शहर के धोविया टंकी गवर्मेंट स्कूल के पास पड़े अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत
बीजेपी की सरकार में रीवा के प्रशानिक अधिकारियों की घोर लापरवाही आई सामने
जिले के प्रशानिक अधिकारियों पर जल्द ही एक बार फिर से गिर सकती है गाज रीवा प्रशासनिक अधिकारियों के अनदेखा करने से चली गई एक व्यक्ति की जान
रीवा शहर में शर्मसार कर देने बाला मामला प्रकाश में आया जहा बीते दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति जो कि बिछिप्त बताया गया है नग्न अवस्था मे धोविया टंकी गुढ़ चौक गवर्नमेंट स्कूल 1 , 2 के पास पड़ा था जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने जिले के प्रशानिक अधिकारी सहित अमहिया थाने की पुलिस को भी दी गई थी मगर सभी ने इसे नजरअंदाज कर दिया और आखिर कार विछिप्त व्यक्ति जो की भूख प्यास की वजह से आज सुबह तकरीबन 10 बजे के आस पास दम तोड़ दिया जब इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा ली गई तो स्थानीय लोगो ने इस मामले में जिला प्रशासन की घोर लापरवाही बताई है स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति कल से इसी अवस्था में पड़ा हुआ था जो कि आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे दम तोड़ दिया है
इसकी जानकारी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को फोन के माध्यम से दी गई मगर सभी ने इसे अनदेखा कर दिया ना ही पुलिस आई और ना ही एंबुलेंस सुबह 2 आरक्षक आए थे वह भी खाली हाथ लौट गये सभी अधिकारियों ने अपना अपना पल्ला झाड़ा आखिर यह व्यक्ति कौन है कहा से आया इसका पता अभी नही चल पाया है ।जब हरितप्रवाह एवं आस्था की शक्ति कि टीम इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इस व्यक्ति से हो सकता है अन्य लोगो को खतरा क्यो की मृतक व्यक्ति की बॉडी से दुर्गंध आ रही थी और उसके शरीर मे कीड़े चल रहे थे , देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की मौत भूख प्यास और समय पर इलाज न मिलने की वजह से हुई है। गवर्मेंट स्कूल न. 1 के प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार दुबे से इस मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने इस मामले में जिले के प्रशासन की लापरवाही होना बताया है इंनके द्वारा जानकारी दी गई की यह अज्ञात मृतक कल से विधालय के बाहर पड़ा हुआ था जिसकी आज मौत हो गई है और इसके शरीर बदबू भी आ रही है
इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से लेकर के जिले के आला अधिकारी यहां तक की जिले कलेक्टर को पत्र व फोन के माध्यम से दी जा चुकी है मगर किसी ने इस और ध्यान नही दिया अगर जिले का प्रशासन इस और ध्यान देता तो लावारिस हालत में पड़े व्यक्ति को बचाया जा सकता था ताजुक की बात तो यह है की महज हॉस्पिटल से 10 कदम की दूरी पर बिगत दो दिनों तक तड़पता रहा अज्ञात बिछिप्त व्यक्ति और उधर संभाग आयुक्त राजेश जैन संजय गांधी हॉस्पिटल का कर रहे थे निरीक्षण मृतक की बॉडी को आवारा कुत्ते बना रहे थे अपना निवाला । रीवा जिले के प्रशासन की इतनी बड़ी चूक व लापरवाही कहा तक कारगर साबित होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें