विद्युत बिभाग की बड़ी लापरवाही बढ़ रही दिनों दिन परेशानी मऊगंज क्षेत्र के शहर से लेकर ग्रामीण इन दिनों हो रहे है तबाह
रीवा-मऊगंज
संवाददाता महेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
भाजपा सरकार के राहतकाल मे इन दिनों विद्युत बिभाग निकाल रहा है पसीना हो गए गाँव के लोग तबाह इन दिनों बिजली दिन भर गोलमाल रहती है मऊगंज जनपद के ग्राम पंचायत पैपखार मे लगातार हो रहा है अत्याचार इन दिनों लोग परेशान है पानी बाहर बिजली की कटौती से लोग है बेहाल हनुमना लाइन की कटौती कभी नहीं की जाती मऊगंज फीडर से है तबाह ग्रामीण मऊगंज अधिकारीयों की बजह से है परेशान ग्रामीण, विद्युत बिभाग के अधिकारी नहीं कर रहे है देखभाल हर जगह बिजली की समस्या बनी है ज़ब से कोरोना का कहर आया है तब से बिजली रहती है गोल लाइन मैन नहीं सुनते किसी की शिकायत करने पर कर देते है शिकायत बंद* *दूसरी तरफ बिजली बिल इनदिनों तोड़ दिया रिकार्ड आजकल ग्रामीणों को नहीं दि जाती बिजली वही गाँव मे हो रहा सत्यानाश बिजली के ट्रांसफर्मर मे लगा है तारों का जाल हो सकता है आये दिनों गाँव मे लग शक्ति है आग ओर फ़स कर मर सकते है पशु आये दिन अगर बिजली बिभाग नहीं किया कार्यबाही तो 11 हजार बोल्टेज के तार मे फसेंगे लोग पशुओ को है खतरा यह खतरा लगातार बढ़ रहा है विधुत बिभाग अगर तार को ऊपर नहीं किया तो हो जायेगा सर्ब्नाश यह परेशानी सबसे ज्यादा पैपखार फूल फीडर मे बढ़ रही है आये महीने मे बिल एक महीने मे 3 हजार भेज रहे है अधिकारी प्रशासन सो रही कुंभकरणीय निद्रा अगर मऊगंज अधिकारी करते रहे इसी तरह तबाह तो कोरोना से कम प्यास ओर गर्मी से बेहाल मर जायेगा ग्रामीण पैपखार मे आये दिनों टंकी से स्पलाई पानी बंद है ग्रामीण मर रहे प्यासे नहीं मिल रहा है पानी पानी टंकी मे नहीं मिल रही बिजली लाइन मैन नहीं दे रहे है बिजली कर रहे है कटौती सुबह से शाम तक मे मिलती है 4 घंटे बिजली बाकी रहती है गोल विद्युत बिभाग के अधिकारी कर रहे है परेशान तबाह है ग्रामीण।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें