फरहदा सरपंच व सचिव ने किया जमकर घोटाला
भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं किये पार लगा दी घोटालो की झड़ी
संवाददाता मनीष गौतम की रिपोर्ट
रीवा जिले के जनपद पंचायत मऊगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत फरहदा का भ्रष्टाचार आया सामने पी सीसी सड़क निर्माण में पैसे का कर लिया गया गमन सरपंच सचिव के द्वारा रोड की मरम्मत गाजिपुर से नौगांव,बरहा की राशि 19500 रूपये आहरण कर लिया गया। जिसमें कोई कार्य नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत की जनता को आने-जाने की काफी समस्या आ रही है। और बताया गया है कि शासकीय कार्य एवं लेदवा से नौगांव तक पहुंचा मार्ग हेतु मरम्मत एक के लिए ₹15000 का राशि आहरण हो चुका है सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत फरहदा में कोई भी आज तक संतोष ट्रेडर्स की दुकान नहीं जिसकी फर्जी बिल बनाकर राशि आहरण कर लिया गया है। पंचायत के खाते से सरपंच श्रीनिवास साकेत और सचिव उमेश मिश्रा ने निकाल ली है और सड़क का मरम्मत आज दिनांक तक नहीं कराया गया है इन दोनों का भ्रष्टाचार यहीं नहीं रुका सरपंच और सचिव ने पूरे फरहदा में व्यापक भ्रष्टाचार किया है अधिकारियों को इसकी तुरंत जांच करके भ्रष्टाचारी सचिव उमेश मिश्रा व सरपंच श्रीनिवास साकेत के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें