि विधान के साथ किया जाता है। आमतौर पर भगवान गणेश का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है। गणेश जी के विसर्जन के लिए इस दिन को शुभ माना जाता है। इस साल गणेश विसर्जन 1 सितंबर, मंगलवार को किया जाएगा। गणेश विसर्जन विधि/ विसर्जन विधि  अनंत चतुर्दशी के दिन सवेरे उठकर स्नान ...

मनगवां बाइपास मे भीषण सड़क हादसा,  एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत नाजुक...*

अतीत गौतम मनगवां    मनगवां बाइपास मे भीषण सड़क हादसा,  एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत नाजुक...*   रीवा जिले के मनगवां हाइवे मे बहुत ही दर्दनाक व भीषण सड़क हादसा हुआ है,  जहा हाइवे मे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार लोगो को रौंद दिया है,  जानकारी के मुताविक.. तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिस हादसे में 2 पुरूष सहित एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, जिसे पुलिस कि मदद से  जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है, मौक़े पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाकारित ट्रक को कब्जे मे लेकर घटना कि जांच कर रही है,   *रीवा - मनगवां सड़क हादसा अपडेट* बताया जा रहा कि बाइक क्र. MP 17 MF 4333 जो ट्रक क्रमांक HR 73 a 1905 जो ठोकर मार दी, जिसमे बाइक सवार बुरी तरह फस जाने के बाद लगभग आधा किलो मीटर दूर तक बॉडी एवं मोटरसाइकिल को घसीटा, जिसमे 4 लोग सवार थे, युवक जितेंद्र साकेत s/o लक्ष्मण साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी पचपहरा थाना मनगवां,  इनके जीजा रोहित साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी खिरमा डीहिया , रागिनी...

MHA ने अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी की जानिए क्या क्या खुलेगा

मनीष गौतम रीवा  MHA ने अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी की* गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कंटेनर जोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों को खोलने के लिए आज नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। 1 सितंबर 2020 से लागू होने वाले अनलॉक 4 में, गतिविधियों के फिर से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। आज जारी किए गए नए दिशानिर्देश, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श पर आधारित हैं। *अनलॉक -4 की खास बातें* – 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज – 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू करने की इजाज़त – 100 लोगों की राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद और मनोरंजक सभाएं करने की अनुमति – ओपन एयर थियेटर यानी सर्कस आदि शुरू हो सकेंगे – 21 सितंबर से 9वीं से 12 कक्षा के बच्चे चाहें तो अध्यापक से दिशानिर्देश लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे – मास्टर डिग्री और पीएचडी के छात्र प्रयोगशालाओं में जा सकेंगे  21 सितंबर से शादी और अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क आदि बंद रहेंगे – राज्य सरकारें अ...

बिजली बिल को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत*

मनीष गौतम रीवा  *• बिजली बिल को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत*  उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार लगातार अपने किए वादों को पूरा करने की मुहीम में जुट गई है। बिजली बिल माफ़ी को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार घेरे जाने के बाद अब बीजेपी सरकार ने घोषणा की है। बढ़ते हुए बिल और बिजली बिल माफ़ी को लेकर लगातार हो रही मांग के बीच शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य शासन ने छोटे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 31 अगस्त तक का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है। जिसके तहत अब 31 अगस्त तक का बकाया बिजली बिल नहीं वसूला जाएगा। इसको लेकर राज्य ऊर्जा विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार की यह बड़ी घोषणा मानी जा रही है क्योंकि लगातार बढ़ते हुए बिजली बिल को लेकर विपक्ष शिवराज सरकार पर निशाना बना रही थी। दरअसल बिजली बिल माफी के संबंध में आदेश जारी करते हुए राज्य ऊर्जा विभाग ने कहा था कि छोटे उपभोक्ताओं को 31 अगस्त तक बकाया बिजली बिल जमा नहीं करना होगा। हालांकि आदेश के मुताबिक अब 1 किलोवाट के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 1 सितंबर से बिजली का...

खरीफ की नष्ट हुई फसलों का तत्काल सर्वेक्षण करवाकर उचित मुआवजा दे भाजपा सरकार___आशीष तिवारी!!!

युबा पत्रकार महेंद्र तिवारी की रिपोर्ट  कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने भाजपा सरकार से मांग की है कि प्रदेश में नष्ट हुई खरीफ की फसलों जैसे ( सोयाबीन ,उड़द , मूंग )आदि का तत्काल सर्वेक्षण करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और जो प्रदेश मे यूरिया एवं अन्य खाद्य सामग्री में कालाबाजारी हो रही है उसको रोका जाए और किसानों को आर्थिक सहायता राशि भी सरकार की तरफ से दिया जाए जिससे वह कृषि की अच्छी उपज बाजार में उपलब्ध कराते रहें और श्री तिवारी ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इन मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो कांग्रेस संगठन चुप नहीं बैठेगा और किसान भाइयों के साथ संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदेही प्रदेश सरकार की होगी!!!

आरक्षक जावेद खान ने मुखबिर की सूचना पर कट्टा व स्कूटी सहित दो आरोपीयो को धर दबोचा

_एसपी राकेश सिंह व एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन पर आरक्षक जावेद खान ने मुखबिर की सूचना पर कट्टा व स्कूटी सहित दो आरोपीयो को धर दबोचा_ * *_आरक्षक जावेद खान का बहुत ही सराहनीय कार्य दोनों आरोपियों को कट्टा व स्कूटी सहित किया जप्त_* रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह व एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन पर आरक्षक जावेद ने अमहिया थाना क्षेत्र के बिहारी होटल के पास स्कूटी सवार दो आरोपियों को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर अमहिया पुलिस को सुपुर्द किये है आरक्षक जावेद को मुखबिर से मिली थी सूचना जिस पर तत्काल ही पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को इस पूरे मामले की जानकारी दी व एसपी साहब के मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ कर एक पिस्टल व दोनो आरोपियो को स्कूटी सहित अमहिया थाने को सुपुर्द किये है अमहिया पुलिस पकड़े गए दोनो आरोपीयो से पूछताछ कर रही हैं। जल्द होगा खुलासा।

पति की बीवी नहीं होती?” मैं चौंका था “बीवी तो

* विवाह उपरांत जीवन साथी को छोड़ने के लिए 2 शब्दों का प्रयोग किया जाता है* *1-Divorce (अंग्रेजी)* *2-तलाक (उर्दू)* *कृपया हिन्दी का शब्द बताए...??* कहानी आजतक के Editor संजय सिन्हा की लिखी है तब मैं जनसत्ता में नौकरी करता था एक दिन खबर आई कि एक आदमी ने झगड़ा के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी मैंने खब़र में हेडिंग लगाई कि पति ने अपने बीबी को मार डाला ख़बर पर कोई आपती नहीं थी थी  शाम को दफ्तर से घर के लिए निकलते हुए प्रधान संपादक  जी सीढ़ी के पास मिल गए मैंने उन्हें नमस्कार किया तो कहने लगे कि संजय जी, पति की बीवी नहीं होती “पति की बीवी नहीं होती?” मैं चौंका था “बीवी तो शौहर की होती है, मियां की होती है पति की तो पत्नी होती है भाषा के मामले में संपादक जी के सामने मेरा टिकना मुमकिन नहीं था हालांकि मैं कहना चाह रहा था कि भाव तो साफ है न ? बीवी कहें या पत्नी या फिर वाइफ, सब एक ही तो हैं लेकिन मेरे कहने से पहले ही उन्होंने मुझसे कहा कि भाव अपनी जगह है, शब्द अपनी जगह कुछ शब्द कुछ जगहों के लिए बने ही नहीं होते, ऐसे में शब्दों का घालमेल गड़बड़ी पैदा करता है प्रभाष जी आमतौर पर उपसंपादको...

मनीष गौतम रीवा  खबर का हुआ असर आज हुई कार्रवाई सबसे पहले इस मुद्दे को हमारे संवाददाता मनीष गौतम ने उठाया था

मनीष गौतम रीवा  खबर का हुआ असर आज हुई कार्रवाई सबसे पहले इस मुद्दे को हमारे संवाददाता मनीष गौतम ने उठाया था शव प्रबंधन में लापरवाही बरतने वालों पर की गयी कार्यवाही मामले की जांच एडीएम इला तिवारी द्वारा की गई है -संजय गांधी हास्पिटल रीवा में 08 अगस्त को दो रोगियों की मौत के बाद उनके शव प्रबंधन में लापरवाही बरतने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की गई है। इस पूरे मामले की जांच एडीएम श्रीमती इला तिवारी से करायी गई थी। जांच के बाद प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शव प्रबंधन में लापरवाही बरतने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की गई है। संजय गांधी हास्पिटल में आठ अगस्त को प्रात: 4.30 बजे खुशीराम की मृत्यु हुई। इसी दिन सुबह 10 बजे विवेक कुशवाहा की मौत हुई। इनके शव प्रबंधन में लापरवाही बरती गई जिसके कारण अप्रिय स्थिति उत्पन्न हुई। एडीएम द्वारा दिये गये जांच प्रतिवेदन के आधार पर मेडिकल ऑफीसर डॉ. जितेन्द्र वर्मा की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं। इसी मामले में रेजिडेंट डॉ. रामचन्द्र पटेल तथा डॉ. गौरव पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रकरण में डॉ. हंसराज बघेल को दो वार्षिक वेतन वृद्धिय...

मनीष गौतम रीवा  गणेश चतुर्थी पर 126 साल बाद बन रहा है ग्रहों का ये संयोग, इन चार राशियों के लिए है अति उत्तम

मनीष गौतम रीवा  गणेश चतुर्थी पर 126 साल बाद बन रहा है ग्रहों का ये संयोग, इन चार राशियों के लिए है अति उत्तम   गणेश चतुर्थी पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा। हर साल यह पर्व भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी पर इस बार ग्रह नक्षत्रों का विशेष संयोग बन रहा है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर 126 साल बाद सूर्य और मंगल अपनी-अपनी स्वराशि में स्थित हैं। जहां सूर्य अपनी सिंह राशि में है तो वहीं मंगल भी अपनी मेष राशि में बैठा है। दोनों ग्रहों का ये संयोग कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ है। आइए जानते हैं सभी राशियों पर इसका प्रभाव... मेष राशि  आपके पंचम भाव में सूर्य जबरदस्त तरीके से शुभ कार्यों में वृद्धि करेगा। इस दौरान आप अपनी नई कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल होंगे।   वृषभ राशि चौथे भाव का सूर्य आपके सुखों में कमी ला सकता है। इस दौरान आपको पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है। मन में अशांति का भाव पैदा कर सकता है।   मिथुन राशि आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। सूर्य आप में ऊर्जा शक्ति का भंडार भर देगा। हालांकि आ...

*•आरक्षक ने आईजी को भेजा मैसेज, लिखा- मां बहुत बीमार है ट्रांसफर कर दीजिए, आधे घंटे के भीतर लिया एक्शन*

मनीष गौतम  आरक्षक ने आईजी को भेजा मैसेज, लिखा- मां बहुत बीमार है ट्रांसफर कर दीजिए, आधे घंटे के भीतर लिया एक्शन*   आईजी ने व्हाट्सएप के माध्यम से ही आदेश जारी कर आरक्षक को दी राहत, आरक्षक के एएसआई पिता का हो चुका है निधन   अंबिकापुर. एक आरक्षक ने सरगुजा आईजी  के सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज किया। मैसेज में आरक्षक ने घर की गंभीर स्थिति का जिक्र करते हुए आग्रह किया था कि उसे या तो स्थानांतरित कर दिया जाए या अटैच कर दिया जाए ताकि वह गंभीर रूप से बीमार मां और भाइयों की देखभाल कर सके। आईजी ने आरक्षक के मैसेज को गंभीरता व मानवीय आधार पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आधे घंटे के अंदर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अटैच किया जाता है; का सीधा आदेश जारी कर दिया। व्हाट्सएप मैसेज में आरक्षक ने लिखा था- सर मैं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 132 सुयश पैकरा हूं, मैं यहां डिप्रेशन में हूं। मेरे पिता एएसआई थे, जिनका निधन हो चुका है। मां का ऑपरेशन हुआ है और दो छोटे भाई हैं जिनका भविष्य भी निश्चित नहीं है। मैंने कई बार स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया, पर कुछ नहीं ह...

