क्राइम रिपोर्टर-दीपक गुप्ता
लापरवाही - मनगवां जे0 ई0 की भेंट चढ़ी गोंदरी की बिजली
दूर दूर तक हाथ मे बाल्टी डिब्बे लेकर पीने हेतु पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण
मनगवां से अतीत गौतम की रिपोर्ट
रीवा जिले के ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में विगत तीन दिवस से बिजली की समस्या बरकरार बनी हुई है विभागीय उच्चाधिकारियों के द्वारा शाम तक बिजली समस्या सही करवाने का वादा किया जाता है और सूरज ढल जाने के ठीक बाद से फोन उठाना भी बंद कर दिया जाता है ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि मनगवां जे0ई0 द्वारा लेबर न होने का हवाला दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मजदूर भी दिए गए लेकिन उसके बाद भी जे0ई0 साहब ने बिजली की समस्या को गंभीरता से न लेते हुए मोबाइल से बात करना भी बन्द कर दिया जिन कारणों से आज भी लोग बिजली से वंचित रह गए संवाददाता से चर्चा करते हुए ग्रामीणों ने यह भी कह डाला कि यदि आगामी दिवस बिजली की समस्या सही नही होती तो हम सभी अपने स्तर से बिजली विभाग के अधिकारियों का विरोध करते हुए उनके प्रति उच्च आंदोलन के साथ साथ उनके द्वारा बरती गई लापरवाही के प्रति कार्यवाही की भी मांग की जाएगी। बिजली विभाग की इस समस्या के चलते समूचा अचंल इस गर्मी के मौसम में पानी जैसी समस्या से लगातार जूझ रहा है जिसके कारण बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणजनों में काफी नाराजगी का माहौल बना हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें