थाना गढ़ पुलिस ने चोरी के गए भारी मात्रा में घरेलू सामान (जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये) के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार"
आस्था की शक्ति नईगढ़ी से शिवेंद्र सिंह
थाना गढ़ पुलिस ने चोरी के गए भारी मात्रा में घरेलू सामान (जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये) के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार"
घटना का विवरण :- दिनांक 16/07/2020 फरियादी नीरज तिवारी पिता अंबिका प्रसाद तिवारी उम्र 45 साल हाईवे पर मिडवे ट्रीट घूमा कटरा थाना गढ़ में ढाबा का संचालक थाना में आकर लिखित आवेदन दिया कि 1 जुलाई से 10 जुलाई 2020 के बीच मेरे ढाबा मिडवे ट्रीट में चोरी हो गई है उसने बताया कि लाकडाउन के चलते 01 जुलाई से ढाबा बंद करके रीवा अपने घर आ गया था दिनांक 10 जुलाई को मेरे कर्मचारी ने फोन करके बताया कि ढाबा का ताला टूटा हुआ और ढाबा खुला पड़ा हुआ तब मैं विशेष कारण से रिपोर्ट करने नही आ पाया और आज दिनांक 16/07/2020 को रिपोर्ट का आवेदन लेकर आया हूँ सूचना पर तत्काल थाने में अपराध क्रमांक 287/20 धारा 457,380 आईपीसी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक को आरोपी 1. हरि ओम पाण्डेय पिता स्व शिवमूर्ति पाण्डेय उम्र 22 साल 2. छोटू उर्फ राजेश पाण्डेय पिता जगदीश पाण्डेय उम्र 23 3. लल्ली उर्फ जितेन्द्र पटेल पिता रामानुज पटेल उम्र 22 साल 4. अजय रजक पिता रामानुज रजक उम्र 21 साल सभी निवासी घूमा कटरा थाना गढ़ जिला रीवा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्होंने ढाबे में चोरी करना स्वीकार किया और चोरी का सामान ,आरोपी मोनू उर्फ राहुल जायसवाल पिता रामबहोर जायसवाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम घुमा थाना गढ़ जिला रीवा को बिकी कर दिया है तब पुलिस ने आरोपी मोनू जायसवाल के कब्जे से चोरी गया मसुरका जब्त कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
जब्त सामग्री : - डी फीजर , फिज , कूलर , पंखा , गैस भटटी , गैस सिलेंडर , गैस चूल्हा , ट्रैक्टर ( कीमती लगभग 350000 रू ) आदि मश्रुरका बरामद किया ।
मुख्य भूमिका :- थाना प्रभारी विनोद सिंह , पीएसआई संजीव शर्मा , पीएसआई रामनरेश तिवारी , प्रआर उमेश पांडे , आर नीतीश कुमार , आर अजय कुमार , आर मांधाता तिवारी आदि ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें