दीपक गुप्ता की कलम से रीवा
देश और दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में अब रोजाना 30 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वही बात की जाए प्रदेश और जिले की तो मध्य प्रदेश और रीवा जिले में हर कोई कोरोना के बेतहाशा बढ़ते हुए मामलों से हैरान हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने इसलिए प्रदेश में संडे को टोटल लॉक डाउन कर दिया है। आज रीवा में भी सड़कों में सन्नाटा दिखाई दिया लोगों में कहीं न कहीं कोरोना का खौफ देखा जा रहा है। तो वहीं प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी हुई है। कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ने रविवार को जिले में लॉक डाउन किया हैं। शहर के नागरिक भी लॉकडाउन में प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए किसी भी तरह का जोर जबरदस्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें