करोना काल में सब्जी एवं किराना व्यवसायी हो रहे हैं मालामाल प्रशासन नहीं कर रहा है कोई कार्यवाही जनता लुट रही है
आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा
•कोबिड 19 लाक बंन्दी का जमकर फायदा उठा रहे रीवा के किराना व सब्जी ब्यापारी।*
*•नही लग रही मिलावट खोरी, व लूट मे लगाम।*
इस समय पर जहां एक ओर करोना महामारी का दौर चल रहा है। और पूरा शासन प्रशासन कोबिड 19 करोना लाक डाउन का पालन कराने मे जूझ रहा है। वही रीवा जिले के नगर के किराना ब्यापारी एवं सब्जी ब्यापारी लोगो को लाक बंन्दी के नाम पर जमकर लूट रहे है।*
आप को बता दूं कि विगत 3 माह से रीवा नगर के मोटिगर किराना दुकानदार किराना सामान मे मिलावट खोरी कर लोगो को महगे दामो मे समान बेच रहे है। इसी तरह सब्जी ब्यापारियों की सब्जी अच्छी खासी कमाई का जरिया है। अगर एक नजर नगर के गरीब लोगो के ओर देखा जाय तो आलू, टमाटर, परवल, एवं अन्य सब्जियां गरीबो के मुह से परे हो चुके है। किराना की बात ही क्या की जाय दाल से लेकर धनिया, जीरा से लेकर अन्य सभी किराना समानो का न तो कोई रेट है और न ही कोई रेट सूची और ब्यापारी अपनी मोटी कमाई के लिए आम ग्राहको को निशाना बनाए हुए है। जिला प्रशासन एवं सक्षम अधिकारियों से नगर के लोगों ने मिलावट खोरी, एवं किराना की रेट सूची, व सब्जी दुकानो मे सब्जी का रेट व रेट सूची दुकानों के बाहर चस्पा कराने की मांग की गई है। जिससे इस महामारी के दौर मे नगर के आम लोग लुटने से बच सके, कहावत वही चरितार्थ है कि ब्यापारी माला माल, आम ग्राहक हो रहा कंगाल। अतः नगर अधिकारी से लेकर सक्षम उच्च अधिकारियों तक से लूट खसोट व मिलावट खोरी करने वाले ब्यापारियों के ऊपर लगाम लगाते हुए किराना व सब्जी का रेट व सूची निर्धारित कराई जाय।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें