सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रत्येक परिवार को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल औऱ एक किलो चना दिया जाएगा मोदी की बड़ी घोषणा

  *आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा*   *•मोदी का राष्ट्र के नाम छठा संबोधन / मोदी ने कहा- दीपावली-छठ पूजा यानी नवंबर तक 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो चना मुफ्त दिया जाएगा* *•मोदी ने 19 मार्च को पहला संबोधन दिया था, जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को दूसरा संबोधन दिया था, इसमें 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की* 🔺:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। उन्होंने गरीब परिवारों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब गरीब कल्याण अन्न योजना दीपावली और छठ तक यानी नवंबर के आखिरी तक चालू रहेगी। इसके तहत सरकार गरीब परिवार के हर एक सदस्य को 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मुफ्त देगी। साथ ही प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा। मोदी के भाषण की बड़ी बातें अनलॉक में लापरवाही बढ़ी, सतर्कता दिखाने की जरूरत मोदी ने कहा कि दुनिया से तुलना करें तो भारत कोरोना के मामले में संभली हुई स्थिति में है, लेकिन अनलॉक में लापरवाही बढ़ती जा रही है। लोगों को लॉकडाउन की तरह ही सतर्कता दिखाने की जरूरत है। जो नियमों का पा...

भक्ति की शक्ति पांच साल के ध्रुव ने किस तरह किया भगवान को प्रसन्न

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा पांच साल के ध्रुव ने किस तरह किया भगवान को प्रसन्न  अधिकतर लोग भगवान को तभी याद करते हैं, जब वे मुसीबत में होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। भगवान की भक्ति हर पल करनी चाहिए। दुख में ही नहीं, सुख के दिनों में भी प्रार्थना करनी चाहिए। भक्त के भाव पवित्र होना चाहिए, तभी भगवान की कृपा मिल सकती है। भक्ति कैसी होनी चाहिए, ये हम भक्त ध्रुव की कथा से समझ सकते हैं। भागवत में भक्त ध्रुव की कथा आती है। ध्रुव के पिता की दो पत्नियां थीं। पिता को अपनी दूसरी पत्नी से अधिक प्रेम था, जो कि ज्यादा सुंदर थी। उसी से पैदा हुए पुत्र से ज्यादा स्नेह भी था। एक दिन एक सभा के दौरान ध्रुव अपने पिता की गोद में बैठने के लिए आगे बढ़ा तो सौतेली मां ने उसे रोक दिया। उस समय ध्रुव पांच साल का ही था। वह रोने लगा। सौतेली मां ने कहा जा जाकर भगवान की गोद में बैठ जा। इसके बाद ध्रुव ने अपनी मां के पास जाकर पूछा कि मां भगवान कैसे मिलेंगे? मां ने जवाब दिया कि इसके लिए तो जंगल में जाकर घोर तपस्या करनी पड़ेगी। बालक ध्रुव ने जिद पकड़ ली कि अब भगवान की गोद में ही बैठना है। वह जंगल की ओर निकल ...

*Tik Tok सहित 59 चीनी एप भारत मे बैन देखें आपका कौन सा पसंदीदा ऐप अब आप नहीं कर सकते use

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा  *Tik Tok सहित 59 चीनी एप भारत मे बैन , देखें आपका कौन सा एप हुआ प्रतिबंधित*   नई दिल्ली । मोदी सरकार ने भारत में लोकप्रिय टिक टॉक सहित 59 चीनी मोबाइल एप को प्रतिबंधित कर दिया है। भारत और चीन के बीच लद्दाख में बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने चीन निर्मित मोबाइल एप पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। इसमें सोशल वीडियो एप tik tok भी शामिल है,जो भारत में काफी लोकप्रिय है । ये 59 एप हुए बैन ये 59 एप हुए बैन

सोमवार विशेष देवों के देव महादेव शिव का द्रोही मुझे स्वप्न में भी पसंद नहीं।’- भगवान राम*

  आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा  क्यों "सोमवार" को ही भगवान शिव की पूजा करना अधिक लाभदायक है? 〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️ सप्ताह  के सातों दिन किसी न किसी ईश्वर की पूजा, भक्ति और व्रत के लिए होता हैं पर सोमवार  का दिन हिन्दू धर्म  परमपराओं  के अनुसार भगवान शिव को समर्पित होता है. माना जाता है कि शिवजी की भक्ति हर पल ही शुभ होती है. सच्चे मन से पूजा की जाए तो शिव अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न हो जाते है. क्यों सोमवार को ही शिवजी की पूजा करना अधिक लाभदायक होता है? आइए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें- सोमवार के दिन रखा जाने वाला व्रत सोमेश्वर व्रत के नाम से जाना जाता है. इसके अपने धार्मिक महत्व  होते हैं. इसी दिन चन्द्रमा की पूजा  भी की जाती है. हमारे धर्मग्रंथों में सोमेश्वर शब्द के दो अर्थ होते हैं. पहला अर्थ है – सोम यानी चन्द्रमा. चन्द्रमा को ईश्वर मानकर उनकी पूजा और व्रत  करना. सोमेश्वर शब्द का दूसरा अर्थ है- वह देव, जिसे सोमदेव ने भी अपना भगवान माना है. उस भगवान की सेवा-उपासना करना, और वह देवता हैं "भगवान शिव" पौराणिक मान्यता के अनु...

न्याय के देवता शनि शनिवार विशेष क्यों? चढ़ाते है शनि देव को तेल

  आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा    क्यों चढ़ाते है शनि देव को तेल :- कथा इस प्रकार है शास्त्रों के अनुसार रामायण काल में एक समय शनि को अपने बल और पराक्रम पर घमंड हो गया था। उस काल में हनुमानजी के बल और पराक्रम की कीर्ति चारों दिशाओं में फैली हुई थी। जब शनि को हनुमानजी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई तो शनि बजरंग बली से युद्ध करने के लिए निकल पड़े। एक शांत स्थान पर हनुमानजी अपने स्वामी श्रीराम की भक्ति में लीन बैठे थे, तभी वहां शनिदेव आ गए और उन्होंने बजरंग बली को युद्ध के ललकारा। युद्ध की ललकार सुनकर हनुमानजी शनिदेव को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शनि नहीं माने और युद्ध के लिए आमंत्रित करने लगे। अंत में हनुमानजी भी युद्ध के लिए तैयार हो गए। दोनों के बीच घमासान युद्ध हुआ। हनुमानजी ने शनि को बुरी तरह परास्त कर दिया।   युद्ध में हनुमानजी द्वारा किए गए प्रहारों से शनिदेव के पूरे शरीर में भयंकर पीड़ा हो रही थी। इस पीड़ा को दूर करने के लिए हनुमानजी ने शनि को तेल दिया। इस तेल को लगाते ही शनिदेव की समस्त पीड़ा दूर हो गई। तभी से शनिदेव को तेल अर्पित करने की परंपरा प्रारंभ हुई...

15 दिन जगन्नाथ भगवान को काढ़ा का भोग लगता है | इस दौरान भगवान को आयुर्वेदिक काढ़े का भोग लगाया जाता है।

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा क्यों पड़ते है श्री जगन्नाथ भगवान प्रत्येक वर्ष बीमार......  ???? 〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️  उड़ीसा प्रान्त में जगन्नाथ पूरी में एक भक्त रहते थे , श्री माधव दास जी  अकेले रहते थे, कोई संसार से इनका लेना देना नही। अकेले बैठे बैठे भजन किया करते थे, नित्य प्रति श्री जगन्नाथ प्रभु का दर्शन करते थे और उन्ही को अपना सखा मानते थे, प्रभु के साथ खेलते थे। प्रभु इनके साथ अनेक लीलाए किया करते थे | प्रभु इनको चोरी करना भी सिखाते थे भक्त माधव दास जी अपनी मस्ती में मग्न रहते थे | एक बार माधव दास जी को अतिसार( उलटी – दस्त ) का रोग हो गया। वह इतने दुर्बल हो गए कि उठ-बैठ नहीं सकते थे, पर जब तक इनसे बना ये अपना कार्य स्वयं करते थे और सेवा किसी से लेते भी नही थे। कोई कहे महाराजजी हम कर दे आपकी सेवा तो कहते नही मेरे तो एक जगन्नाथ ही है वही मेरी रक्षा करेंगे । ऐसी दशा में जब उनका रोग बढ़ गया वो उठने बेठने में भी असमर्थ हो गये ,  तब श्री जगन्नाथजी स्वयं सेवक बनकर इनके घर पहुचे और माधवदासजी को कहा की हम आपकी सेवा कर दे। भक्तो के लिए अपने क्या क्या नही कि...

जमकर हुआ बबाल दो पक्ष आपस मे भिड़े लात और घुसे से चालू हुआ बबाल थाना मनगंवा की घटना अतीत गौतम की रिपोर्ट

आस्था की शक्ति अतीत गौतम मनगवां *खूब चले लात घूंसे जमकर हुआ बवाल दो पक्ष आपस में भिड़े*   यह घटना मनगवां थाना अंतर्गत ग्राम नदहा की है जहां पर दो गुट आपस में भिड़ गए बताया गया है कि यह लड़ाई खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई मनगवां थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई खूनी लड़ाई मौके पर नहीं पहुंची पुलिस जब तक पहुंचती तब तक कई लोग घायल हो चुके थे ऐसी लापरवाही पर जनता आक्रोशित है कि जब थाने के नाक के नीचे पुलिस नहीं पहुंचती तो दूरदराज के क्षेत्रों में कैसे पहुंचेगी और उनकी सुरक्षा कैसे कर पाएगी महेश्वर पिढिहा द्वारा आम रास्ता रोका गया जिससे सैकड़ों आदमी का निकलना मुश्किल हुआ इसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए पीढिहा का कहना है कि यह हमारी जमीन है इस जमीन पर चाहे मैं जो भी करूं और जो भी इसका विरोध करेगा उसको मैं देख लूंगा ऐसा धमकी उन्होंने दी जानकारी के लिए बता दें कि इस रास्ते से लगभग हर दिन सैकड़ों लोग निकलते हैं और यह आम रास्ता की तरह इस्तेमाल किया जाता है लेकिन रातों-रात इन्होंने यहां पर गेट लगा दिया जिससे लोगों का आना जाना बंद हो गया एवं मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है ग्राम...

अद्भुत जगह यही नहीं, इसका छोर हिमालय में निकलता है

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा *अद्भुत जगह यही नहीं, इसका छोर हिमालय में निकलता है।* गंगा के तट पर मणिकर्णिका घाट भारत का एक मात्र ऐसा घाट है जहाँ दिन रात यानि 24 घंटे शवों का दाह संस्कार किया जाता है। हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक सिर्फ दिन में ही दाह संस्कार किया जाता है। इस मामले में मणिकर्णिका घाट अलग है क्योंकि यहाँ न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी शव जलाए जाते हैं। शवों को भी अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ता है यहाँ शवों को भी अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ता है। दिन में करीब ढाई-तीन सौ शव आते हैं और जितने शव जल रहे होते हैं, उससे ज्यादा शव दाह संस्कार की कतार में रहते है। भगवान विष्णु ने किया सृजन पांच तीर्थों के बीच में पड़ने वाला मणिकर्णिका घाट सृजन और विध्वंस का प्रतीक है। यहां एक तरफ है पवित्र मणिकर्णिका कुंड। कहते हैं भगवान विष्णु ने सृष्टि का सृजन करते समय इसे खोदा था। साथ ही मिलती है श्मशान की राख मिश्रित बलुई मिट्टी यानी जहां जीवन ठहर जाता है। हिंदुओं की मान्यता के अनुसार मणिकर्णिका कुंड धरती पर गंगा के उद्धभव काल से हैै, यही नहीं, इसका छोर हिमालय में निकलता है। कई कथाएं हैं...

स्त्रियों_को_क्यों_नहीं_फोड़ना_चाहिए_नारियल_

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा #स्त्रियों_को_क्यों_नहीं_फोड़ना_चाहिए_नारियल_? स्त्रियों को पूजा से संबधित कार्यो में कभी भी नारियल नहीं फोड़ना चाहिए. आपने देखा होगा की अधिकत्तर शुभ कार्यो एवं धार्मिक संबंधित कार्यो में नारियल का प्रयोग किया जाता है. बिना नारियल के पूजा को अधूरा माना जाता है. नारियल से शारीरिक दुर्बलता भी दूर होती है। नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है भगवान विष्णु जब पृथ्वी में प्रकट हुए तब स्वर्ग से वे अपने साथ तीन चीजे भी लाये. जिनमे पहली चीज़ थी माता लक्ष्मी, दूसरी चीज वे अपने साथ कामधेनु गाय लाये थे तथा तीसरी व आखरी चीज़ थी नारियल का वृक्ष। क्योकि यह भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी का फल है यही कारण है की इसे श्रीफल के नाम से जाना जाता है. इसमें त्रिदेवो ब्र्ह्मा, विष्णु तथा महेश का वास होता है। महादेव शिव को श्रीफल अर्थात नारियल अत्यन्त प्रिय है तथा श्रीफल में स्थित तीन नेत्र भगवान शिव के त्रिनेत्रों को प्रदर्शित करते है. देवी देवताओ को श्री फल चढ़ाने से धन संबंधित समस्याओं का समाधान होता है। हमारे हिन्दू सनातन धर्म के हर पूजा में श्रीफल अर्थात नारियल का महत्वपूर्...

ग्राम पंचायत पैपखार की सड़क की हालत बद से भी बद्द्तर सड़क हो गए तालाब और नाला

आस्था की शक्ति न्यूज़ मध्यप्रदेश सत्य का प्रतीक मनीष गौतम की रिपोर्ट *   रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना के ग्राम पंचायत पैपखार से बड़ी खबर * *ग्राम पंचयात पैपखार मे हो गया सत्यानाश सड़क बन गयी नदी तालाब बहने लगी गंगा हो गए ग्रामीण तबाह* ग्राम पंचायत पैपखार के सरपंच सचिव मिलकर कर दिए पंचायत को खोखला हो गया बंटाधार ग्राम पंचायत पैपखार मे निहाई नदी से लेकर करहिया बरहिया खाम्भा टोला तक सड़क की हालत बद से भी बद्द्तर सड़क आवास शौचालय मे किया गया खूब घोटाला पंचायत मे चूना लगाकर कर दिए सत्यानाश सड़क की हालत हो गयी तालाब नाला जैसे सरपंच ने ग्रामीण को भी लगाया खूब चूना सड़क बनबाने के साथ साथ ग्रामीण कामता प्रसाद द्विवेदी के पांच पेड़ हरे आम के पेड़ उन्ही के द्वारा कटवाया गया और हितग्राही कमाता द्विवेदी को ये बताया गया की आम को आप कटवा दो बाद मे भुगतान मै करुँगा लेकिन आजतक न भुगतान हुआ और न सड़क बनी हर जगह मिट्टी डाल कर सड़क छोड़ दी गयी जिसमे 3 बर्ष से लगातार ग्रामीण है तबाह ज़ब बर्षात सुरु होती है तब सरपंच सचिव द्वारा सड़क मे मिट्टी डाल के छोड़ दिया जाता है जिससे ग्रामीण काल के गाल मे समा जाय अव तो यहां त...

बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा, सात दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक होने का दावा

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा, सात दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक होने का दावा बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस के इलाज का सफल दावा करते हुए दवा लॉन्च की है। इस दवा को 'दिव्य कोरोनिल टैबलेट' नाम दिया गया है। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने खतरनाक वायरस के इलाज के लिए इस आयुर्वेदिक दवा को तैयार किया है। उन्होंने मंगलवार को हरिद्वार में इस दवा को लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि इस दवा का सेवन करने पर रोगी पांच से 14 दिनों के भीतर ठीक हो जाता है।  इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण ने इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे सामने रखे। इस दवा को पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जयपुर ने मिलकर तैयार किया है। इसका उत्पादन हरिद्वार की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कर रहे हैं। दवा को लॉन्च करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे देश को कोरोना वायरस की दवा की प्रतिक्षा थी, इसलिए आखिरकर हमने दवा को तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस दवा का परीक्षण 280 रोगियों पर किया गया है ...

अब केदारनाथ धाम मे गुफाओ मे साधना करने का लगेगा पैसा संतो का विरोध

अतीत गौतम की रिपोर्ट       *अब केदारनाथ धाम में गुफाओं में साधना करने का लगेगा पैसा, संतों का विरोध* विश्व विख्यात केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तों को अब केदारनाथ धाम में आध्यात्म से जुड़ीं गुफाओं के दर्शन के लिए कीमत चुकानी होगी. प्रदेश सरकार गुफाओं का आधुनिकीकरण करके गुफाओं में सुविधा जुटा रही है. हालांकि, केदारनाथ धाम के संत-समाज और तीर्थ-पुरोहितों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. साल 2013 में आई केदारनाथ त्रासदी के बाद से लगातार धाम के पुनर्निर्माण कार्य जारी है. केदारनाथ धाम के आधनिकीकरण पर कार्य चल रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विशेष तौर पर केदारनाथ धाम में हो रहे कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं और कई निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में भी शामिल हैं. केदारनाथ में गरुड़चट्टी सहित कई अन्य गुफाएं हैं, जहां यात्राकाल के छह महीने तक अनेक साधु संत तपस्या करते हैं, लेकिन देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद अब गुफाएं सरकार के अधीन में आ जाएंगी. जिसके बाद साधु-संत से लेकर आम भक्तों सभी को को यहां तपस्या करने के लिए पैसे चुकाने होंगे. राज्य सरकार इन गुफाओं का नवीनीक...

सड़क हादसे मे गई युवक़ की मौत फिर भी नहीं जगा प्रशासन

अतीत गौतम की रिपोर्ट     *सड़क हादसे में गई युवक की मौत फिर भी नहीं जागा प्रशासन * मनगवां बस्ती मार्ग पर बीच सड़क पर गड्ढा बना हादसे का कारण ------ मनगवां ---- स्थानीय बाजार से बस्ती पहुंच मार्ग में बीच सड़क पर गड्ढा एक नवयुवक की जान ले लिया उसके बाद भी नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों की नींद नहीं खुली। ज्ञात हो कि 3 जून 2020 को बस्ती से बाजार आ रहे चित्र कांत गुप्ता पिता श्री जगतपाल गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 ,सायं 4:00 बजे व्यावसायिक कार्यों से अपनी मोटरसाइकिल से मनगवां बाजार आ रहे थे बीच सड़क पर गड्ढे होने के कारण मोटरसाइकिल गड्ढे में जा गिरी और युवक घायल हो गया, घायल अवस्था में युवक को संजय गांधी चिकित्सालय रीवा ले जाया गया जहां उपचार के दौरान नव युवक की मौत हो गई। मौत होने के 20 दिन बाद भी स्थानीय नगर परिषद मनगवां द्वारा उक्त गड्ढे को नहीं भरवाया गया उक्त समस्या से कई बार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने स्वयंही सैकड़ों वर्ष पुरानी शासकीय सड़क पर बने गड्ढे को बनवाने का कार्य शुरू करवा दिय...

कॉलेज छात्रों के लिए प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण फैसला, क्लिक करके विस्तार से पढ़े

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा   कॉलेज छात्रों के लिए प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण फैसला, क्लिक करके विस्तार से पढ़े मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयीन स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। यानी बिना परीक्षा दिए उन्हें पिछले सेमेस्टर के अंकों के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के पूर्व वर्षों/ सेमेस्टर्स में से सर्वाधिक अंक प्राप्त परीक्षा परिणाम को प्राप्तांक मानकर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। जो परीक्षार्थी परीक्षा देकर अपने अंकों में सुधार चाहते हैं, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा। वे बाद में ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संबंध में हुई बैठक में लिया। प्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 17 लाख 77 हजार परीक्षार्थी हैं बिना परीक्षा अगली कक्षा में दिया जाएगा प्रवेश, अंक सुधारने के लिए छात्र बाद में ऑफ लाइन ...

जगन्नाथ पुरी रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने पलटा अपना फैसला, अब शर्तों के साथ दी इजाजत

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा क्या है पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा का राज, इन 15 बिंदुओं से जानिए संपूर्ण रथयात्रा का महत्व सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मुद्दों के साथ बिना समझौता किए और मंदिर समिति, राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय के साथ रथ यात्रा आयोजित की जाएगी। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून को हुई सुनवाई में पुरी में 23 जून को होने वाली रथयात्रा को कोरोना महामारी के कारण रोक लगा दी थी।  आइए, जानते हैं भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से जुड़ी ये खास और रोचक बातें: विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा जगन्नाथ यात्रा का lockdown के बावजूद उत्साह चरम पर है। जब यह भव्य यात्रा आरंभ होगी तो इसकी रौनक और खूबसूरती देखने लायक होगी। आइए इन 15 बिंदुओं के माध्यम से हम भी इस यात्रा की जानकारी और आनंद लें।  1.पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर भारत के चार पवित्र धामों में से एक है। वर्त्तमान मंदिर 800 वर्ष से अधिक प्राचीन है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण, जगन्नाथ रूप में विराजित है। साथ ही यहां उनके बड़े भाई बलराम (बलभद्र या बलदे...

गुप्त नवरात्रि विशेष माता करेंगी बेड़ा पार यह उपाय आपकी किस्मत बदल देंगे

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा गुप्त नवरात्रि विशेष 〰️〰️🌸🌸〰️〰️ इस वर्ष आषाढ़ गुप्त नवरात्र 22 जून 2020 से लेकर 29 जून 2020 तक रहेगी। गुप्त नवरात्रि में साधक गुप्त साधनाएं करने शमशान व गुप्त स्थान पर जाते हैं। नवरात्रों में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्तियों में वृद्धि करने के लिये अनेक प्रकार के उपवास, संयम, नियम, भजन, पूजन योग साधना आदि करते हैं । सभी नवरात्रों में माता के सभी 51पीठों पर भक्त विशेष रुप से माता के दर्शनों के लिये एकत्रित होते हैं। माघ मास की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहते हैं, क्योंकि इसमें गुप्त रूप से शिव व शक्ति की उपासना की जाती है जबकि चैत्र व शारदीय नवरात्रि में सार्वजिनक रूप में माता की भक्ति करने का विधान है । आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि में जहां वामाचार उपासना की जाती है । वहीं माघ मास की गुप्त नवरात्रि में वामाचार पद्धति को अधिक मान्यता नहीं दी गई है । ग्रंथों के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष का विशेष महत्व है। जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते  “सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित: । मनुष्यो मत्...

Yoga Day 2020: सेहत के लिए फायदेमंद है योग, जानिए नियमित योग करने के फायदे*

आस्था की शक्ति मनीष गौतम  रीवा *Yoga Day 2020: सेहत के लिए फायदेमंद है योग, जानिए नियमित योग करने के फायदे* स्वास्थ्य के लिए योग किसी वरदान से कम नहीं है। नियमित रूप से योग करने से हमारा शरीर बीमारियों से दूर रहता है। योग के महत्व को बताने के लिए ही हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। नियमित योग करने से कोरोना वायरस से भी बचा जा सकता है। शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है। इस समय वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का वर्क आउट बिल्कुल भी नहीं हो रहा है, इसलिए ऐसे लोग जो घर से ही काम कर रहे हैं उन्हें योग जरूर करना चाहिए। आइए आज हम आपको योग के फायदे बताने जा रहे हैं। इन फायदों को जानने के बाद आप भी योग करना शुरू कर देंगे..मानसिक तनाव दूर करे योग नियमित रूप से योग करने से दिमाग फ्रेश रहता है। अगर आपका दिमाग फ्रेश रहेगा तो आपके दिमाग में नए-नए आइडिया आएंगे जो आपको जीवन में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। व्रजासन जैसी योग मुद्राओं को करने से दिमाग फ्रेश रहता है। योग करने से मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। प्रतिदिन योग करने से मेंटल स्ट्रेस जैसी मानसिक समस्याओं से छुटका...

भाजपा सरकार मे रीवा प्रशासनिक अधिकारी की लापरवाही से एक अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत

शहर के धोविया टंकी गवर्मेंट स्कूल के पास पड़े अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत   बीजेपी की सरकार में रीवा के प्रशानिक अधिकारियों की घोर लापरवाही आई सामने   जिले के प्रशानिक अधिकारियों पर जल्द ही एक बार फिर से गिर सकती है गाज रीवा प्रशासनिक अधिकारियों के अनदेखा करने से चली गई एक व्यक्ति की जान   दीपक गुप्ता की कलम से रीवा         रीवा शहर में शर्मसार कर देने बाला मामला प्रकाश में आया जहा बीते दिनों पहले एक अज्ञात व्यक्ति जो कि बिछिप्त बताया गया है नग्न अवस्था मे धोविया टंकी गुढ़ चौक गवर्नमेंट स्कूल 1 , 2 के पास पड़ा था जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने जिले के प्रशानिक अधिकारी सहित अमहिया थाने की पुलिस को भी दी गई थी मगर सभी ने इसे नजरअंदाज कर दिया और आखिर कार विछिप्त व्यक्ति जो की भूख प्यास की वजह से आज सुबह तकरीबन 10 बजे के आस पास दम तोड़ दिया जब इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा ली गई तो स्थानीय लोगो ने इस मामले में जिला प्रशासन की घोर लापरवाही बताई है स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति कल से इसी अवस्था में पड़ा हुआ था जो कि आज सुबह तकरीबन 10:0...