**पारिवारिक जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपने बुलाये गये गुंडो के साथ किया जनलेवा हमला*
खटखरी-रीवा जिले के हनुमना तहसील थाना शाहपुर अन्तर्गत चौकी खटखारीं में गर्गान टोला चौबे परिवार में आपसी जमीनी विवाद में हमलावर आरोपी दिलीप चौबे ने अपने पड़ोसियों के साथ हीरामणि चौबे के पूरे परिवार के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया जिसमें विनोद चौबे के पिता और माता को बहुत ज्यादा चोट लगी दोनों का सिर फट गया है बाकी लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं ।
जिस पर पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा भविष्य में इससे बड़ी घटना घटित हो सकती है।
हमले में शिकार लोगो ने कहा है
आरोपी हमलावर दिलीप चौबे - पिता छोटेलाल चौबे
सुष्मा चौबे - पति दिलीप चौबे
प्रिया - पिता - दिलीप चौबे
राधे - पिता -दिलीप चौबे के अलावा वारदात को अंजाम देने पड़ोस सेे पहुंचे गुंडे जिसमे अंकित मिश्रा पिता संतोष मिश्रा
अतुल मिश्रा पिता संतोष मिश्रा
आशीष मिश्रा पिता पुष्पराज मिश्रा चाकू और छुरा लेकर आये और प्राण घातक हमला किया
*इन लोगो पर हुआ प्राण घातक हमला*
हीरामणि चौबे - पिता हरीलाल चौबे ,विनोद कुमार चौबे - हीरामणि चौबे,रामेश्वर प्रसाद चौबे - पिता हरीलाल चौबे
जड़ावती चौबे - पति - हीरामणि चौबे ,मनोज चौबे - पिता हीरामणि चौबे ,अंजना चौबे - पति लवकुश चौबे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें