सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शन‍ि प्रदोष व्रत : 7 वर्ष बाद ही अब ऐसा संयोग, जैसा अ‍बकी है 1 को,  प्रदोष व्रत क‍िसी भी द‍िन पड़े यह महत्‍वपूर्ण होता है

मनीष गौतम रीवा  शन‍ि प्रदोष व्रत : 7 वर्ष बाद ही अब ऐसा संयोग, जैसा अ‍बकी है 1 को,  प्रदोष व्रत क‍िसी भी द‍िन पड़े यह महत्‍वपूर्ण होता है। लेकिन शन‍िवार के द‍िन पड़ने वाला प्रदोष यानी क‍ि शन‍ि प्रदोष अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण माना गया है। वहीं सावन महीने में पड़ने वाले शन‍ि प्रदोष का मान और भी बढ़ जाता है। इस बार सावन में दो शन‍ि प्रदोष व्रत का संयोग बना। पहला 18 जुलाई को था और अब दूसरा और सावन माह का अंत‍िम शन‍ि प्रदोष व्रत 1 अगस्‍त को है। सावन माह में शन‍ि प्रदोष व्रत का यह अद्भुत संयोग अब 7 वर्ष बाद यानी क‍ि वर्ष 2027 में बनेगा। शन‍ि के आराध्‍य हैं भोलेनाथ शास्त्रों में भगवान शिव को शनिदेव का गुरु और आराध्य बताया गया है। इसलिए सावन के महीने में शनिदेव और भगवान शिव की पूजा से समस्‍त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। ऐसी मान्‍यता है क‍ि शनि प्रदोष व्रत करने वाले जातकों को साढ़ेसाती और ढैय्या से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही उनके जीवन में आने वाली अन्‍य समस्‍याएं भी दूर होती हैं। कार्यक्षेत्र में लाभ के साथ, दीर्घायु और पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है। शन‍ि प्रदोष की ऐसे करें पूजा शनि प्...

एंकर प्रिया जुनेजा ने आत्महत्या कर ली मीडियाकर्मी अपने साथ हुए अन्याय की लड़ाई कभी नहीं लड़ पाता। सिस्टम भी व्यक्तिगत मामला बताकर टालमटोल कर जाता है। आस्था की शक्ति परिवार प्रिया जुनेजा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है ....श्रद्धंजलि...

  मनीष गौतम की कलम से  एंकर प्रिया जुनेजा ने आत्महत्या कर ली, एक मीडियाकर्मी के रूप में स्तब्ध करने वाली खबर है। बताया जा रहा है कि हाल ही में उनकी नौकरी चली गई थी, जिससे वो डिपरेशन में थीं। उनके आत्मघाती कदम के पीछे हकीकत क्या है? ये राज प्रिया के साथ हमेशा के लिए दफन हो गया। पुलिसिया जांच की औपचारिकता होगी और अन्य मामलों की तरह इति श्री भी हो जाएगा। लेकिन, ये घटना ग्लैमर से भरी मीडिया का स्याह पक्ष की धुधली तस्वीर भी है। एक मीडियाकर्मी अपने साथ हुए अन्याय की लड़ाई कभी नहीं लड़ पाता। सिस्टम भी व्यक्तिगत मामला बताकर टालमटोल कर जाता है। आस्था की शक्ति परिवार प्रिया जुनेजा को श्रद्धांजलि अर्पित करता....श्रद्धंजलि...

राम मंदिर भूमि पूजन में दलित महामंडलेश्वर को नहीं बुलाने पर विवाद, मायावती ने भी जताई नाराजगी*

  मनीष गौतम की कलम से *राम मंदिर भूमि पूजन में दलित महामंडलेश्वर को नहीं बुलाने पर विवाद, मायावती ने भी जताई नाराजगी*   खबरों के अनुसार अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन में दलित महामंडलेश्वर स्वामी प्रभुनन्दन कन्हैया गिरि खुद को बुलाया न जाने से न सिर्फ नाराज हैं, बल्कि उन्होंने आयोजन को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। स्वामी कन्हैया गिरि ने कहा कि पहले मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट में किसी दलित को जगह नहीं दी गई और उसके बाद अब भूमि पूजन समारोह में भी समुदाय की उपेक्षा की जा रही है। मामले में मायावती ने भी ट्विटर के ज़रिए इंट्री लेते हुए ट्वीट किया 'दलित महामंडलेश्वर स्वामी कन्हैया प्रभुनन्दन गिरि की शिकायत के मद्देनजर यदि अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन समारोह में अन्य 200 साधु-सन्तों के साथ इनको भी बुला लिया गया होता तो यह बेहतर होता। इससे देश में जातिविहीन समाज बनाने की संवैधानिक मंशा पर कुछ असर पड़ सकता था।' उन्होंने आगे लिखा, "वैसे जातिवादी उपेक्षा, तिरस्कार और अन्याय से पीड़ित दलित समाज को इन चक्करों में पड़ने के बजाए अपने उद्धार हेतु श्रम/कर्म में ही ज्यादा ...

*•फीस नहीं देने पर विद्यार्थी का नाम नहीं काट सकेंगे निजी स्कूल*

मनीष गौतम रीवा *•फीस नहीं देने पर विद्यार्थी का नाम नहीं काट सकेंगे निजी स्कूल*     :-भोपाल* मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस वसूली में मनमानी नहीं चलेगी| सरकार ने आदेश दिए हैं कि फीस नहीं देने पर निजी स्कूल किसी विद्यार्थी का नाम नहीं काट सकेंगे। हाईकोर्ट ने भी यह आदेश दिया है कि फीस न देने पर अब स्कूल प्रबंधन बच्‍चों का नाम नहीं काट सकते हैं| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई शिक्षा नीति के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के चलते निजी विद्यालय विद्यार्थियों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूल नहीं कर पाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करे कि यदि कोई अभिभावक बच्चे की फीस नहीं चुका पा रहा है तो भी उसका नाम विद्यालय से किसी भी हालत में नहीं कटना चाहिए। कोरोना संकटकाल में निजी विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार से कहा कि वे प्रदेश के स्कूल संचालकों एवं अभिभावकों से बातचीत कर हल निकाले। *नई शिक्षा नीति के क्रियान्व...

प्रियंका गांधी वाड्रा ने खाली किया सरकारी बंगला अब किराए के घर में दिल्ली में ही रहेंगी

मनीष गौतम  प्रियंका गांधी वाड्रा ने खाली किया सरकारी बंगला अब किराए के घर में दिल्ली में ही रहेंगी*  प्रियंका गांधी वाड्रा को 21 फरवरी 1997 में लोधी एस्टेट स्थित बंगला अलॉट हुआ था. तब उनके पास SPG सुरक्षा थी, लेकिन Z प्लस सुरक्षा में बंगला नहीं मिलता है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 35, लोधी एस्टेट स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है. आज उन्होंने अपने सरकारी बंगले का कब्जा सीपीडब्ल्यूडी को दे दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. प्रियंका गांधी वाड्रा को यह सरकारी बंगला सुरक्षा कारणों के चलते अलॉट हुआ था.

संपूर्ण रीवा जिले में 31 जुलाई  को प्रात: 5 बजे से 5 अगस्त को प्रात: 5 बजे तक टोटल लॉकडाउन के आदेश दिये हैं। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी किये गये हैं।

  मनीष गौतम की कलम से  रीवा जिले में आज से पांच दिनों तक रहेगा टोटल लॉकडाउन* *कलेक्टर ने धारा 144 के तहत पांच दिनों के लॉकडाउन के दिये आदेश*  रीवा 30 जुलाई 2020. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने संपूर्ण रीवा जिले में 31 जुलाई  को प्रात: 5 बजे से 5 अगस्त को प्रात: 5 बजे तक टोटल लॉकडाउन के आदेश दिये हैं। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी किये गये हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 तक के प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।  जारी आदेश के अनुसार रीवा जिले में 31 जुलाई से पांच दिनों तक लॉकडाउन रहेगा। प्रतिबंध की अवधि में राजस्व, पुलिस, बैंक, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय तथा अति आवश्यक एवं आपातकालीन सेवायें उपलब्ध कराने वाले विभाग लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। निरंतर उत्पादन करने वाले औद्योगिक संस्थान भी लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। प्रतिबंध की अवधि में जिले तथा नगर निगम सी...

मनगवां तहसील मे भ्रष्टाचार के शिकायत के बाद औचक निरीक्षण पर पहुंचे संभागीय आयुक्त राजेश कुमार जैन ---------

अतीत गौतम मनगवां  मनगवां तहसील मे भ्रष्टाचार के शिकायत के बाद औचक निरीक्षण पर पहुंचे संभागीय आयुक्त राजेश कुमार जैन --------- रीवा  कमिश्नर राजेश कुमार जैन आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे मनगवां तहसील इस दौरान कमिश्नर श्री जैन ने बताया कि रूटीन के तहत आज मनगवां तहसील व एसडीएम अनुभाग पहुंचकर निरीक्षण किया है  कहा है कि तहसील एवं अनुभाग की व्यवस्थाएं और दुरुस्त की जाएंगे वही लोक सेवा के बढ़ती शिकायत को लेकर कहां की शासन की गाइडलाइन के अनुसार लोक सेवा केंद्र में ज्यादा फीस ली जा रही है इसे कम किए जाने को लेकर शासन को लिखा गया है इस दौरान एसडीएम एके सिंह को आवश्यक निर्देश जारी किया एसडीएम कोर्ट का भी निरीक्षण किया गया एवं पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने तहसील के अंतर्गत आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजभूषण तिवारी जी ने तहसील में फाइलों के साथ छेड़छाड़ के मामले से भी आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया वहीं पर उपस्थित पूर्व सरपंच योगेंद्र दुबे ने आयुक्त महोदय से किसानों की पीड़ा को लेकर यह कहा कि किसी भी तरह की नकल को सस्ता एवं आसान...

किस देवता या देवी को कौन सा प्रसाद चढ़ाना चाहिये ???प्रसाद चढ़ाने का प्रचलन कब शुरू हुआ?

मनीष गौतम रीवा  किस देवता या देवी को कौन सा प्रसाद चढ़ाना चाहिये ??? 〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️ 'पत्रं, पुष्पं, फलं, तोयं यो मे भक्त्या प्रयच्छति तदहं भक्त्युपहृतमश्नामि प्रयतात्मन:।'   अर्थ👉 जो कोई भक्त मेरे लिए प्रेम से पत्र, पुष्प, फल, जल आदि अर्पण करता है, उस शुद्ध बुद्धि निष्काम प्रेमी का प्रेमपूर्वक अर्पण किया हुआ वह पत्र-पुष्पादि मैं सगुण रूप में प्रकट होकर प्रीति सहित खाता हूं। -श्रीकृष्ण पूजा-पाठ या आरती के बाद तुलसीकृत जलामृत व पंचामृत के बाद बांटे जाने वाले पदार्थ को 'प्रसाद' कहते हैं। पूजा के समय जब कोई खाद्य सामग्री देवी-देवताओं के समक्ष प्रस्तुत की जाती है तो वह सामग्री प्रसाद के रूप में वितरण होती है। इसे 'नैवेद्य' भी कहते हैं।   मनमाने प्रसाद  〰️〰️〰️〰️ हिन्दू धर्म में मंदिर में या किसी देवी या देवता की मूर्ति के समक्ष प्रसाद चढ़ाने की प्राचीनकाल से ही परंपरा रही है। यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल है कि किस देवता को चढ़ता है कौन-सा प्रसाद। आजकल लोग कुछ भी लेकर आ जाते हैं और भगवान को चढ़ा देते हैं, जबकि यह अनुचित है। यह तर्क देना कि 'देवी या द...

मानव_संसाधन_विकास_मंत्रालय_का_नाम_बदलकर_शिक्षा_मंत्रालय_किया_गया: #जानिए_नई_शिक्षा_नीति_के_बारे_में

  मनीष गौतम की कलम से  #मानव_संसाधन_विकास_मंत्रालय_का_नाम_बदलकर_शिक्षा_मंत्रालय_किया_गया: #जानिए_नई_शिक्षा_नीति_के_बारे_में... मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. कैबिनेट बैठक के बाद एचआरडी मंत्री #रमेश_पोखरियाल_निशंक और सूचना और प्रसारण मंत्री #प्रकाश_जावडेकर ने नई शिक्षा नीति के बार में विस्तार से बताया. इससे पहले 01 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने नई शिक्षा नीति के मसौदे की समीक्षा की थी.  प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 34 साल से शिक्षा नीति में परिवर्तन नहीं हुआ था, इसलिए ये बेहद महत्वपूर्ण है. नई शिक्षा नीति में भाषा के विकल्प को बढ़ा दिया गया है.    #नई_शिक्षा_नीति_की_कुछ_अहम_बातें • ई शिक्षा नीति में भाषा के विकल्प को बढ़ा दिया गया है. सरकार की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि छात्र 2 से 8 साल की उम्र में जल्दी भाषाएं सीख जाते हैं. इसलिए उन्हें शुरुआत से ही स्थानीय भाषा के साथ तीन अलग-...

केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड, MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की*

मनीष गौतम रीवा  *केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड, MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की* नई दिल्‍ली: कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. HRD मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि ये नीति एक महत्वपूर्ण रास्ता प्रशस्‍त करेगी.  ये नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी. इस नीति पर देश के कोने कोने से राय ली गई है और इसमें सभी वर्गों के लोगों की राय को शामिल किया गया है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने बडे़ स्तर पर सबकी राय ली गई है। *अहम बदलाव *- - नई शिक्षा नीति के तहत अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. - बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा   - अब सिर्फ 12वींं में बोर्ड की परीक्षा देनी होगी. जबकि इससे पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा. - 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा -व...

होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की मॉनीटरिंग पूरी जिम्मेदारी से करें – कलेक्टर 

मनीष गौतम रीवा  होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की मॉनीटरिंग पूरी जिम्मेदारी से करें – कलेक्टर  हितग्राहियों के आधार सीडिंग की प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट दें – कलेक्टर  ______________________________________________ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं। रीवा शहर में संदिग्ध कोरोना रोगियों के होम क्वारेंटाइन कराने की निगरानी के लिए शहर के 45 वार्डों के लिए 22 जिला स्तरीय अधिकारी तैनात किये गये हैं। तैनात अधिकारी होम क्वारेंटाइन की निगरानी पूरी जिम्मेदारी से करें। होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के संबंध में वीडियो कॉलिंग से भी जानकारी ली जा सकती है। होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों तथा जागरूक नागरिकों का भी निगरानी में सहयोग लें। यदि कोई भी व्यक्ति होम क्वारेंटाइन के निर्देशों का उल्लंघन करता है तो तत्काल जिला कंट्रोल रूम तथा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। होम क्वारेंटाइन के निर्देशों का पालन कराने के साथ-साथ लोगों को मास्क के उ...

वरिष्ठ डॉक्टर की लापरवाही की सज़ा भुगतेगा रीवा? कलेक्टर मामले की लीपा पोती में शामिल? 

वरिष्ठ डॉक्टर की लापरवाही की सज़ा भुगतेगा रीवा? कलेक्टर मामले की लीपा पोती में शामिल?    रीवा में हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। कोरोना का कहर अब रीवा में भी अपने पूरे प्रवाह पर है। पिछले 4 दिनों में दर्जन से ज्यादा डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा विंध्य हॉस्पिटल के लगभग 10 डॉक्टर शामिल हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि किस प्रकार से जिला चिकित्सालय के वरिष्ठतम डॉक्टर्स में से एक ने लापरवाही के नए आयाम स्थापित करते हुए  कोरोना के लक्षण दिखा रहे शहर के एक व्यापारी को बिना सोचे विंध्य हॉस्पिटल में मलेरिया का मरीज़ बता के भेज दिया था, जहां के डॉक्टरों ने वरिष्ठ डॉक्टर के बताए अनुसार उस व्यापारी का मलेरिया का इलाज किया मगर 2 दिन बाद उसी मरीज़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी।  तब से लेकर अभी तक प्रशासन जनता के सामने चुप्पी साढ़े हुए लॉकडौन का ढकोसला कर रहा है।  खास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को बोहोत पहले से है, जो कि वरिष्ठ डॉक्टर की नाकामी और अपनी नाकामी छुपाने हेतु अब जाके ल...

सिफारिश हो तो सुविधायें माथा टेकती है,,, गरीब तो गरीब है उसे कौन  सुनता है,,,,*_

*_✍️ आस्था की शक्ति नईगढ़ी से शिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट_*   सिफारिश हो तो सुविधायें माथा टेकती है,,, गरीब तो गरीब है उसे कौन  सुनता है,,,,*_ *रीवा,,, सबसे घातक व महामारी का रूप ले रहा करोना पाजिटिव मरीजों की संख्या रीवा शहर से लेकर गांव- गांव  बढ़ने लगी है,,,, शहर  घना व संकीर्ण होता है इसलिए रीवा  शहर में अब करोना ज्यादा ही बढ रहा है  व कुछ  मौत भी हुई है,,,_______ प्रशासनिक अदूरदर्शित व दोहरा माप दंङ ___________* *रीवा शहर में देखने को आया हैकि  जिले  प्रशासन व करोना रोकने की टीम  दोहरी मानसिकता का शिकार व राजनीतिक दबाव में मन माफिक काम करने पर उतारू है,,,, गत दिवस अंनंतपुर मुहल्ले में एक घर मे छ ; लोगों के पाजिटिव  आने पर छोटे- छोटे  बच्चों सहित  पूरे परिवार को चिरहुला में  क्वारंटाइन कर दिया था जब उस साधारण परिवार द्वारा घर पर ही क्वाटंराइज होने की मांग को  खारिज कर दिया व चिरहुला भेज दिया गया था,,, परन्तु  वही  फोर्ट  रोङ में एक व्यक्ति के करोना पाजिटिव आने पर घर पर रखा गया है अब उसी घर के लगभग...

*रीवा की बेटी ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर किया गौरवान्वित*

मनीष गौतम रीवा  *रीवा की बेटी ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर किया गौरवान्वित* *खुशी सिंह पिता रमेश सिंह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त्योंथर की छात्रा ने कला संकाय विषय से प्रथम 500 में 486 नम्बर पाकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है जो कि काफी गौरव का विषय है।* मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. MPBSE MP Board Class 12th Result की घोषणा होते ही एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. MP Board 12th के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया जा चुका है. MP Board 12th Result 2020: इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट > mpbse.nic.in > mpresults.nic.in > mpbse.mponline.gov.in

सावन का चौथा सोमवार आज, इस पूजा से पाएं भोले भंडारी की कृपा

मनीष गौतम रीवा  सावन का चौथा सोमवार आज, इस पूजा से पाएं भोले भंडारी की कृपा   सावन का चौथा सोमवार 27 जुलाई 2020 को है। सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन होता है। सावन सोमवार में विशेष रूप भगवान शिव का जलाभिषेक और बेलपत्र अर्पित किए जाते हैं। इस दिन शिवभक्त व्रत रखकर शिव आराधना करते हैं। विवाहित और अविवाहित महिलाएं दोनो ही सोमवार का व्रत और भगवान शिव की पूजा करती है। इस सावन सोमवार के बाद श्रावण महीने का पांचवां और अंतिम सोमवार 3 अगस्त पूर्णिमा के दिन है।    शिवलिंग पूजा से मिलता है सुख-सौभाग्य शिवलिंग का पूजन-अभिषेक करने से सभी देवी-देवताओं के अभिषेक का फल उसी क्षण प्राप्त हो जाता है।श्रीलिंग पुराण के अनुसार शिवलिंग के मूल में ब्रह्मा,मध्य में तीनों लोकों के ईश्वर श्रीविष्णु तथा ऊपरी भाग में प्रणवसंज्ञक महादेव रूद्र सदाशिव विराजमान रहते हैं।लिंग की वेदी महादेवी अम्बिका हैं,वे (सत,रज,तम) तीनों गुणों से तथा त्रिदेवों युक्त रहती हैं। जो प्राणी उस वेदी के साथ लिंग की पूजा करता है वह शिव-पार्वती की कृ...

नंदी के कान में क्यों बोली जाती है मनोकामना ?  जानिए इसके पीछे का रहस्य . . .

आस्था की शक्ति मनीष गौतम नंदी के कान में क्यों बोली जाती है मनोकामना ?  जानिए इसके पीछे का रहस्य . . . जब भी हम किसी शिव मंदिर जाते हैं तो अक्सर देखते हैं कि कुछ लोग शिवलिंग के सामने बैठे नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहते हैं। ये एक परंपरा बन गई है। इस परंपरा के पीछे की वजह एक मान्यता है। आज हम आपको उसी के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है.. इसलिए नंदी के कान में कहते हैं मनोकामना मान्यता है जहां भी शिव मंदिर होता है, वहां नंदी की स्थापना भी जरूर की जाती है क्योंकि नंदी भगवान शिव के परम भक्त हैं। जब भी कोई व्यक्ति शिव मंदिर में आता है तो वह नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहता है। इसके पीछे मान्यता है कि भगवान शिव तपस्वी हैं और वे हमेशा समाधि में रहते हैं। ऐसे में उनकी समाधि और तपस्या में कोई विघ्न ना आए। इसलिए नंदी ही हमारी मनोकामना शिवजी तक पहुंचाते हैं। इसी मान्यता के चलते लोग नंदी को लोग अपनी मनोकामना कहते हैं। शिव के ही अवतार हैं नंदी शिलाद नाम के एक मुनि थे, जो ब्रह्मचारी थे। वंश समाप्त होता देख उनके पितरों ने उनसे संतान उत्पन्न करने को कहा। शिलाद मुनि ने संतान भगवान शिव क...

लगातार रीवा की स्थिति बिगड़ती हुई 24 घंटे के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन....सोमवार को पूरा रीवा रहेगा बंद....कोरोना के बढ़ते केसों

मनीष गौतम रीवा  रीवा। 24 घंटे के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन....सोमवार को पूरा रीवा रहेगा बंद....कोरोना के बढ़ते केसों के देख कर कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा उठाया गया है कदम... शहर में पुलिस ने अलाउंस करना शुरू किया.... सोमवार को पूरी तरह बंद रहेगा मार्केट.... शनिवार और रविवार पहले से लॉकडाउन चल रहा है तो ऐसे में तीसरे दिन भी यानी सोमवार को भी lock-down रहेगा रीवा शहर... *रीवा। रीवा जिले में* कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.... अब तक जिले में 211 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं..... जिसमें एक्टिव संख्या 102 है...तो वही एक मौत हो गई ...... जबकि 108 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके है.... इसके अलावा जिला प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों के तहत जागरूकता अभियान भी शुरू किया.... कलेक्टर ने हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी  स्वयं निगरानी कर रहे है.... जो व्यक्ति बिना मास्क लगाए शहर में घूमता हुआ मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी..... रीवा नगर निगम क्षेत्र के 10 वार्डों में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है....प्रशासन सचेत...

पश्चिम बंगाल : पत्नी के थे 14 बॉयफ्रेंड, पति ने सबको ठोकी नोटिस और मांगे 100 करोड़!

मनीष गौतम रीवा  पश्चिम बंगाल : पत्नी के थे 14 बॉयफ्रेंड, पति ने सबको ठोकी नोटिस और मांगे 100 करोड़! पश्चिम बंगाल के शहर कोलकाता से एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है। जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पति, पत्नी और पत्नी के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन इस मामले में, एक या दो नहीं बल्कि 14 लोगों के साथ संबंध होने की घटना को थोड़ा असाधारण कहा जा सकता है। जिसमें पति अपनी पत्नी पर शक के चलते जासूसी कर रहा था। ऐसी घटना किसी विदेशी शहर से नहीं बल्कि देश के पश्चिम बंगाल से आई है। पति ने सभी 14 बॉयफ्रेंड्स को नोटिस जारी किया और 100 करोड़ रुपये की मांग की और मानहानि का मुकदमा भी दायर किया गया है। पति का आरोप है कि इस तरह के रिश्ते के कारण उसकी पत्नी के साथ उसका रिश्ता खत्म हो गया है। समाज में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। ऐसी घटना किसी विदेशी शहर से नहीं बल्कि देश के पश्चिम बंगाल से आई है। पति ने सभी 14 बॉयफ्रेंड्स को नोटिस जारी किया और 100 करोड़ रुपये की मांग की और मानहानि का मुकदमा भी दायर किया गया है। पति का आरोप है कि इस तरह के रिश्ते के कारण उसकी पत्नी के साथ उसका रिश्ता खत्म हो गया है। ...

की अर्धांगनी, कलियुग में माता अन्नपूर्णा की पुरी काशी है, किंतु सम्पूर्ण जगत् उनके नियंत्रण में है

मनीष गौतम रीवा  माँ अन्नपूर्णा 〰🌼🌼〰 अन्नपूर्णा देवी हिन्दू धर्म में मान्य देवी-देवताओं में विशेष रूप से पूजनीय हैं। इन्हें माँ जगदम्बा का ही एक रूप माना गया है, जिनसे सम्पूर्ण विश्व का संचालन होता है। इन्हीं जगदम्बा के अन्नपूर्णा स्वरूप से संसार का भरण-पोषण होता है।  अन्नपूर्णा का शाब्दिक अर्थ है- 'धान्य' (अन्न) की अधिष्ठात्री। सनातन धर्म की मान्यता है कि प्राणियों को भोजन माँ अन्नपूर्णा की कृपा से ही प्राप्त होता है। शिव की अर्धांगनी, कलियुग में माता अन्नपूर्णा की पुरी काशी है, किंतु सम्पूर्ण जगत् उनके नियंत्रण में है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के अन्नपूर्णाजी के आधिपत्य में आने की कथा बडी रोचक है।  भगवान शंकर जब पार्वती के संग विवाह करने के पश्चात् उनके पिता के क्षेत्र हिमालय के अन्तर्गत कैलास पर रहने लगे, तब देवी ने अपने मायके में निवास करने के बजाय अपने पति की नगरी काशी में रहने की इच्छा व्यक्त की।  महादेव उन्हें साथ लेकर अपने सनातन गृह अविमुक्त-क्षेत्र (काशी) आ गए। काशी उस समय केवल एक महाश्मशान नगरी थी। माता पार्वती को सामान्य गृहस्थ स्त्री के समान ही अपने घर...

क्या देश में फिर से होगा लॉकडाउन प्रधानमंत्री कर रहे हैं इस पर गहरा विचार मुख्यमंत्रियों की लेंगे राय और तय होगी आगे की रणनीति

मनीष गौतम रीवा  देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच, 27 जुलाई की तारीख अहम हो सकती है। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में तय होगा कि देश में अनलॉक 3.0 लागू होगा या कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जुलाई को होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी इस पर चर्चा करेंगे कि कोरोना वायरस की चैन किस तरह तोड़ी जाए।

नागपंचमी विशेष सांप को दूध पिलाने से पहले जान लें, ये जरूरी बातें

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा  नागपंचमी विशेष सांप को दूध पिलाने से पहले जान लें, ये जरूरी बातें   6/6यूं ही न बनें क‍िसी भी परंपरा का ह‍िस्‍सा नागपंचमी के पर्व पर सांपों को दूध प‍िलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि इस परंपरा के चलते नागपंचमी के द‍िन या फिर कुछ द‍िनों बाद क‍ितने सांपों की मौत हो जाती है। बता दें क‍ि इस बार नागपंचमी 25 जुलाई यानी क‍ि शन‍िवार को है। अगर आप भी ऐसा ही करते आए हैं तो इस बार इस परंपरा का ह‍िस्‍सा बनने से पहले यहां बताई गई बातों पर एक बार गौर जरूर कर लें। ताकि परंपराओं के नाम पर कहीं बेजुबानों जीवों की जान न चली जाए। 5/6भविष्य पुराण में नागपूजा का ज‍िक्र भविष्य पुराण के पंचमी कल्प में नागपूजा और नागों को दूध अर्पित करने का जिक्र किया गया है। मान्‍यता है कि सावन के महीने में नाग देवता की पूजा करने और नाग पंचमी के दिन दूध अर्पित करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं और नाग दंश का भय नहीं रहता है। इसका कारण यह है कि महाराज जनमेजय से नाग यज्ञ से नागों का शरीर जल गया था। नागों की रक्षा आस्तिक मुनि ने की और इनके जलते हुए शरीर...

नाग पंचमी 2020 कब? जानिए इस दिन सांपों को दूध पिलाने के पीछे क्या है मान्यता

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा नाग पंचमी 2020 कब? जानिए इस दिन सांपों को दूध पिलाने के पीछे क्या है मान्यता  ये त्योहार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। साल 2020 में नाग पंचमी 25 जुलाई को मनायी जाएगी   मान्यता है कि नाग पंचमी पर सांप की पूजा करने से शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।  सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण व पावन माना गया है। इसके पीछे जो दो जरूरी कारण हैं वो ये कि एक तो ये भगवान शिव का पसंदीदा माह है और दूसरा कि इस महीने में कई त्योहार आते हैं। नाग पंचमी भी इसी महीने में मनाया जाता है। ये त्योहार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। नाग देवता की पूजा आज से नहीं बल्कि पौराणिक समय से चली आ रही है। साल 2020 में ये त्योहार इस माह की 25 तारीख को मनाया जाएगा। घर-परिवार पर नाग देवता की कृपा बनी रहे इसलिए कई लोग इस दिन घर के प्रवेश स्थान पर नाग का चित्र बनाते हैं तो कहीं-कहीं आज के दिन सांप को दूध पिलाने की भी मान्यता है। माना जाता है कि इस दिन सांपों की पूजा करने और उन्हें दूध पिलाने से कभी न नष्ट होने वाले पुण्य की प्राप्ति ...

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' हुई रिलीज, अंकिता लोखंडे ने कहा- एक आखिरी बार

मनीष गौतम रीवा  सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' हुई रिलीज, अंकिता लोखंडे ने कहा- एक आखिरी बार सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो गई है। फैन्स इस फिल्म का इंतजार काफी समय से कर रहे थे। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी इस फिल्म को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है। अंकिता ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पवित्र रिश्ता से लेकर दिल बेचारा तक...एक आखिरी बार'। खास बात यह है कि फिल्म को देखने के लिए किसी को भी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना। नॉन सब्सक्राइबर्स भी इस फिल्म को फ्री में देख सकेंगे। गौरतलब है कि फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है। यह 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स का हिंदी रीमेक है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''अंकिता ने मुझे यह भी बताया कि सुशांत को सिर्फ अपने काम से मतलब था। अंकिता ने कहा कि कंगना, सुशांत बिल्कुल आपके जैसा था। वह भी किसी के बारे में गॉसिप नहीं करता था और अपने काम पर फोकस करता था। उसके अंदर वो स्मॉल टाउन वाली पर्सनैलिटी थी। बस उसके अंदर एक आदत थी तो आपसे अलग थ...

**पारिवारिक जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपने बुलाये गये गुंडो के साथ किया जनलेवा हमला* 

**पारिवारिक जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अपने बुलाये गये गुंडो के साथ किया जनलेवा हमला*  खटखरी-रीवा जिले के हनुमना तहसील थाना शाहपुर अन्तर्गत चौकी खटखारीं में गर्गान टोला चौबे परिवार में आपसी जमीनी विवाद में हमलावर आरोपी दिलीप चौबे ने अपने पड़ोसियों के साथ हीरामणि चौबे के पूरे परिवार के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया जिसमें विनोद चौबे के पिता और माता को बहुत ज्यादा चोट लगी दोनों का सिर फट गया है बाकी लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं । जिस पर पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा भविष्य में इससे बड़ी घटना घटित हो सकती है। हमले में शिकार लोगो ने कहा है  आरोपी हमलावर दिलीप चौबे - पिता छोटेलाल चौबे  सुष्मा चौबे - पति दिलीप चौबे  प्रिया - पिता - दिलीप चौबे  राधे - पिता -दिलीप चौबे के अलावा वारदात को अंजाम देने पड़ोस सेे पहुंचे गुंडे जिसमे अंकित मिश्रा पिता संतोष मिश्रा अतुल मिश्रा  पिता संतोष मिश्रा आशीष मिश्रा पिता पुष्पराज मिश्रा चाकू और छुरा लेकर आये और प्राण घातक हमला किया *इन लोगो पर हुआ प्राण घातक हमला* हीरामणि  चौबे - पिता हरीला...

 शनिवार को कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी। देश में पहली बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद ही ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि की। 

  मनीष गौतम की कलम से CM शिवराज सिंह चौहान निकले कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील    शनिवार को कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी। देश में पहली बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद ही ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि की।  ट्वीट कर दी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं। उन्होंने आगे कहा कि मैं कोरोना की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे। उन्होंने बताया कि कोरोना का सम...

आस्था की शक्ति न्यूज़ पेपर मध्यप्रदेश की तरफ से सभी प्रदेश बाशिओ को नागपंचमी की हार्दिक बधाई एबं सुभकामनाये

आस्था की शक्ति न्यूज़ मध्यप्रदेश प्रधान संपादक उमेश मिश्रा   मऊगंज से क्राइम रिपोर्टर महेंद्र तिवारी की ओर से समस्त प्रदेश बासीओ को नागपंचमी की हार्दिक बधाई एबं शुभकामनाये सभी प्रदेश बासीओ को इस हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी आस्था की शक्ति न्यूज़ की तरफ से नागपंचमी एबं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई आस्था की शक्ति न्यूज़ संबाददाता महेंद्र तिवारी के कलम  से

"विधायक गिरीश गौतम की फेसबुक आईडी हुई हैक ,क्राइम साइबर के माध्यम से पुलिस जुटी जांच में "

आस्था की शक्ति नईगढ़ी से शिवेंद्र सिंह की रिपोर्ट "विधायक गिरीश गौतम की फेसबुक आईडी हुई हैक ,क्राइम साइबर के माध्यम से पुलिस जुटी जांच में " रीवा/देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिरीश गौतम का फेसबुक आईडी हुई हैक , फेसबुक आईडी हैक करके  कई लोगों से तीन से पाच हजार रुपए की फेसबुक के माध्यम से मांग की गई है , हैकर के द्वारा  विधायक गिरीश गौतम बोलना बताया गया है और पैसे की विशेष आवश्यकता बताते हुए मांग की गई है इस घटना की शिकायत देवतालाब थाना में दर्ज की गई है , थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया है कि फेसबुक आईडी हैक कि शिकायत मिली है जिन लोगों से पैसा की मांग की गई थी उनके शिकायत पर क्राइम साइबर के माध्यम से जांच की जा रही है ।जल्द ही हैकर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा , वहीं फेसबुक आईडी हैक को लेकर विधायक गिरीश गौतम ने कहा है कि कई लोग मुझे फोन करके मांगे पैसे मांगे जा रहे है जिसके  संबंध में बताया है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

राजनीति के शब्दों का खेल राजनीति में 'आया राम गया राम' कहां से आया, जानिए भारतीय राजनीति का रोचक किस्सा

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा राजनीति में 'आया राम गया राम' कहां से आया, जानिए भारतीय राजनीति का रोचक किस्सा भारतीय राजनीति में नेताओं का पार्टी बदलना बड़ा आम हो गया है। सालों तक किसी पार्टी से जुड़े रहने के बावजूद नेता मनमाफिक सम्मान नहीं मिलने पर पाला बदलते देखे गए हैं। नेताओं, विधायकों या सांसदों के लिए पहले भी यह कोई बड़ी बात नहीं थी और आज भी कुछ ऐसा ही है। इस तरह के नेताओं और विधायकों को दलबदलू कहा जाता है। भारत में पाला बदलने की इस प्रवृत्ति के लिए 'आया राम गया राम' वाक्य का भी इस्तेमाल होता है।     'आया राम गया राम' वाक्य को एक लोकप्रिय जुमला बन जाने की बड़ी दिलचस्प कहानी है। आया राम गया राम का किस्सा शुरू हुआ साल 1967 में। इस वाक्य को अमर कर देने वाले शख्स थे गया लाल। गया लाल हरियाणा के पलवल जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। आइए आज आपको वह कहानी सुनाते हैं... ​एक ही दिन में तीन बार पार्टी बदली गया लाल ने उन्होंने एक ही दिन में तीन बार पार्टी बदली। पहले तो उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर जनता पार्टी का दामन थाम लिया। फिर थोड़ी देर में ...

विचित्र किंतु सत्य सब्जी बेचने वाली महिला जब झाड़ने लगी इंग्लिश, तो नगर निगम कर्मियों की बंद हो गई बोलती सोशल मीडिया पर इंदौर की एक महिला का वीडियो (indore women video) वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है। महिला इंदौर में ठेला लगाकर सब्जी बेचती है। उसके पास पीएचडी की डिग्री है। लेकिन नौकरी नहीं मिली है।

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा विचित्र किंतु सत्य सब्जी बेचने वाली महिला जब झाड़ने लगी इंग्लिश, तो नगर निगम कर्मियों की बंद हो गई बोलती   सोशल मीडिया पर इंदौर की एक महिला का वीडियो (indore women video) वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है। महिला इंदौर में ठेला लगाकर सब्जी बेचती है। उसके पास पीएचडी की डिग्री है। लेकिन नौकरी नहीं मिली है।        इंदौर में इंग्लिश बोलने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नगर निगम कर्मियों से इंग्लिश में बात कर महिला ने बोलती कर दी बंद इंदौर में ठेला लगाकर सब्जी बेचती है रइसा अंसारी पीएचडी की डिग्री के बाद महिला को नहीं मिली है नौकर   एमपी के इंदौर में सब्जी बेचने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में महिला फर्राटेदार तरीके से अंग्रेजी बोल रही है। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंग्लिश मीडियम सब्जीवाली का वीडियो देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी अंग्रेजी के बाद यह महिला सब्जी क्यों बेचती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं, इंदौर ...

बेटी कर रही थी लव मैरिज, कोर्ट पहुंचे परिजन वकील से बोले, लड़की को कोरोना है, इससे दूर रहिए एमपी के खंडवा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक लड़की अपने घर वालों

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा बेटी कर रही थी लव मैरिज, कोर्ट पहुंचे परिजन वकील से बोले, लड़की को कोरोना है, इससे दूर रहिए एमपी के खंडवा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक लड़की अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज कर रही थी। लड़के के साथ लड़की शादी के लिए कोर्ट में पहुंच गई थी। शादी के लिए कागजी प्रक्रिया को कोर्ट परिसर में पूरा किया जा रहा था। इसी बीच लड़की के घर वाले वहां पहुंच गए। लड़की के घर वालों को लड़का पसंद नहीं था। ऐसे में उन्हें किसी भी कीमत पर शादी रोकनी थी।लड़की के घर वालों ने वहां मौजूद वकील से कहा कि लड़की कोरोना पॉजिटिव है, इससे दूर रहिए। उसके बाद खंडवा जिला न्यायलय में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही लड़की के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी इसकी सूचना दी। स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के अनुसार परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि कोरोना पॉजिटिव लड़की कोर्ट में विवाह के लिए शपथ-पत्र बनवा रही है। मच गया हड़कंप कोरोना का नाम सुनते ही खंडवा कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। शपथ पत्र बनाने में लगे वकील और मुंशी ने किनारा पकड़ लिया। उसके बाद वकील ने क...

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया निकले कोरोना पॉजिटिव, कल हुए थे कैबिनेट बैठक में शामिल।

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया निकले कोरोना पॉजिटिव, कल हुए थे कैबिनेट बैठक में शामिल।   मध्यप्रदेश सरकार के ऊपर फट गया कोरोना बम। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया की कोरोना जांच पॉजिटिव निकली है। मंत्री साहब ने कल ही पूरे प्रदेश कैबिनेट एवं बड़े अधिकारियों के साथ कल ही कैबिनेट बैठक में शिरकत की थी जिसके बाद अब पूरे मंत्रिमंडल पर कोरोना इन्फेक्शन का खतरा मंडराने लगा है। इसके अलावा मंत्री भदौरिया कल ही हुए स्वर्गीय राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। बात दें की लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में कई बड़े नेता शामिल थे जिनमें से एक देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी थे।

#पीपल : #विज्ञान और #मान्यताएं

 आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा #पीपल : #विज्ञान और #मान्यताएं  हमारे शास्त्रों के अनुसार #कल्पवृक्ष के नीचे खड़े होकर जिस वस्तु की भी कामना की जाती है वह अवश्य पूरी हो जाती है। #कलियुग में लोगों के लिए कल्पवृक्ष तो सुलभ नहीं है परंतु सर्वदेवमय वृक्ष पीपल (#अश्वत्थ) पर सच्चे भाव से संकल्प लेकर नियमित रूप से #जल चढ़ाने, #पूजा एवं #अर्चना करने से मनुष्य वह सब कुछ सरलता से पा सकता है जिसे पाने की उसकी इच्छा हो।  इसीलिए पीपल को कलियुग का कल्पवृक्ष माना जाता है। पीपल एकमात्र पवित्र देववृक्ष है जिसमें सभी #देवताओं के साथ ही #पितरों का भी वास रहता है।  #श्रीमद्भगवदगीता में भगवान #श्री_कृष्ण ने कहा है कि  "अश्वत्थ: सर्ववृक्षाणाम, मूलतो ब्रहमरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे, अग्रत: शिवरूपाय अश्वत्थाय नमो नम:"   अर्थात मैं वृक्षों में पीपल हूं। पीपल के मूल में #ब्रह्मा जी, मध्य में #विष्णु जी तथा अग्र भाग में भगवान #शिव जी साक्षात रूप से विराजित हैं। #स्कंदपुराण के अनुसार पीपल के मूल में विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में भगवान श्री हरि और फलों में सभी देवता...

राजकीय सम्मान के साथ हुई मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन की अंतिम विदाई। रक्षा मंत्री समेत कई बड़े नेता हर शामिल।

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा   राजकीय सम्मान के साथ हुई मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन की अंतिम विदाई। रक्षा मंत्री समेत कई बड़े नेता हर शामिल।

दर्दनाक: कोरोना संक्रमित मां की अर्थी को दिया था कंधा, पांच बेटों की हुई मौत

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा दर्दनाक: कोरोना संक्रमित मां की अर्थी को दिया था कंधा, पांच बेटों की हुई मौत कोरोना से संक्रमित मां की अर्थी को कंधा देने वाले उसके बेटों में भी कोविड-19 का संक्रमण दिखा और स्थिति इतनी खराब हुई कि पांच बेटों की हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान पांचों की मौत हो गई। पांचवें बेटे को रिम्स रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन सोमवार को उसने भी दम तोड़ दिया। दरअसल, एक बुजुर्ग महिला 27 जून को अपने पोते की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से धनबाद के कतरास गई थीं। महिला की उम्र 90 साल थी। यहां उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद उनका कोरोना का टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव निकला।  महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटों ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद उस महिला के दो बेटे संक्रमित पाए गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके कुछ दिन बाद दो और बेटों में कोरोना के लक्षण दिखे और इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पांचवें बेटे ने सोमवार को रिम्स रांची अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह सिर्फ 15 दिन के भीतर ही कोर...

लालजी टंडन की अनकही दास्तां... अटल के दुलारे और लखनऊ के थे लाडले

मनीष गौतम रीवा लालजी टंडन की अनकही दास्तां... अटल के दुलारे और लखनऊ के थे लाडले   Lalji Tandon Death News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) का मंगलवार को निधन हो गया। लालजी टंडन (Lalji Tandon News) के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से बहुत करीबे रिश्ते थे। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। वह यूपी बीजेपी के भी कद्दावर नेता रहे।   लालजी टंडन और अटल बिहारी  लखनऊ के मेदांता अस्पताल में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने ली अंतिम सांसे लालजी टंडन लखनऊ लोकसभा से थे सांसद, अटल बिहारी के बाद सौंपा गया था उत्तराधिकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी से से नजदीकी संबंध, मानते थे दोस्त, पिता और भाई पार्षद बनने से शुरू हुआ था लालजी टंडन का राजनीतिक सफर   मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया। लालजी टंडन का राजनीतिक करियर पार्षद बनने से शुरू हुआ था। उनके राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव आए। उनके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से बहुत करीबी संबंध थे। लालजी टंडन अटलजी को खुद कहते थे कि वह उ...

अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन*

*अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन* 🔸रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा!! 🔸कार्यालय व प्रतिष्ठान 30 से 50 प्रतिशत तक कर्मचारी संख्या में संचालित होंगे!! 🔸मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा।  🔸श्री चौहान ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित होंगे। निजी दफ्तर तथा व्यापारिक संस्थानो में कोई कोरोना पॉजीटिव मिलने पर उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। *गाँवों पर दें विशेष ध्यान* 🔸 प्रदेश के 53 गाँवों में कोरोना संक्रमण था, जिनमें से अब 17 गाँवों में संक्रमण बचा !! *'बुरहानपुर मॉडल' क...

थाना गढ़ पुलिस ने चोरी के गए भारी मात्रा में घरेलू सामान (जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये) के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार"

आस्था की शक्ति नईगढ़ी से शिवेंद्र सिंह    थाना गढ़ पुलिस ने चोरी के गए भारी मात्रा में घरेलू सामान (जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये) के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार"  घटना का विवरण :- दिनांक 16/07/2020 फरियादी नीरज तिवारी पिता अंबिका प्रसाद तिवारी उम्र 45 साल हाईवे पर मिडवे ट्रीट घूमा कटरा थाना गढ़ में ढाबा का संचालक थाना में आकर लिखित आवेदन दिया कि 1 जुलाई से 10 जुलाई 2020 के बीच मेरे ढाबा मिडवे ट्रीट में चोरी हो गई है उसने बताया कि लाकडाउन के चलते 01 जुलाई से ढाबा बंद करके रीवा अपने घर आ गया था दिनांक 10 जुलाई को मेरे कर्मचारी ने फोन करके बताया कि ढाबा का ताला टूटा हुआ और ढाबा खुला पड़ा हुआ तब मैं विशेष कारण से रिपोर्ट करने नही आ पाया और आज दिनांक 16/07/2020 को रिपोर्ट का आवेदन लेकर आया हूँ सूचना पर तत्काल थाने में अपराध क्रमांक 287/20 धारा 457,380 आईपीसी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक को आरोपी 1. हरि ओम पाण्डेय पिता स्व शिवमूर्ति पाण्डेय उम्र 22 साल 2. छोटू उर्फ राजेश पाण्डेय पिता जगदीश पाण्डेय उम्र ...