मनीष गौतम रीवा
होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की मॉनीटरिंग पूरी जिम्मेदारी से करें – कलेक्टर
हितग्राहियों के आधार सीडिंग की प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट दें – कलेक्टर
______________________________________________
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं। रीवा शहर में संदिग्ध कोरोना रोगियों के होम क्वारेंटाइन कराने की निगरानी के लिए शहर के 45 वार्डों के लिए 22 जिला स्तरीय अधिकारी तैनात किये गये हैं। तैनात अधिकारी होम क्वारेंटाइन की निगरानी पूरी जिम्मेदारी से करें। होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के संबंध में वीडियो कॉलिंग से भी जानकारी ली जा सकती है। होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों तथा जागरूक नागरिकों का भी निगरानी में सहयोग लें। यदि कोई भी व्यक्ति होम क्वारेंटाइन के निर्देशों का उल्लंघन करता है तो तत्काल जिला कंट्रोल रूम तथा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। होम क्वारेंटाइन के निर्देशों का पालन कराने के साथ-साथ लोगों को मास्क के उपयोग, फिजिकल दूरी बनाये रखने, सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथों को स्वच्छ रखने के संबंध में जागरूक भी करें। सभी अधिकारी निर्धारित वार्डों में प्रतिदिन दो घंटे भ्रमण करके शाम 7 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सार्थक ऐप के माध्यम से भी होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग तथा बैंकों में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में वृद्धि हो रही है। लंबित प्रकरणों का निराकरण कर ऑनलाइन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी हितग्राहियों की आधार सीडिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 5 लाख हितग्राहियों की ऑनलाइन आधार सीडिंग नहीं हुई है। उचित मूल्य दुकान के सेल्स मैन घर-घर जाकर शेष हितग्राहियों की आधार सीडिंग करायें। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी इस कार्य की सतत निगरानी करें। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को सैनिक कल्याण के लिए सहयोग राशि तत्काल जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी घर से बाहर निकलते समय मास्क अथवा फेस कव्हर अनिवार्य रूप से लगायें। सभी सीमएओ तथा सीईओ दुकानों, सार्वजनिक स्थलों तथा धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर कार्यवाही करें। विवाह तथा अंतिम संस्कार में भी केवल निर्धारित संख्या में ही व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति है। बैठक में कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा जुलाई माह के खाद्यान्न की शत-प्रतिशत आपूर्ति उचित मूल्य दुकानों में न करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आवंटित खाद्यान्न तत्काल उचित मूल्य दुकानों में पहुंचाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक से बिना अनुमति के अनुपस्थित जिला श्रम पदाधिकारी तथा जल संसाधन विभाग के विभिन्न डिवीजनों के चार अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने खाद्यान्न के परिवहन की प्रतिदिन जानकारी न देने पर नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक का चार दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि त्योंथर, जवा तथा डभौरा क्षेत्र से बिजली की आपूर्ति बार-बार बाधित होने की सूचनायें लगातार मिल रही हैं। अधीक्षण यंत्री किसानों को खेती के लिए निर्धारित समय में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें। बिजली ठीक से न मिलने के कारण धान की रोपाई में असर पड़ रहा है। कलेक्टर ने छात्रवृत्ति तथा अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में देरी के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सेवा निवृत्त होने वाले अपने कर्मचारी साथियों के पेंशन प्रकरण छ: महीने पूर्व ऑनलाइन दर्ज करा दें, जिससे सेवा निवृत्ति के दिन सभी स्वत्वों का भुगतान करके अधिकारी या कर्मचारी को पीपीओ प्रदान किया जा सके। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एडीएम इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें