प्रधानमंत्री के भाषण की कुछ महत्वपूर्ण बातें आत्मनिर्भर होने के लिए काम करेंगे यह पांच पिलर पीएम मोदी
आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा
प्रधानमंत्री ने की बड़ी राहत पैकेज की घोषणा एवं लाक डाउन 4 जारी रहने की घोषणा
प्रधानमंत्री के भाषण की कुछ महत्वपूर्ण बाते
▪️आज हमारे पास साधन हैं,
हमारे पास सामर्थ्य है,हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है,हम Best Products बनाएंगे,अपनी Quality और बेहतर करेंगे,सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे,ये हम कर सकते हैं और हम जरूर करेंगे: पीएम मोदी
▪️यही हम भारतीयों की संकल्पशक्ति है।हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं,कोई राह मुश्किल नहीं।और आज तो चाह भी है,राह भी है।ये है भारत को आत्मनिर्भर बनाना: पीएम मोदी
▪️आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत,पाँच Pillars पर खड़ी होगी।पहला पिलर Economy
एक ऐसी इकॉनॉमी जो Incremental change नहीं बल्कि Quantum Jump लाए दूसरा पिलर Infrastructure एक ऐसा Infrastructureजो आधुनिक भारत की पहचान बने: पीएम मोदी
▪️तीसरा पिलर-हमारा System-एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं,
बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाल Technology Driven व्यवस्थाओं पर आधारित हो: पीएम मोदी
▪️चौथा पिलर-हमारी Demography-दुनिया की सबसे बड़ी Democracy में हमारी Vibrant Demography हमारी ताकत है,आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है: पीएम मोदी
▪️पाँचवाँ पिलर- Demand-हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है,जो ताकत है,उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है: पीएम मोदी
▪️कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं।ये आर्थिक पैकेज,'आत्मनिर्भर भारत अभियान'की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा: पीएम मोदी
▪️हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं,जो रिजर्व बैंक के फैसले थे,और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है,उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब
20 लाख करोड़ रुपए का है।ये पैकेज भारत की GDP का
करीब-करीब 10 प्रतिशत है: पीएम मोदी
▪️इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को,आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को,20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा,सपोर्ट मिलेगा।20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को,आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा: पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए,इस पैकेज में Land,Labour, Liquidity और Laws,सभी पर बल दिया गया है: पीएम मोदी
▪️ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है,देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति,
हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है।ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है,जो ईमानदारी से टैक्स देता है,
देश के विकास में अपना योगदान देता है: पीएम मोदी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें