सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रीवा नगर निगम के आवास को  खरीददारों का टोटा 

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा


नगर निगम के आवास को  खरीददारों का टोटा 


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में बनाए गए मकानों की बिक्री नगर निगम नहीं कर पा रहा है। इसके लिए पहले प्रयास भी किए गए थे लेकिन लॉकडाउन के समय से निगम की गतिविधियां भी रुकी हुई हैं। एएचपी घटक के ईडब्ल्यूएस मकानों को लेकर शुरू से ही नगर निगम का फोकस रहा है।
सरकार भी लगातार इन्हीं मकानों को लेकर समीक्षा करती रही है और दिशा निर्देश भी जारी किए जाते रहे हैं। वर्तमान में रीवा शहर में करीब डेढ़ हजार से अधिक की संख्या में मकान बनकर तैयार हैं, इन्हें खरीदने वाला कोई नहीं आ रहा है। कुछ दिन पहले ही २९ लोगों को चाबियां रतहरा में सौंपी गई हैं, निगम का दावा है कि इन लोगों ने शासन के नियमों के अनुसार निर्धारित राशि जमा कर मकान लिए हैं।
शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2240 ईडब्ल्यूएस मकान बनाए जाने की स्वीकृति हुई है। इसके लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें 1705 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। इसमें 123 लोगों का गृह प्रवेश भी हो चुका है। अभी 1582 लोगों को मकानों की चाबी देना बाकी है। इसके लिए अब एक बार फिर से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। हालांकि पहले की तरह हितग्राहियों का मकान खरीदनों को लेकर दिलचस्पी नहीं है। शहर में कई जगह इसके विज्ञापन के बोर्ड भी लगाए गए हैं।
-
 हितग्राही चयन में मनमानी से आवेदन घटे


नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पूर्व में हितग्राहियों के चयन में व्यापक रूप से विसंगतियां सामने आई थी। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन स्वीकार करने का दावा किया गया था लेकिन बाद में लगातार शिकायतें आने लगी कि अधिकारियों और सत्ता से जुड़े नेताओं के करीबियों को ही महत्व मिल रहा है। इस कारण जो वास्तविक रूप से इन मकानों के हितग्राही थे उन्होंने निगम की योजना से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि अब आवेदन आना ही बंद हो गए हैं।


- कीमत पर भी कोई निर्णय नहीं हो सका


ईडब्ल्यूएस मकानों की कीमत को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसके लिए कई प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित हैं, जहां से कोई मार्गदर्शन नहीं आया है। निगम अधिकारियों की ओर से पहले ईडब्ल्यूएस की कीमत हितग्राही के लिए 2 लाख रुपए तय की गई थी। इसी के चलते 20 हजार रुपए लेकर पंजीयन भी कराया गया। बाद में सरकार बदलने के बाद यह बात सामने आई कि दो लाख रुपए केवल स्लम एरिया के हितग्राहियों के लिए है और नान स्लम एरिया के लोगों को 4.75 लाख रुपए जमा करना होगा। जिन लोगों ने पहले 20 हजार रुपए देकर पंजीयन करा लिया था, उनसे जब और राशि मांगी गई तो उन्होंने अपना आवेदन ही वापस लेना शुरू कर दिया। इस पर निगम के तत्कालीन आयुक्त ने महापौर से मार्गदर्शन मांगा तो महीनों फाइल पर कोई निर्णय नहीं लिया, बाद में आयुक्त के विवेक पर ही छोड़ दिया। फिर प्रशासक के बाद मामला पहुंचा तो उन्होंने शासन को भेज दिया, जहां से अब तक कोई निर्णय नहीं आया है
-
 अब एलआईजी मकानों पर जोर दे रहा निगम


लॉकडाउन की वजह से मकानों की बिक्री का क्रम रुक गया था। अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत की गई है लोगों को मकान और दुकानें खरीदने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस बार एलआईजी मकानों को बेचने पर अधिक जोर है। शहर में इसके लिए 900 मकान बनाए जा रहे हैं। 170 को फाइनेंस कराने के लिए प्रक्रिया चल रही है। आवेदन लोगों के लिए गए हैं, दावा किया जा रहा है कि जल्द ही ये मकान आवंटित कर दिए जाएंगे।
-----


शहर में यहां बन रहे ईडब्ल्यूएस मकान
रतहरा- 238
ललपा- 140
सुंदरनगर-- 392
शिवनगर - 238
एसएएफ ग्राउंड-- 336
गोल क्वार्टर्स बिछिया- 588
कृष्णा नगर - 308
---
-------------
आवास योजना के मकान जितने बन गए हैं, उनके आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। स्लम और नान स्लम के लिए अलग कीमत है। लॉकडाउन की वजह से कई महीने तक फाइनेंस एवं अन्य कार्य बाधित रहे हैं। अब फिर से प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। उम्मीद है जल्द ही सभी मकान आवंटित हो जाएंगे।
एपी शुक्ला, उपायुक्त नगर निगम


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग

 डा. मनीष गौतम देवतालाब इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग Devtalav temple: मध्यप्रदेश में रीवा जिले के देवतालाब में भगवान शिव जी का ऐतिहासिक मंदिर है। जिसमें हर समय श्रद्धालुयों की भारी भीड़ आती है। मां शारदा ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ मनीष गौतम महाराज ने बताया कि लाखों लोग देश-विदेश से भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन हर साल में सावन माह में तो श्रद्धालयों की भारी भीड़ जमा होती है।  विश्व का इकलौता एक पत्थर का बना मंदिर देवतालाब मंदिर की मान्यता यह है कि इस मंदिर का निर्माण सिर्फ एक रात में हुआ था। ऐसा माना जाता है कि सुबह जब लोगों ने देखा तो यहां पर बहुत बड़ा मंदिर बना हुआ मिला था, लेकिन किसी ने इसको बनते हुआ नहीं देखा। कुछ जानकारों ने बताया कि मंदिर के साथ ही यहां पर अलौकिक शिवलिंग की स्थापना अपने आप हो गई थी। यह शिवलिंग बहुत ही रहस्यमयी है, जो दिन में चार बार अपना रंग बदलती है। एक ही पत्थर का बना हुआ विश्व का यह अद्भुत मंदिर सिर्फ देवतालाब में स्थित है क्या है मंदिर की कह...

मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को

 Atit gautam rewa मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को *सभी पटवारी ने नियम विरुद्ध तरीके से अपने चहेतों को पटवारी सर्वेयर पद पर नियुक्त किया* मनगवां तहसील हमेशा ही भ्रष्टाचार के कारण खबरों में बना रहता है यहां पर कोई भी काम कार्य कानून के अनुसार नहीं होते हैं भ्रष्टाचारी यहां पर अपनी पैठ बनाकर सभी कार्य भ्रष्टाचार एवं पैसे के लेनदेन के माध्यम से करा देते हैं *पटवारी किसी भी कानून से नहीं डरते हैं अपने चहेतो को नियुक्त किया* हाल ही में तहसील मनगवां में समस्त गांव में फसल गिर्दावाली दर्ज किए जाने हेतु पटवारी सर्वेयर की नियुक्ति होने थी किंतु तहसीलदार मनगवां एवं पटवारी की मिली जुली सरकारी ने पटवारी के चहेतों  को इसमें नियुक्त कर दिया गया *नियुक्त प्रक्रिया रखी गई गोपनीय* पटवारी भ्रष्टाचार में कितने माहिर है आपको इस बात से पता चल जाएगा कि इस पद के लिए ना ही किसी को कानों कान खबर होने दी गई ना ही अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाए गए अपने चहेतो को पटवारी ने नियुक्त करके पदों का बंदर बांट कर दिया  *तहसील में सक्रिय है दलाल* ...

विन्ध्य के बड़े नेता बने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कद बढ़ा

Manish gautam rewa  *छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं मध्‍य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल* *2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला।* रीवा। राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के नए उपमुख्यमंत्री होंगे। वह विन्ध्य के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल रही है। वह लगातार पांचवीं बार रीवा से विधायक निर्वाचित हुए हैं। बड़े ब्राह्मण चेहरा हैं, साफ-सुथरी छवि है विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। *डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था* प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था। उनके पिता भैयालाल शुक्ला एक ठेकेदार और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। युवावस्था में ही नेतृत्व के गुण विकसित होने के कारण वे 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। वह 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष थे। उन्होंने 1998 के ...