पांच साल बाद भी नही मिल पाई  दुकानें व्यपारियो के पैसों का हुआ बंदरबांट

मनीष गौतम रीवा पांच साल बाद भी नही मिल पाई  दुकानें व्यपारियो के पैसों का हुआ बंदरबांट* कंपनी से 8 माह की मियादी थी। पांच साल बीत गए। सब्जी व्यापारियों को देना होता है मालगाड़ी के 1800 रुपये टैक्स। *रीवा*। शहर की बड़ी मंडीयों में सुमार करहिया मंडी में सब्जी व्यापारियों का खस्ता हाल है। सब्जी व्यापारियों का सामना खुले में बाहर रखे होने की वज़ह से चोरी हो जाता है। सब्जी व्यापारियों को अभी तक न दुकान उपलब्ध हो पाई है ।औऱ न ही मंडी में किसी भी प्रकार की सुविधा है। आलम यह है कि स्ट्रीक लाइट खराब पड़ी है। रात होते ही अधेरा हो जाता है। जिससे सब्जी व्यापारियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बारिश की वज़ह से लाखों का समान पानी मे खराब हो रहा है। जबकि  साल 2016 में देवी कन्ट्रक्सन कम्पनी को दुकान निर्माण के लिए टेंडर दिया गया था। जिसपर कंपनी ने आठ माह के अंदर दुकान बना कर सब्जी व्यापारियों को देने की बात कही थी।लिहाज़ा पांच साल बीतने को हैं दुकानदारों को अभी तक दुकान नही मिल पाई है।   देवी कन्ट्रक्सन कंपनी के नाम से 16करोड़ रुपये का ट्रेंडर हुआ था।जिसमे से 12 करोड़ रुपये दुकान ...

महिलाएं आज सोलह शृंगार कर रहेंगी निर्जला व्रत 

मनीष गौतम रीवा  महिलाएं आज सोलह शृंगार कर रहेंगी निर्जला व्रत    हिन्‍दू धर्म में हरितालिका तीज का विशेष महत्‍व है। बुधवार को हरितालिका तीज पर महिलाएं निर्जला रहकर फल, पकवान आदि से डलिया भरेंगी और गुरुवार को पारण करेंगी। हाथों में मेंहदी रचाकर महिलाएं सोलहों शृंगार करेंगी और शिव-पार्वती से पति की लंबी आयु की कामना करेंगी। व्रत को लेकर मंगलवार को शहर के बाजारों में भारी भीड़ रही। फल, पकवान व पूजन सामग्रियों की देर शाम तक महिलाओं ने खरीदारी की। दोपहर में लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। । इस दिन गौरी-शंकर की पूजा का विधान है। मान्‍यता है कि हरतालिका तीज का व्रत करने से सुहागिन महिला के पति की उम्र लंबी होती है जबकि कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है। मुख्य रूप से यह त्योहार बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है। जानें कैसे करें यह व्रत :  हरतालिका तीज का कठिन माना जाता है। यह निर्जला व्रत है यानी कि व्रत के पारण से पहले पानी की एक बूंद भी ग्रहण करना वर्जित है। व्रत के दिन सुबह-सवेरे स्‍नान करने के बाद संकल्प लें। भीड़ के कारण बाजारों में...

हरतालिका तीज कब मनाई जाएगी ? इस बार क्‍या होने जा रहा है खास   

मनीष गौतम रीवा हरतालिका तीज कब मनाई जाएगी ? इस बार क्‍या होने जा रहा है खास    1/7महिलाएं रखती हैं निर्जला व्रत सौभाग्‍य की कामना और पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला व्रत हरतालिका तीज भाद्र मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को रखा जाता है। इस साल यह व्रत 21 अगस्‍त को है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के बाद पति के हाथ से जल पीकर व्रत तोड़ती हैं और पति का आशीर्वाद लेकर इस व्रत को पूर्ण करती हैं। कुछ स्‍थानों पर कुंवारी कन्‍याएं भी सुयोग्‍य वर पाने के लिए यह व्रत करती हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और राजस्थान में खास तौर पर मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस व्रत से जुड़ी परंपराएं और मान्‍यताएं… 2/7गौरी-शंकर की होती है पूजा इस व्रत में मुख्‍य रूप से भगवान शंकर और माता पार्वती की संयुक्‍त रूप से पूजा होती है। व्रत करने वाली महिलाएं इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्‍नान करने के बाद 16 श्रृंगार करती हैं। मान्‍यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए भी कठोर तपस्‍या की थी, तब जाकर भग...

स्थानीय छात्रों को ही नौकरी फैसला प्रशंसनीय, लेकिन पेच और पचड़ा भी*

मनीष गौतम रीवा  फैसला प्रशंसनीय, लेकिन पेच और पचड़ा भी* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्य के युवाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है जो काबिले  तारीफ है। लेकिन उसमें कई  पेंच और पचड़े भी हैं। मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों में सिर्फ प्रदेश के लोगों को रखने की बात कही है।  इसके लिये आवश्यक कानूनी प्रावधान किया जाएगा। निश्चित ही सराहनीय कदम। बेरोजगार युवाओं के हित में फैसला। फैसले से  प्रदेश की प्रतिभाओं का निश्चय ही उत्थान होगा। यह फैसला असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के दौरान लिया गया होता तो कितना अच्छा होता। मुख्यमंत्री की घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि अभी तक प्रावधान न होने से प्रदेश की नौकरी को बाहरी राज्यों के बच्चे बीन-बटोर लेते थे। किसी भी तरह की कोई रोक-टोक जो नहीं थी। लेकिन अब स्थिति कुछ अलग होगी।  मुख्यमंत्री को अपनी इस घोषणा को अमल में लाने के लिये कई कानूनी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मध्यप्रदेश में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों का क्या होगा। यह सवाल इसलिये भी उठ रहा है क्योंकि तम...

एमएस धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर  की घोषणा

मनीष गौतम रीवा    एमएस धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर  की घोषणा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है। उन्होंने अपने इस बड़े फैसले का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया है।      पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है। उन्होंने अपने इस बड़े फैसले का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया है। धोनी ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन वह मौन थे। अब जब आईपीएल के लिए वह चेन्नै कैंप में शामिल होने पहुंचे तो उन्होंने अपने फैसले का ऐलान कर दिया। धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बीते कई दिनों से इस विकेटकीपर बल्लेबाज के संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। धोनी ने वर्ल्ड कप के बाद दो महीने का ब्रेक लिया था। वह वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं थे और भारतीय सेना के सा...

कलेक्टर कार्यालय में उपायुक्त इलैयाराजा टी ने फहराया तिरंगा झंडा,..

मनीष गौतम रीवा, कलेक्टर कार्यालय में उपायुक्त इलैयाराजा टी ने फहराया तिरंगा झंडा,.. ध्वजारोहण के दौरान किया गया कोविड 19 के नियमों का पालन,.. आजादी की 74वी वर्षगाँठ मनाने उपस्थित हुए तमाम प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी,.

बुरे फंसे संस्कृत भाषा का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, हाथ धोकर संदीप माहेश्वरी के पीछे पड़े लोग ट्विटर के जरिए लोग उनके संस्कृत भाषा को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. #क्षमा_मांगो_संदीप_माहेश्वरी पर 52 हजार से भी ज्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं.

 मनीष गौतम बुरे फंसे संस्कृत भाषा का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, हाथ धोकर संदीप माहेश्वरी के पीछे पड़े लोग ट्विटर के जरिए लोग उनके संस्कृत भाषा को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. #क्षमा_मांगो_संदीप_माहेश्वरी पर 52 हजार से भी ज्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं.   जाने-माने यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. बता दें कि संदीप ने एक वीडियो में संस्कृत भाषा का मजाक उड़ायाथा, जिसके बाद लोग भड़क गए और उनसे माफी मांगने की डिमांड कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज सुबह से ही संदीप माहेश्वरी टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर के जरिए लोग उनके संस्कृत भाषा को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. #क्षमा_मांगो_संदीप_माहेश्वरी पर 52 हजार से भी ज्यादा ट्वीट्स हो चुके हैं. बता दें कि भारत की नई शिक्षा नीति में विश्व की सबसे पुरानी भाषा संस्कृत पर विशेष ध्यान दिया गया है. नई शिक्षा नीति में संस्कृत के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं को भी नए सिरे से शुरू कर इसे विस्तृत करने की योजना है. इतना ही नहीं संस्कृत भाषा को मेनस्‍ट्र...

*ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था,* *मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था.* अलविदा_राहत_साहब 💐💐💐💘😢😢

*ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था,* *मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था.* अलविदा_राहत_साहब 💐💐💐💘😢😢 मनीष गौतम मशहूर शायर राहत इंदौरी का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना की वजह से हुए थे भर्ती इंदौर मशहूर शायर राहत इंदौरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। राहत इंदौरी कोरोना से संक्रमित होने के बाद इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे। अगले ही दिन उनका निधन हो गया है। इसके बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। प्रदेश के सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। दरअसल, राहत इंदौरी पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। साथ ही कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को कोई फोन नहीं करेगा। राहत इंदौरी को पहले से भी कई तरह की बीमारी थी। उन्होंने शुगर और हार्ट की भी दिक्कत थी।   वहीं, अरबिंदो अस्पताल के डॉक्टर विनोद भंडारी ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें 2 बार दिल का दौरा पड़ा था। उसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ती गई है। हम लोग उन्हें बचा नहीं सके। उन्हें 60 फीसदी निमोनिया था। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हे...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व संदिग्ध व्रत पर्व शंका समाधान

   मनीष गौतम रीवा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व संदिग्ध व्रत पर्व शंका समाधान 〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️🌸〰️〰️ कृष्ण जन्मोत्सव पर्व इस वर्ष 11 एवं 12 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी जिसके आगमन से पहले ही उसकी तैयारियां जोर शोर से आरंभ हो जाती है पूरे भारत वर्ष में जन्माष्टमी पर्व पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। श्री कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया। चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर दूर से श्रद्...

बड़ी लापरवाही रीवा में अस्पताल से गायब हो गया बेटे का शव, SGMH की लापरवाही से हुई मौत

 मनीष गौतम रीवा रीवा में अस्पताल से गायब हो गया बेटे का शव, SGMH की लापरवाही से हुई मौत*  *जब मरीज की मौत के बाद परिजनों को शव देखने बुलाया गया, तो उस बैग में एक बुजुर्ग की लाश रखी हुई थी। उनके बेटे की मौत हो गई, यह सूचना भी एक दिन बाद दी गई। युवक का शव कहाँ है किसी को पता नहीं।* *🔺:- रीवा* जिले में संजय गांधी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही या साजिश सामने आई है। यह हॉस्पिटल वैसे भी बदनाम है, और यहाँ का प्रबंधन हॉस्पिटल की छवि को बर्बाद करने में लगा है। *एक दिन बाद दी मौत की जानकारी* घटना बीते रविवार की है, जब परिजनों को उनके बेटे विवेक कुशवाहा की मौत की जानकारी मिली। युवक के उपचार में अस्पताल के ऊपर लापरवाही का आरोप लगा है, जिस कारण उसकी मौत हुई है।अस्पताल वालो ने उसके परिवार को युवक की मौत के बारे में बताया ही नहीं। जबकि किसी भी व्यक्ति की मौत होती तो है, तो अस्पताल को तत्काल उसके परिजनों को यह बताना पड़ता है। बता दें कि विवेक 5 अगस्त को भर्ती हुआ था। जिसकी मौत 8 अगस्त को हुई और परिवार वालों को यह जानकारी 9 अगस्त को दी गई।सवाल यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने एक दिन तक युवक की मौत की जा...

आइए जानते हैं इस #दिव्य_वृक्ष_पारिजात के बारे में जिसे आज #माननीय_प्रधानमंत्रीजी ने #भूमि_पूजन से पहले #अयोध्या की पावन भूमि पर लगाया और ,#भगवान_राम से क्या संबंध हैं इस वृक्ष का

   मनीष गौतम रीवा आइए जानते हैं इस #दिव्य_वृक्ष_पारिजात के बारे में जिसे आज #माननीय_प्रधानमंत्रीजी ने #भूमि_पूजन से पहले #अयोध्या की पावन भूमि पर लगाया और ,#भगवान_राम से क्या संबंध हैं इस वृक्ष का ....... सुगंधित पुष्प को #हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है बता दें कि पारिजात का पेड़ बहुत खूबसूरत होता है। पारिजात के फूल को भगवान हरि के श्रृंगार और पूजन में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इस मनमोहक और सुगंधित पुष्प को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू धर्म में इस वृक्ष का बहुत महत्व माना जाता है। ऐसी भी मान्यता है कि पारिजात को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है।इसमें बहुत बड़ी मात्रा में फूल लगते हैं। पारिजात का वृक्ष ऊंचाई में दस से पच्चीस फीट तक का होता है। इसके इस वृक्ष की एक खास बात ये भी है कि इसमें बहुत बड़ी मात्रा में फूल लगते हैं। एक दिन में इसके कितने भी फूल तोड़े जाएं, अगले दिन इस फिर बड़ी मात्रा में फूल खिल जाते हैं। यह वृक्ष खासतौर से मध्य भारत और हिमालय की नीची तराइयों में अधिक उगता है। ये फूल रात में ही खिलता है और सुबह होते ही इसके सारे फूल झड़ जात...

आज है हलछठ पूजन महिलाएं करेंगी पूजा अर्चना हल छठ के दिन सभी माताएं पुत्र की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं।

मनीष गौतम रीवा  आज है हलछठ पूजन महिलाएं करेंगी पूजा अर्चना   हल छठ के दिन सभी माताएं पुत्र की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं। यह दिन भगवान कृष्‍ण के ज्‍येष्‍ठ भ्राता बलराम जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बलराम जी का जन्‍म हुआ था और उनका मुख्‍य शस्‍त्र हल था इसलिए इसे हल छठ भी कहते हैं। आइए जानते हैं कैसे रखा जाता है यह व्रत और क्‍या है इसकी पूजन विधि…   क्‍या है हलषष्‍ठी का व्रत   भाद्र मास के कृष्‍ण पक्ष की षष्‍ठी को हल षष्‍ठी कहते हैं। कई जगहों पर हल छठ, ललही छठ या फिर तिनछठी भी कहा जाता है। इस व्रत में हल से जुती हुई अनाज व सब्जियों का सेवन नहीं किया जाता है। इसलिए महिलाएं इस दिन तालाब में उगे पसही या तिन्नी के चावल खाकर व्रत रखती हैं। इस व्रत में गाय का दूध व दही इस्तेमाल में नहीं लाया जाता है। इस दिन महिलाएं भैंस के दूध, घी और दही इस्तेमाल करती है।   होती है इस दिन बैल की पूजा   किसानों के घर में इस दिन हल की और बैल की पूजा की जाती है। महिलाएं पुत्र की रक्षा के लिए पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को तिन्‍नी के चावल खाकर पारण करती हैं...

आज है संकष्टी चतुर्थी, जानिये क्या है पूजा विधि और व्रत कथा पौराणिक कथाओं के अनुसार

मनीष गौतम रीवा  आज है संकष्टी चतुर्थी, जानिये क्या है पूजा विधि और व्रत कथा पौराणिक कथाओं के अनुसार चतुर्थी के दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा करना शुभदायक माना गया है गणेश जी को बुद्धि, बल और विवेक का देवता माना जाता है।  भक्तों के विघ्न और दुख हरने वाले गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है आज यानी 4 अगस्त से भाद्रप्रद का महीना शुरू हो चुका है। मान्यता है कि इस महीने में व्रत करने से भद्र परिणाम प्राप्त होते हैं। 6 अगस्त को महिलाएं जहां कजरी तीज का व्रत रखेंगी, वहीं, 7 अगस्त, शुक्रवार को संकष्टी चतुर्थी का उपवास रखा जाएगा। संकष्टी चतुर्थी व्रत में भगवान गणेश की पूजा होती है। मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस व्रत को फलदायी माना गया है। पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को ये व्रत रखा जाता है। गणेश जी को बुद्धि, बल और विवेक का देवता माना जाता है। भक्तों के विघ्न और दुख हरने वाले गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। बता दें कि संकष्टी चतुर्थी का तात्पर्य संकटों को हरने वाली चतुर्थी से है। आइए जानते हैं इस व्रत के बारे में विस्तार से – क्या है पूजा विधि : पौराणिक कथाओं के अनुसार चतुर्थ...