मनगवां तहसील मे भ्रष्टाचार के शिकायत के बाद औचक निरीक्षण पर पहुंचे संभागीय आयुक्त राजेश कुमार जैन ---------
अतीत गौतम मनगवां
मनगवां तहसील मे भ्रष्टाचार के शिकायत के बाद औचक निरीक्षण पर पहुंचे संभागीय आयुक्त राजेश कुमार जैन ---------
रीवा कमिश्नर राजेश कुमार जैन आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे मनगवां तहसील इस दौरान कमिश्नर श्री जैन ने बताया कि रूटीन के तहत आज मनगवां तहसील व एसडीएम अनुभाग पहुंचकर निरीक्षण किया है कहा है कि तहसील एवं अनुभाग की व्यवस्थाएं और दुरुस्त की जाएंगे वही लोक सेवा के बढ़ती शिकायत को लेकर कहां की शासन की गाइडलाइन के अनुसार लोक सेवा केंद्र में ज्यादा फीस ली जा रही है इसे कम किए जाने को लेकर शासन को लिखा गया है इस दौरान एसडीएम एके सिंह को आवश्यक निर्देश जारी किया एसडीएम कोर्ट का भी निरीक्षण किया गया एवं पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने तहसील के अंतर्गत आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजभूषण तिवारी जी ने तहसील में फाइलों के साथ छेड़छाड़ के मामले से भी आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया वहीं पर उपस्थित पूर्व सरपंच योगेंद्र दुबे ने आयुक्त महोदय से किसानों की पीड़ा को लेकर यह कहा कि किसी भी तरह की नकल को सस्ता एवं आसान तरीके से किसानों को उपलब्ध कराई जाए l
जहां एक और मनगवां अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है चाहे वह तहसील अनुभाग मनगवां हो चाहे नगर परिषद मनगवां कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में भ्रष्टाचार की जड़ें दबी हुई हैं और ऐसी स्थिति में उच्चाधिकारियों का मनगवां भ्रमण चर्चा का विषय बना रहता है की कहीं से भी एक भ्रष्टाचार मुक्त मनगवां की खबर सुनाई पड़ेगी परंतु कहीं से भी आज नहीं दिखाई देती 114 एकड़ का मलकपुर तालाब देखते ही देखते अतिक्रमण से घिर गया वही नगर परिषद मनगवां कार्यालय के बगल में कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया किसी भी अधिकारियों की नजर वहां पर नहीं पड़ती अगर ऐसी ही स्थिति रही तो भविष्य में नगर मनगवां का क्या होगा आयुक्त महोदय के मनगवां तहसील ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित जन अनुविभागीय अधिकारी एके सिंह एवं तहसीलदार एडवोकेट संघ के अध्यक्ष बृजभूषण तिवारी संतोष तिवारी राजदीन कुशवाहा विनोद पांडे बृजेश कुमार वर्मा पूर्व सरपंच योगेंद्र दुबे तीरथ यादव एडवोकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष बालेंद्र तिवारी अखिलेश पांडेय अनिल पटेल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे l
*रीवा कमिश्नर राजेश कुमार जैन का औचक निरीक्षण ...................... चर्चा में--------* --
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें