आस्था की शक्ति नईगढ़ी से शिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट
"विधायक गिरीश गौतम की फेसबुक आईडी हुई हैक ,क्राइम साइबर के माध्यम से पुलिस जुटी जांच में "
रीवा/देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिरीश गौतम का फेसबुक आईडी हुई हैक , फेसबुक आईडी हैक करके कई लोगों से तीन से पाच हजार रुपए की फेसबुक के माध्यम से मांग की गई है , हैकर के द्वारा विधायक गिरीश गौतम बोलना बताया गया है और पैसे की विशेष आवश्यकता बताते हुए मांग की गई है इस घटना की शिकायत देवतालाब थाना में दर्ज की गई है , थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया है कि फेसबुक आईडी हैक कि शिकायत मिली है जिन लोगों से पैसा की मांग की गई थी उनके शिकायत पर क्राइम साइबर के माध्यम से जांच की जा रही है ।जल्द ही हैकर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा , वहीं फेसबुक आईडी हैक को लेकर विधायक गिरीश गौतम ने कहा है कि कई लोग मुझे फोन करके मांगे पैसे मांगे जा रहे है जिसके संबंध में बताया है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें