वरिष्ठ डॉक्टर की लापरवाही की सज़ा भुगतेगा रीवा? कलेक्टर मामले की लीपा पोती में शामिल?
रीवा में हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। कोरोना का कहर अब रीवा में भी अपने पूरे प्रवाह पर है। पिछले 4 दिनों में दर्जन से ज्यादा डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा विंध्य हॉस्पिटल के लगभग 10 डॉक्टर शामिल हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि किस प्रकार से जिला चिकित्सालय के वरिष्ठतम डॉक्टर्स में से एक ने लापरवाही के नए आयाम स्थापित करते हुए कोरोना के लक्षण दिखा रहे शहर के एक व्यापारी को बिना सोचे विंध्य हॉस्पिटल में मलेरिया का मरीज़ बता के भेज दिया था, जहां के डॉक्टरों ने वरिष्ठ डॉक्टर के बताए अनुसार उस व्यापारी का मलेरिया का इलाज किया मगर 2 दिन बाद उसी मरीज़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी।
तब से लेकर अभी तक प्रशासन जनता के सामने चुप्पी साढ़े हुए लॉकडौन का ढकोसला कर रहा है।
खास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को बोहोत पहले से है, जो कि वरिष्ठ डॉक्टर की नाकामी और अपनी नाकामी छुपाने हेतु अब जाके लगतर लॉकडौन लगाए जा रहे हैं।
जब प्रशासन ही खुले तौर पर सिस्टम का मज़ाक बना रहा हो तो और किसी से क्या उम्मीद की जा सकती है?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें