सोशल डिस्ट्रेसिंग का जनपद पंचायत मऊगंज मे प्रशासन ने उडाई धज्जियां
दीपक गुप्ता क्राइम रिपोर्टर रीवा
रीवा जिले के मऊगंज जनपद पंचायत के सीईओ एस के मिश्रा की विदाई के समय लोगों का काफी भीड़ देखा गया। जिसमें मऊगंज जनपद सीईओ एसके मिश्रा जब खुद 82 ग्राम पंचायत को जागरुक करने वाले अधिकारी ये हरकत करते है तो आम जनता को क्या जागरुक करेगे वही खुद आज अपने विदाई के समय सोशल डिस्ट्रेसिंग पालन करना भूल गए। इसके पहले भी मऊगंज सीईओ काफी सुर्खियां मे बने रहे है पंचायतों मे काफी भ्रष्टाचार करवाते रहे है। सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते समय की जीती जागती तस्वीर आज सामने आई है। सीईओ के विदाई कार्यक्रम में शुभकामना देने वालों को यह भूल गया है कि हम किस महामारी से गुजर रहे हैं। इस भयंकर महामारी में भी शुभकामना देने वालो मे से कोई भी व्यक्ति ना ही मास्क का उपयोग करते नजर आ रहा हैं, और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं।उनके विदाई कार्यक्रम में मौजूद समस्त लोगों ने कोरोना जैसी भयंकर महामारी को भी आड़े हाथ लेते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया।
बड़ा सवाल
जब प्रशासन के आल अधिकारी सरकार के नियमों का पालन करना भूल जाएं तब ग्राम पंचायतों का क्या हाल होगा आखिर यही है प्रशासन के कर्मचारी का कर्तव्य
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें