रीवा नईगढ़ी के युवाओ ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान ।
नईगढ़ी कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक आपदा से भारत समेत जब पूरा विश्व जूझ रहा है, इस संकट की घड़ी में पुलिस एवं,स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों का अहम योगदा मिल रहा है| युवाओं के द्वारा लगातार कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन तथा शासन प्रशासन का सहयोग किया जा है। युवाओं ने सोशल डिस्टेंशिन का पालन करते हुए शुभम सोनी के नेतृत्व में नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस थाना नई गढ़ी पहुंचकर मिष्ठान् भेंट कर स्वास्थ्य विभाग,पुलिस कर्मचरियों तथा सफाई कर्मचारियों के स्टाफ का फूल मालाओं के द्वारा सम्मान किया।
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पाठक एवं नगर परिषद नईगढी की cmo सुश्री अंकिता जैन ने इन दिनों सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की एवं युवाओं को भी धन्यवाद दिया|
साथ ही कहा स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारी जनता की सेवक है नईगढ़ी स्वास्थ विभाग जनता की सेवा में 24 घंटे तत्पर है आम जनता के सहयोग से ही स्वास्थ विभाग और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से कर सकती है इसलिए जनता को हम सब के प्रति सहयोगात्मक भावना रखनी चाहिए| को हम सब के प्रति सहयोगात्मक भावना रखनी चाहिए|
सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से युवा समाज सेवी शुभम सोनी ,अजय पुरी, नीरज कुमार विश्वकर्मा , संजय सोनीअभिषेक श्रीवास्तव,नारायण गुप्ता,राकेश सोनी एवं द्वारिका प्रसाद अभिनेंद्र द्विवेदी, शिवहोर मिश्रा, अंकित मिश्रा चंदन पांडे , ,सागर सोनी,सुशील यादव ,अभिषेक श्रीवास्तव शिव बहोर मिश्रा शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें