सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जरूरी खबर: एक जून से बदल जाएंगे ये नियम, आप पर होगा सीधा असर

✍ दीपक गुप्ता क्राइम रिपोर्टर ...✍     ✍ संवाददाता मनीष गौतम की रिपोर्ट   एक जून 2020 से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इनमें रेलवे, एयरलाइंस, गैस सिलैंडर, पेट्रोल-डीजल के दाम, राशन कार्ड, आदि शामिल है। आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में। इन राज्यों में बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल का दाम कई राज्यों ने पिछले दिनों वैट बढ़ाकर फ्यूल महंगा कर दिया। अब मिजोरम सरकार ने एक जून से राज्य में पेट्रोल पर 2.5 फीसदी और डीजल पर 5 फीसदी की दर से वैट बढ़ाए जाने का ऐलान किया है, जिससे राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर ने भी कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर में एक जून से पेट्रोल की कीमत में दो रुपए और डीजल की कीमत में एक रुपए की वृद्धि की गई है। लॉकडाउन में हुए घाटे को पाटने के लिए तेल विपणन कंपनियां जून में पेट्रोल-डीजल के बढ़ा सकती हैं। कंपनियां अगले महीने से कीमतों में रोजाना बदलाव की व्यवस्था को दोबारा बहाल करने की भी तैयारी में हैं। लॉकडाउन में कम बिक्री के साथ सरकारों ने भी...

बकाया बिजली बिल का निकाय ने नहीं किया भुगतान तो विद्युत कंपनी ने कांटा कनेक्शन।

✍ दीप क गुप्ता क्राइम रिपोर्टर... ✍       ✍ संवाददाता शिवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट नईगढ़ी...✍   नगर परिषद की अनदेखी के चलते नहीं जमा हुआ बिल ।, नईगढ़ी नगर परिषद की नल जल योजना ठप, बीते4 दिन से पेयजल के लिए भटकती जनता, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी। कोरोना वायरस की महामारी और भीषण गर्मी के बीच पंप हाउस में लटका ताला, शासन द्वारा निर्धारित की गई अत्यावश्यक सेवा पेयजल व्यवस्था चरमराई, प्यासी जनता के लिए कुआं एवं हैंडपंप बने सहारा 

गंगा दशहरा मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति: 1 जून को है गंगा दशहरा, जान‍िए शुभ मुहूर्त और महत्‍व

✍दीपक गुप्ता क्राइम रिपोर्टर...✍   गंगा के नाम मात्र से ही हो जाता है पापों का अंत       ✍ मनगवां से मनीष गौतम की रिपोर्ट...✍   सनातन धर्म में गंगा दशहरा का व‍िशेष महत्‍व है। यह पर्व ज्येष्ठ शुक्ल की दशमी तिथ‍ि को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 1 जून को पड़ रही है। स्कन्दपुराण में इस द‍िन स्नान और दान का व‍िशेष महत्‍व है। मान्‍यता है क‍ि इस द‍िन गंगा नाम के स्‍मरण मात्र से ही सभी पापों का अंत हो जाता है। आइए जानते हैं क्‍या है गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त और महत्‍व? *गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त और पूजा व‍िध‍ि* गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 37 मिनट तक है। इस दौरान आप स्नान-ध्यान और दान कर सकते हैं। इस दिन गंगा नदी में स्नान करना अत्‍यंत पुण्‍यकारी होता है। लेक‍िन कोरोना महामारी के चलते इस बार श्रद्धालु गंगा स्‍नान नहीं कर सकेंगे। ऐसे में गंगा दशहरा के दिन नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्‍नान करें। इसके बाद सबसे पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दें। फिर ‘ऊं श्री गंगे नमः’ का उच्चारण करते हुए मां गंगे का स्‍मरण करके अर्घ्य दें। इसके बाद गंगा मैया की पूजा-आराधना करें। इस दिन न...

बिजली विभाग के आलाधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी नही दूर हो पाई बिजली की समस्या

क्राइम रिपोर्टर-दीपक गुप्ता    लापरवाही - मनगवां जे0 ई0 की भेंट चढ़ी गोंदरी की बिजली दूर दूर तक हाथ मे बाल्टी डिब्बे लेकर पीने हेतु पानी के लिए भटक रहे ग्रामीण मनगवां से अतीत गौतम की रिपोर्ट   रीवा जिले के ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में विगत तीन दिवस से बिजली की समस्या बरकरार बनी हुई है विभागीय उच्चाधिकारियों के द्वारा शाम तक बिजली समस्या सही करवाने का वादा किया जाता है और सूरज ढल जाने के ठीक बाद से फोन उठाना भी बंद कर दिया जाता है ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि मनगवां जे0ई0 द्वारा लेबर न होने का हवाला दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मजदूर भी दिए गए लेकिन उसके बाद भी जे0ई0 साहब ने बिजली की समस्या को गंभीरता से न लेते हुए मोबाइल से बात करना भी बन्द कर दिया जिन कारणों से आज भी लोग बिजली से वंचित रह गए संवाददाता से चर्चा करते हुए ग्रामीणों ने यह भी कह डाला कि यदि आगामी दिवस बिजली की समस्या सही नही होती तो हम सभी अपने स्तर से बिजली विभाग के अधिकारियों का विरोध करते हुए उनके प्रति उच्च आंदोलन के साथ साथ उनके द्वारा बरती गई लापरवाही के प्रति कार्यवाही की भी मांग की जाए...

अमहिया पुलिस की कार्यवाही मोबाइल लूट आरोपी मोबाइल सहित हुआ गिरफ्तार

रीवा प्रभारी पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक एस एस बघेल निर्देशानुसार थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को मय स्टाफ ASI अनंतविजय सिंह ,आर. पीयूष,मकरध्वज, रामदास द्वारा आरोपी दिवाकर पटेल पिता शिवनाथ पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी परपरहा टोला थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा को गोविन्दगढ़ पुलिस के साथ मिलकर गिरफ़्तार किया गया,फरियादी सुभम गुप्ता पिता सुभलायक गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी द्वारिका नगर रीवा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 994/19 धारा 356,379 ipc कायम किया गया था जो दिनांक 30/05/ 2020 को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी को आज दिनांक को पेश न्यायालय किया गया , जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो कि उक्त आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिल कर मोटरसाइकिल में फरियादी का मोबाइल फ़ोन dr. करण जोशी के हॉस्पिटल के पास दिनांक 28.09.19 को छीन लिया था जो बरामद कर लिया गया है, उक्त आरोपी दिवाकर पटेल पूर्व में शातिर अपराधी इरशाद खान पिता मुराद अली के साथ शराब तस्करी करते हुए थाना गुड़ द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।।।

सरदार पटेल चौराहा से फूलमती मार्ग 1 महीने के लिए रहेगा बंद

  समान तिरहा फ्लाईओवर निर्माण के चलते रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा सुरक्षा के दृष्टि हेतु मोटर यान अधिनियम के तहत सरदार पटेल चौराहा से फूलमती मार्ग (345 मीटर)तक का आवागमन 1 महीने के लिए प्रतिबंधित किया जाता है।    

टिड्डी दल ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया, कहां से आया और कितना नुकसान पहुंचा सकता है, जानें सबकुछ

क्राइम रिपोर्टर- दीपक गुप्ता        मनगवां से अतीत गौतम की रिपोर्ट   पिछले कई वर्षों से भारत में टिड्डियों का हमला होता रहा है। पिछले साल भी इसने भारत में भारी नुकसान पहुंचाया था। देश में अब तक सबसे बड़ा टिड्डियों का हमला साल 1993 में हुआ था। बाद के वर्षों में इससे बड़ी संख्या में टिड्डियों का दल आता रहा है, लेकिन सरकार की मुस्तैदी की वजह से नुकसान ज्यादा नहीं हुआ। इस बार ये टिड्डियां ईरान के रास्ते पाकिस्तान से होते हुए भारत पहुंची हैं। सबसे पहले इन्होंने पंजाब और राजस्थान में फसलों को नुकसान पहुंचाया और अब यह दल बघेलखंड एवं विंध्य पहुंच गया है।दुनिया की सबसे खतरनाक कीट होती हैं टिड्डियां दुनियाभर में टिड्डियों की 10 हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन भारत में केवल चार प्रजाति ही मिलती हैं। इसमें रेगिस्तानी टिड्डा, प्रवाजक टिड्डा, बंबई टिड्डा और पेड़ वाला टिड्डा शामिल हैं। इनमें रेगिस्तानी टिड्डों को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है। ये हरे-भरे घास के मैदानों में आने पर खतरनाक रूप ले लेते हैं। कृषि अधिकारियों के अनुसार, रेगिस्तानी टिड्डों की...

लाॅकलाउन का उल्लंघन किया गया मऊगंज सीईओ एस के मिश्रा के बिदाई के समय

सोशल डिस्ट्रेसिंग का जनपद पंचायत मऊगंज मे प्रशासन ने उडाई धज्जियां   दीपक गुप्ता  क्राइम रिपोर्टर रीवा रीवा जिले के मऊगंज जनपद पंचायत के सीईओ एस के मिश्रा की विदाई के समय लोगों का काफी भीड़ देखा गया। जिसमें मऊगंज जनपद सीईओ एसके मिश्रा जब खुद 82 ग्राम पंचायत को जागरुक करने वाले अधिकारी ये हरकत करते है तो आम जनता को क्या जागरुक करेगे वही खुद आज अपने विदाई के समय सोशल डिस्ट्रेसिंग पालन करना भूल गए। इसके पहले भी मऊगंज सीईओ काफी सुर्खियां मे बने रहे है पंचायतों मे काफी भ्रष्टाचार करवाते रहे है। सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते समय की जीती जागती तस्वीर आज सामने आई है। सीईओ के विदाई कार्यक्रम में शुभकामना देने वालों को यह भूल गया है कि हम किस महामारी से गुजर रहे हैं। इस भयंकर महामारी में भी शुभकामना देने वालो मे से कोई भी व्यक्ति ना ही मास्क का उपयोग करते नजर आ रहा हैं, और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं।उनके विदाई कार्यक्रम में मौजूद समस्त लोगों ने कोरोना जैसी भयंकर महामारी को भी आड़े हाथ लेते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया। बड़ा सवाल जब प्रशासन के आल अधिकारी सरकार के नियमों...

शहर से निकाल रहे अवैध रेत प्रशासन गहरी निंद्रा मे

दीपक गुप्ता क्राइम रिपोर्टर रीवा      मऊगंज शहर से निकल रहे हैं कई अवैध रेत माफिया की गाड़ी इस नहीं देख पा रहे हैं प्रशासन बाईपास चाक मोड़ ओवर ब्रिज के नीचे दिन भर हाईवा ओवरलोड खड़ी रहती हैं शहर से गुजर कर निकालने में सफल रहते हैं अवैध रेत माफिया ।

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर विशेष : आज ही से आरंभ हुआ था उदंत्त मार्तंड

क्राइम रिपोर्टर-दीपक गुप्ता                     रीवा संवाददाता मनीष गौतम की रिपोर्ट   वह 30 मई का ही दिन था, जब देश का पहला हिन्दी अखबार 'उदंत मार्तण्ड' प्रकाशित हुआ। इसी दिन को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हिन्दी के पहले अखबार के प्रकाशन को 193 वर्ष हो गए हैं। इस अवधि में कई समाचार-पत्र शुरू हुए, उनमें से कई बन्द भी हुए, लेकिन उस समय शुरू हुआ हिन्दी पत्रकारिता का यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। लेकिन, अब उद्देश्य पत्रकारिता से ज्यादा व्यावसायिक हो गया है। उदंत मार्तण्ड का का प्रकाशन 30 मई, 1826 ई. में कोलकाता (तब कलकत्ता) से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था। पंडित जुगलकिशोर सुकुल ने इसकी शुरुआत की। उस समय समय अंग्रेजी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकलते थे, किन्तु हिन्दी में कोई समाचार पत्र नहीं निकलता था। पुस्तकाकार में छपने वाले इस पत्र के 79 अंक ही प्रकाशित हो पाए। ...और करीब डेढ़ साल बाद ही दिसंबर 1827 में इसका प्रकाशन बंद करना पड़ा। उस समय बिना किसी मदद के अखबार निकालना लगभग मुश्किल ही था,...

दाल-#बाटी-#चूरमा का #अविष्कार #क्यों, #कहाँ, #कब #और #कैसे #हुआ

क्राइम रिपोर्टर-दीपक गुप्ता  रीवा से संवाददाता मनीष गौतम की रिपोर्ट बाटी: #बाटी मूलत: राजस्थान का पारंपरिक व्यंजन हैै। इसका इतिहास करीब 1300 साल पुराना है। 8 वीं सदी में राजस्थान में बप्पा रावल को मेवाड़ राजवंश का संस्थापक भी कहा जाता है, मेवाड़ राजवंश की शुरुआत की। इस समय राजपूत सरदार अपने राज्यों का विस्तार कर रहे थे। इसके लिए युद्ध भी होते थे। इस दौरान ही बाटी बनने की शुरुआत हुई। दरअसल युद्ध के समय हजारों सैनिकों के लिए भोजन का प्रबंध करना चुनौतीपूर्ण काम होता था। कई बार सैनिक भूखे ही रह जाते थे। ऐसे ही एक बार एक सैनिक ने सुबह रोटी के लिए आटा गूंथा, लेकिन रोटी बनने से पहले युद्ध की घड़ी आ गई और सैनिक आटे की लोइयां रेगिस्तान की तपती रेत पर छोड़कर रणभूमि में चले गए। शाम को जब वे लौटे तो लोइयां गर्म रेत में दब चुकी थीं, जब उन्हें रेत से बाहर से निकाला तो दिनभर सूर्य और रेत की तपन से वे पूरी तरह सिंक चुकी थी। थककर चूर हो चुके सैनिकों ने इसे खाकर देखा तो यह बहुत स्वादिष्ट लगी। इसे पूरी सेना ने आपस में बांटकर खाया। बस यहीं इसका अविष्कार हुआ और नाम मिला बाटी। इसके बाद बाटी युद्ध के दौर...

आनंद नगर में कोरोना पीड़ित मिली महिला के परिवार भी करोना संदिग्ध लेकिन जांच करवाने को तैयार नहीं

क्राइम रिपोर्टर- दीपक गुप्ता    संवाददाता रीवा- मनीष गौतम रिपोर्ट आनंद नगर में कुछ दिन पहले ही मिली कोरोना पॉजिटिव महिला जो कैंसर से पीड़ित थी उसके घर के सदस्य भी कोरोना संदिग्ध हैं लेकिन वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने को तैयार नहीं है हमारे विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि जब प्रशासन द्वारा एंबुलेंस भेजी गई एवं जांच दल पहुंचा तो उन्होंने अपने आप को घर के अंदर बंद कर लिया एवं जांच कराने से इनकार कर दिया इस मामले में प्रशासन की भी लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि उन्हें समझाना चाहिए एवं पूरे परिवार का सैंपल लेकर उन्हें आज आइसोलेट करना चाहिए इस लापरवाही का खामियाजा रीवा में कोरोना विस्फोट ला सकता है इस घटना के बाद आनंद नगर के सभी निवासी दहशत के साए में हैं क्योंकि को रोना संदिग्ध उनके मोहल्ले में अभी तक मौजूद है और प्रशासन द्वारा उनका ना तो सैंपल लिया गया है ना ही आइसोलेट किया गया है प्रशासन अभी यह भी पता नहीं लगा पाया कि यह कोरोना चैन कितनी बड़ी है वह महिला किन-किन लोगों से मिली है उन संदिग्धों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ऐसे में रेड जोन की तरफ बढ़ता हुआ रीवा कोरोना से जंग कैसे...

प्रशासन के दल के साथ सरपंच सचिव पटवारी तसहीलदार एस डी एम द्वारा आज सुबह से टिड्डी यों के झुंड को भगाने मे सहयोग किये ग्रामीण

मऊगंज संवाददाता महेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट  खबर मिलने पर प्रशासन के दल बल ने आज सुबह टिड्डीयों को भगाने पहुँचे पैपखार सहयोग किये सरपंच सचिव प्रयास रहा सफल मिली जानकारी के मुताबिक 1 लाख से ऊपर था टिड्डयो का झुंड पैपखार बरहिया टोला मे हो सकता था नुकसान प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रयास की जहा भी टिड्डी का झुंड दिखे तुरंत जानकारी दे ओर सभी लोग थाली बजाकर टिड्डी भगाने का करें प्रयास

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, लंबे समय से थे बीमार, कल होगा अंतिम संस्कार

दीपक गुप्ता रिपोर्टर                                                                                                                                            छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज निधन हो गया। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की सूचना दी है। उन्होंने लिखा, '20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया।' अमित जोगी ने कहा वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूं। परम पिता पर...

मऊगंज जनपद पंचायत सी ई ओ एस के मिश्रा द्वारा किया गया आपरेटरो का सम्मान

जिले के मऊगंज जनपद पंचायत इस करोना बीमारी में लगा तार कर रहे दिन रात्रि मेहनत सभी कर्मचरियो को आज एक सेट कपडा देकर सम्मानित किये। बता दे की श्री एस के मिश्रा सी ई ओ का स्थानन्तर मऊगंज से हो गया इस मऊगंज जनपद के सभी कर्मचारी को अपना को अपना साथी मान कर कड़ी मेहनत लेते थे। और इस अबसर के समय संतोष कुमार पाण्डेय, श्री योगेश कुमार मिश्रा हरिशंकर तिवारी अमित गौतम गंगा सेन संदीप सोनी सुभाष सेन एवं रूपा बाई सीपर को सम्मानित किये।

मऊगंज मे पहुंचा टिड्डियो का दल

क्राइम रिपोर्टर रीवा     दीपक गुप्ता रीवा जिले के मऊगंज मे पहुचा टिड्डियो का दल,देवतालाव, पन्नी, बमुरिहा इन्द्रदत्त,जमुहरा से होते हुऐ हनुमना की ओर कर रही है प्रवेश,गाव के लोग थाली ताली बजाते हुऐ कर रहे है कीटनाशक दवा का पेडो और सब्जियों में छिड़काव,वही भगाने के लिये ग्रामीण आग लगाकर धुआ का कर रहे है उपयोग ,  

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में तथाकथित धांधली की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश स्थानीय नेताओं द्वारा-एडवोकेट संतोष तिवारी

तथाकथित शिकायत कर्ताओं ने बेवजह किया हल्ला कोरोना गाइडलाइन का भी नहीं किया पालन ना मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन इन पर होनी चाहिए कार्यवाही- प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में तथाकथित धांधली की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश स्थानीय नेताओं द्वारा-एडवोकेट संतोष तिवारी       रीवा-मनगवां संवाददाता मनीष गौतम रीवा जिले के मनगवां नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तथाकथित आरोप एवं गई धांधली को लेकर यहां के लोगों ने नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद उरमालिया बबलू के नेतृत्व में मिलकर एक शिकायत सौंपी थी इस शिकायत के बाद विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखा निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा था इसके बाद कलेक्टर बसंत कुर्वे ने एक आदेश जारी कर डूडा को अधिकृत कर जांच प्रतिवेदन मांगा है इसके बाद बुधवार को डूडा से नगरी प्रशासन परियोजना अधिकारी एसके शर्मा एवं सहायक यंत्री नगरी प्रशासन आनंद सिंह टीम के साथ जांच करने मनगवां पहुंचे इस दौरान *तथाकथित शिकायतकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे एवं कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा करोना महामारी ...

विद्युत बिभाग की बड़ी लापरवाही बढ़ रही दिनों दिन परेशानी मऊगंज क्षेत्र के शहर से लेकर ग्रामीण इन दिनों हो रहे है तबाह

                  रीवा-मऊगंज संवाददाता महेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट   भाजपा सरकार के राहतकाल मे इन दिनों विद्युत बिभाग निकाल रहा है पसीना हो गए गाँव के लोग तबाह इन दिनों बिजली दिन भर गोलमाल रहती है मऊगंज जनपद के ग्राम पंचायत पैपखार मे लगातार हो रहा है अत्याचार इन दिनों लोग परेशान है पानी बाहर बिजली की कटौती से लोग है बेहाल हनुमना लाइन की कटौती कभी नहीं की जाती मऊगंज फीडर से है तबाह ग्रामीण मऊगंज अधिकारीयों की बजह से है परेशान ग्रामीण, विद्युत बिभाग के अधिकारी नहीं कर रहे है देखभाल हर जगह बिजली की समस्या बनी है ज़ब से कोरोना का कहर आया है तब से बिजली रहती है गोल लाइन मैन नहीं सुनते किसी की शिकायत करने पर कर देते है शिकायत बंद* *दूसरी तरफ बिजली बिल इनदिनों तोड़ दिया रिकार्ड आजकल ग्रामीणों को नहीं दि जाती बिजली वही गाँव मे हो रहा सत्यानाश बिजली के ट्रांसफर्मर मे लगा है तारों का जाल हो सकता है आये दिनों गाँव मे लग शक्ति है आग ओर फ़स कर मर सकते है पशु आये दिन अगर बिजली बिभाग नहीं किया कार्यबाही तो 11 हजार बोल्टेज के तार मे फसेंगे लोग पशुओ को है ...

सरकार की लंबी चर्चा के बाद लगभग 33 नाम तय किये गए हैं जिनमे से 28 विधायकों को शपथ हेतु बुलाया

* शिवराज मंत्रिमंडल के नाम तय* *28 मंत्री लेंगे शपथ* मिथिलेश मिश्रा भोपाल! खबर है कि शिवराज मंत्रिमंडल के अगले सप्ताह होने वाले विस्तार की तैयारी अंतिम दौर में है. जम्बो केबिनेट में कुल मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री होंगे. सभी को साधने की कवायद के साथ आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र संगठन और जाएगा. रस्साकसी के दौर में कई दिग्गज पिछड़ गए हैं. भूपेंद्र सिंह राजेन्द्र शुक्ला जैसे सीएम के चहेते अब सरकार की जगह संगठन में काम करेगे . वही विश्वास सारंग रामपाल सिंह में से किसी एक को ही केबिनेट में जगह मिलेगी. सीधी से चुनाव जीत कर आये शरदेंदु तिवारी शिवराज की पसंद है लेकिन केदार शुक्ला और कुंवर सिंह टेकाम की वरिष्ठता उनके राह में रोड़ा है. रीवा से गिरीश गौतम को स्थान देकर राजेन्द्र शुक्ल को संगठन में काम दिया जाना तय है. ओमप्रकाश सखलेचा और चेतन कश्यप में से एक को ही मंत्री पद मिलेगा इसका निर्णय हाई कमान करेगा. सीताशरण शर्मा को विश्राम देकर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर अन्य वरिष्ठ चेहरे को मौका दिया जाएगा. जिन नामो पर अंतिम मोहर लग चुकी है वो इस प्रकार हैं 1.गोपाल भार्गव, 2.जगदीश देवड़ा, 3.राज्यवर्धन सिंह, 4....

ट्रक ने ज्ञात व्यक्ति को कुचला

  अतीत गौतम की रिपोर्ट       तेज रफ्तार से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने पैदल जा रहे हैं अज्ञात व्यक्ति को कुचला गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल भेजा गया ट्रक छोड़कर आगरे चालक को पूर्व पार्षद बिज्जू वर्मा ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया घटना मनगवां ओवर नीचे Ki

मनरेगा और जॉब कार्ड में गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ F.I.R दर्ज कि जाय- cm शिवराज,

  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा में गड़बड़ी करने वालों सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये है, सी एम ने कहा यदि कोई व्यक्ति जॉब कार्ड में गड़बड़ी करता है, व अन्य अनियमितता करता है तो उसके खिलाफ FIR तथा कोई मनरेगा में मशीनें लगाता है तो मशीनें जप्त कर उसके विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाए, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जो किसान समर्थन मूल्य पर अपना गेहूँ बेच रहे हैं, उनसे पुराने फसल ऋण की अधिकतम 50 प्रतिशत राशि काटकर उन्हें शासन की योजना अनुसार शून्य प्रतिशत ब्याज पर नया फसल ऋण उपलब्ध कराया जाए।

जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई के ऊपर किया तीर से हमला , हालत गंभीर sgmh में चल रहा है उपचार

दीपक गुप्ता क्राइम रिपोर्टर रीवा  भाई ने भाई पर किया महज दो टुकड़े की जमीन के लिए जानलेवा हमला कर दिया है तीर के हमले से घायल युवक की हालत गंभीर बताई गई है मामला सिंगरौली जिले के सरइ गाव का है जहां जमीन के मामूली से विबाद में भाई ही दूसरे भाई के खून का प्यासा हो गया और जान की प्रवाह किये बिना ही कान्हा ने अपने सगे भाई हरिश्चंद्र के ऊपर तीर से हमला कर दिया जिससे हरिश्चंद्र की पीठ में तीर जा घुसी जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा सिंगरौली जिले के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां डाक्टरो ने घायल की हालत बिगड़ता देख रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया वही परिजनों एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को उपचार हेतु संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करबा दिए है जहां डॉक्टरों की टीम घायल के पीठ से तीर निकालने की तैयारी में जुट गया है घायल का ऑपरेशन करके तीर को आज बाहर निकाला जाएगा।

पति ने उतरा पत्नी को मौत के घाट फिर अपने आप को लगया मौत को गले

रीवा दीपक गुप्ता यूवक ने की अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या , हत्या करने के बाद खुद युवक ने पेड़ मे फाँसी लगाकर कर ली आत्महत्या,मृतक युवक अनिल पाल व उसकी पत्नी शीला पाल के रूप में हुई शिनाख्त, हत्या का कारण अज्ञात, कटनी माधव नगर थाना के जरवाही ग्राम की घटना, सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस, घटना की जांच मे जुटी। क्राइम रिपोर्टर                

विधायक के इशारे पर बस्ती खाली करने के लिए बांटे थे 2-2 हज़ार रुपये,

आरटीआई में बताया 61 लेकिन हकीकत में विस्थापित किये 150 से अधिक परिवार (रीवा में रतहरा तालाब बस्ती विस्थापन मामले में सच्चाई तब सामने आई जब एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी ने 26 मई को दोपहर पार्किंग का किया दौरा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के पीए राजेश पण्डेय ने 70 बंसल परिवारों और शेष साकेत परिवारों ने रोया विस्थापन का दर्द, कहा अब और बर्दास्त नहीं* -------------------- _ *मप्र के रीवा शहर के रतहरा तालाब से बुलडोजर चला कर विस्थापित किए गए बस्ती निवासियों का मामला रीवा जिले के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुवे का नाम सामने आने से काफ़ी सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है।* _ 48 घंटे की RTI का ज़बाब राज्य सूचना आयुक्त श्री राहुल सिंह की सख्ती के बाद 240 घंटे नगर निगम रीवा ने हलफनामा के साथ देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया ज़बाब से असंतुष्ट एवं गुमराह युक्त होने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने विस्थापित रहवासियों का हाल जानने रतहरा पहुंच गए। *दावे अनगिनत, हकीकत कुछ और है* हाल ही में 17 परिवारों को घर एवं अन्य को मल्टी के नीचे सुदृढ़ व्यव...

कान के पीछे की दो नसें, जिनका संबंध पेट की आंतों से

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा *आस्था की शक्ति की पहल अपने संस्कारों से जुड़े रहें एवं आगे बढ़े* *जनेऊ एक संपूर्ण प्रस्तुति एवं इसके लाभ।* वैज्ञानिक दृष्टि से जनेऊ पहनना बहुत ही लाभदायक है। यह केवल धर्माज्ञा ही नहीं, बल्कि आरोग्य का पोषक भी है, अत: इसको सदैव धारण करना चाहिए। चिकित्सकों अनुसार यह जनेऊ के हृदय के पास से गुजरने से यह हृदय रोग की संभावना को कम करता है, क्योंकि इससे रक्त संचार सुचारू रूप से संचालित होने लगता है। जनेऊ पहनने वाला व्यक्ति नियमों में बंधा होता है। वह मलविसर्जन के पश्चात अपनी जनेऊ उतार नहीं सकता। जब तक वह हाथ पैर धोकर कुल्ला न कर ले। अत: वह अच्छी तरह से अपनी सफाई करके ही जनेऊ कान से उतारता है। यह सफाई उसे दांत, मुंह, पेट, कृमि, जीवाणुओं के रोगों से बचाती है। इसी कारण जनेऊ का सबसे ज्यादा लाभ हृदय रोगियों को होता है। मल-मूत्र विसर्जन के पूर्व जनेऊ को कानों पर कस कर दो बार लपेटना पड़ता है। इससे होता है, आंतों पर दबाव डालकर उनको पूरा खोल देती है, जिससे मल विसर्जन आसानी से हो जाता है तथा कान के पास ही एक नस से मल-मूत्र विसर्जन के समय कुछ द्रव्य विसर्जित होता है। जन...

रीवा का ज्ञानोदय विद्यालय जिसमें रीवा प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया हुआ है जिसमें अव्यवस्था का आलम देखा गया

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिखा अव्यवस्था का आलम यह है लगभग 100 लोगों को जो संदिग्ध हैं उनको यहां पर क्वॉरेंटाइन किया गया है लेकिन प्रशासन द्वारा इनकी कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है यहां पर लगे सफाई कर्मी तक को भी पीपीई किट एवं अन्य जरूरी चीजें नहीं दी गई हैं जैसे कि सैनिटाइजर मास्क भी इनके पास नहीं है ऐसे हमारा रीवा कैसे करोना से लड़ पाएगा या बचा रहेगा शासन को इस ओर ध्यान देना होगा एवं खाने-पीने रहने एवं सफाई की व्यवस्था करनी होगी यहां पर लाइट भी नहीं रहती है कैंपस को सैनिटाइज भी नहीं किया जाता है ऐसा वहां के लोगों ने बताया खाने की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले हम किसी दूसरी बीमारी का शिकार हो गए तो हम उससे ही मर जाएंगे मच्छर काटने से उनको मलेरिया का डर हमेशा बना रहता है एवं साफ-सफाई बिल्कुल भी नहीं होती है रीवा प्रशासन को इस मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए

भारत ने भी छाता तान लिया। यानी बारिश हुई अमेरिका में छाता तान लिया गया भारत में

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा *व्यंग्य कोरोना का छुपा छुपाई का खेल* शुरू-शुरू में कोरोना एक आम रोग लगा था, जो कि पक्षियों, ख़ासकर चमगादड़ का मांस खाने से हो जाता है। लक्षण भी सामान्य थे, बार-बार खांसी, छींक का आना, बुख़ार और फिर उलझन। क़रीब 97 प्रतिशत रोगी स्वतः ठीक हो जाते हैं। बस तीन प्रतिशत ही कोरोना के कारण मारते हैं। वे भी वही, जो मधुमेह, रक्तचाप या हृदय, किडनी या लीवर सिरोसिस के शिकार हों। चूँकि हमारे यहाँ चमगादड़ का माँस कोई नहीं खाता, इसलिए सब गदगद थे, कि मरे ससुरे चीनी। किसी ने इस तरफ़ ध्यान नहीं दिया। फिर यह पसरा ईरान में, और उसके बाद सऊदी अरब में, तब भारत में भी सुगबुग़ाहट हुई। सऊदी अरब या दुबई से आने वालों को शक की निगाह से देखा जाने लगा। लेकिन हवाई अड्डों पर इन देशों से आने वाले यात्रियों की आवाजाही पर न रोक लगी, न जाँच हुई। इसके बाद इटली में इसने पाँव पसारा, फिर फ़्रांस, इंग्लैंड और अंततः अमेरिका। तब तो । फटाफट कोरोना वार्ड खुले, जाँच शुरू हुईं और संक्रमित लोगों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था हुई। शुरू-शुरू में सब चकाचक! क्योंकि बीमारी अमीरों को होती थी। बार-बार हाथ धोन...

राम_सीता_लक्ष्मण_जी_की वास्तविक_मूर्तियां. अयोध्या पहूंचाने कि तैयारी

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा ** ये प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण जी और माता सीता की वो वास्तविक मूर्तियां हैं जो श्रीराम मंदिर, अयोध्या से बाबर के हमले से पहले हटा कर सुरक्षित जगहों पर रख दी गईं थीं। जब बाबर ने अयोध्या पर हमला किया तो मन्दिर के सेवादार पण्डित श्यामानन्द महाराज ने मूर्तियों को साथ लेकर, भाग कर इन्हें स्वामी एकनाथ महाराज को (पैठण, महाराष्ट्र) को दे दिया। बाद में ये मूर्तियां छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु, स्वामी समर्थ रामदास के संरक्षण में दी गईं। जब स्वामी समर्थ दक्षिण भारत की यात्रा पर गए तब उन्होनें इन मूर्तियों को पवित्र तुंग और भद्रा नदियों के संगम तुंगभद्रा में एक छोटे से कस्बे हरिहर, कर्नाटक में स्थापित किया। मूर्तियों की पूजा तब से हरिहर के नारायण आश्रम के गुरुओं द्वारा की जाती है। सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या पर दिए निर्णय के बाद हरिहर में एक बड़ा उत्सव मनाया गया था ।। हरिहर और नारायण आश्रम के लोग अब इन मूर्तियों को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या को वापस करने की तैयारी कर रहे हैं।🙏🚩

गर्मी के दिनों में लू से कैसे बचें

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा गर्मी के दिनों में लू से कैसे बचें कैसे लग जाती है लू? लू लगने पर शरीर का तापमान अचानक बहुत बढ़ जाता है। गर्मी की वजह से शरीर में पानी और नमक की ज्यादा कमी होने पर लू लगने की आशंका होती है । तेज धूप और गर्मी में नंगे बदन रहने वालों, बिना छाते या सिर को बिना ढके धूप में घूमने वालों, टीन से बने घरों में रहने वालों, तेज आग के सामने काम करने वालों, खेतों में काम करने वालों, खुली धूप में आने-जाने व काम करने वालों, लो इम्युनिटी वालों, शारीरिक रूप से कमजोर, बच्चों, बुजुर्गों, ज्यादा एक्सर्साइज करने वालों और कम पानी पीने वाले लोगों को अक्सर लू लग जाती है। जब शरीर का थर्मोस्टेट सिस्टम यानी शरीर का तापमान कंट्रोल करने वाला सिस्टम शरीर को ठंडा रखने में नाकाम हो जाता है तो शरीर में गर्मी भर जाती है और पानी किसी-न-किसी रूप में शरीर से बाहर निकल जाता है। इससे शरीर की ठंडक कम हो जाती है और लू लग जाती है। क्या होता है लू लगने पर? - लू लगने पर शरीर में गर्मी, खुश्की और थकावट महसूस होने लगती है। - मसल्स में खिंचाव लगता है, शरीर टूटने लगता है और प्यास बढ़ जाती है। - कई बार ...

शासन की क गाइडलाइन का खुलेआम होता है उल्लंघन अधिकारी अपनी जेब भरने में मस्त*

*आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा* *_गेहू एवं दलहन खरीदी केंद्र में अव्यवस्था भारी शासन की कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम होता है उल्लंघन अधिकारी अपनी जेब भरने में मस्त* कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बीच काफी जद्दोजहद के बाद जिले में गेहूं एवं दलहन कटाई की समस्या तो दूर हो गई, लेकिन गेंहू एवं दलहन खरीदने की समस्या बरकरार है। इसके चलते किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है। कुछ किसानों की फसल के दाने पानी मे भीगने की वजह से  खरीदी केंद्र में नही लिया गया ऐसे में रायपुर ब्लॉक में भार्गव स्कूल मनगवां एवं टिकुरा खरीदी केंद्र में अवस्थाये मिल रही है जहाँ पानी ,छाया बैठने की कोई व्यवस्था नही रहती वही तुलाई में दाढ़ी मार लेते है वही खुले आसमान के नीचे खरीदी की जाती है जो अनाज बरसात होने पर भींग जाता है ऐसे में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद नहीं होने से  किसान हलकान हैं। मजबूरन किसान अपनी मेहनत से उगाई हुई गेहूं की फसल को खुले बाजारों में बिचौलियों के हाथों बेचने को विवश हैं। जिससे उनके अनाज का उचित दाम नहीं मिलने से अन्नदाता निराश हैं। शासन द्वारा कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी की...

सेनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा के कैंसर, लिवर और फेफड़ों के रोगों का खतरा,

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा सेनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा के कैंसर, लिवर और फेफड़ों के रोगों का खतरा, बरतें सावधानी साफ-सफाई रखना अच्‍छी बात है लेकिन कहीं आपकी ज्‍यादा सफाई रखने की आदत आप पर भारी न पड़ जाए। जी हां हम बात कर रहें हैं उन लोगों की जो कि बार-बार सेनिटाइजर का इस्‍तेमाल करते हैं। सेनिटाइजर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल आपकी व आपके त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता हैक्‍या आप भी सेनिटाइजर का इस्‍तेमाल करते हैं? बिल्‍कुल करते होंगे क्‍योंकि आजकल लगभग सभी लोग साफ-सफाई को लेकर इतने सजग हैं कि वह घर से बाहर या ऑफिस के इस्‍तेमाल के लिए अपने बैग मे सेनिटाइजर रखना बहुत जरूरी मानते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सेनिटाइजर के अधिक इस्‍तेमाल से आपकी त्‍वचा ही नहीं बल्कि आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर भी बुरा असर पड़ सकता है। जी हां यह एक ऐसा लिक्विड है, जो आपके लिए हानिकार‍क हो सकता है। त्‍वचा में जलन ही नहीं, बल्कि मांसपेशियों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं, कैसे? नोरोवायरस का खतरा  अमेरिकी केंद्रों में एपिडेमिक इंटेलिजेंस सर्विस के द्धारा किए गए एक अध्‍ययन के अनुसार, जो लोग निय...

<no title>

*आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा* *25 मई से नौतपा शुरु, बढ़ेगी गर्मी जानिए इसका ज्योतिषीय महत्व और प्रभाव* नौतपा 25 मई से शुरु हो रहा है। नौतपा के कारण गर्मी बढ़ने लगती है। इस दौरान तापमान बेहद उच्च होता है। उत्तर भारत में गर्म हवाएं यानि लू चलने लगती है। नौतपा में नौ दिनों तक गर्मी अपने चरम पर होती है। नौतपा का संबंध ज्योतिष से जुड़ा है। ज्योतिष की गणना के अनुसार, जब सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो नौतपा प्रारंभ हो जाता है। सूर्य इस नक्षत्र में नौ दिनों तक रहता है। नौतपा का प्रारंभ 25 मई को सूर्य देव प्रातः 7 बजकर 5 मिनट पर होगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र देव रोहिणी नक्षत्र के स्वामी हैं, जो शीतलता का कारक हैं, परंतु इस समय वे सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं। आध्यात्मिक सलाहकार एवं ज्योतिषाचार्य मनीष गौतम ने बताया *सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने का प्रभाव* ज्योतिष गणना के मुताबिक गुरु व शनि की वक्री चाल के चलते नौतपा खूब तपेगा, लेकिन 30 मई को शुक्र अपनी ही राशि वृषभ में अस्त हो रहा है जिसके कारण गर्मी में कमी आ सकती है। हालांकि नौतपा के आखिरी दो दिन...

25से नौतपा

*आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा* *25 मई से नौतपा शुरु, बढ़ेगी गर्मी जानिए इसका ज्योतिषीय महत्व और प्रभाव* नौतपा 25 मई से शुरु हो रहा है। नौतपा के कारण गर्मी बढ़ने लगती है। इस दौरान तापमान बेहद उच्च होता है। उत्तर भारत में गर्म हवाएं यानि लू चलने लगती है। नौतपा में नौ दिनों तक गर्मी अपने चरम पर होती है। नौतपा का संबंध ज्योतिष से जुड़ा है। ज्योतिष की गणना के अनुसार, जब सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो नौतपा प्रारंभ हो जाता है। सूर्य इस नक्षत्र में नौ दिनों तक रहता है। नौतपा का प्रारंभ 25 मई को सूर्य देव प्रातः 7 बजकर 5 मिनट पर होगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चंद्र देव रोहिणी नक्षत्र के स्वामी हैं, जो शीतलता का कारक हैं, परंतु इस समय वे सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं। आध्यात्मिक सलाहकार एवं ज्योतिषाचार्य मनीष गौतम ने बताया *सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने का प्रभाव* ज्योतिष गणना के मुताबिक गुरु व शनि की वक्री चाल के चलते नौतपा खूब तपेगा, लेकिन 30 मई को शुक्र अपनी ही राशि वृषभ में अस्त हो रहा है जिसके कारण गर्मी में कमी आ सकती है। हालांकि नौतपा के आखिरी दो दिन...

 *अर्पित वर्मा एक अक्षम अधिकारी, इन्हें तत्काल हटाया जाय - शिवानन्द द्विवेदी*

*( Rewa, MP) नगर निगम के हाँथ पैर फूले, अब गढ़ रहे झूँठ का पुलिंदा (मामला 09 मई की रतहरा तालाब बस्ती के अतिक्रमण हटाओ अभियान का जहां एक्टिविस्ट शिवानन्द द्विवेदी की 48 घण्टे जीवन जीने के अधिकार के तहत आरटीआई का जबाब देने में अलग अलग पत्र जारी करके कर रहे गुमराह, आयोग ने कहा सख्त कार्यवाही होगी, ट्विटर पर सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने फिर लिया संज्ञान, शनिवार को प्रथम अपील लेने अधिकारी अनुपस्थित)* -------------------         रीवा शहर में रतहरा तालाब बस्ती में नगर निगम द्वारा की गयी अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर कार्यवाही पर जबाब देने में निगम प्रशासन के हाँथ पैर फूल रहे हैं और नगर निगम के अधिकारी अपनी जानकारी में झूँठ के पुलिंदे गढ़ने में मशगूल हैं. पिछले तीन चार दिनों के घटनाक्रम में नगर निगम ने तीन पत्र जारी किये हैं जिंसमे अलग अलग जबाब देकर वह खुद ही अपने मायाजाल में फंसते जा रहे हैं.      ज्ञातत्व है की आरटीआई में जबाब बदलना और भ्रामक जबाब देना गुमराह करने की श्रेणी में आता है जिसका अपना जुर्माना और कार्यवाही तय होती है.    *तीन पत्र जारी कर द...

3 माह का बिजली बिल भी माफ करें सरकार

गरीब परिवारों हेतु आर्थिक सहायता पैकेज उपलब्ध कराएं भाजपा सरकार म०प्र०!! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की है कि गरीब एवं सामान्य वर्ग के लोग जो इस भीषण महामारी में आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं उन गरीब परिवार हेतु आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा करे जिसमें रोजमर्रा की चीजों एवं बुनियादी आवश्यकताओं को सम्मिलित किया जाए और उन परिवारों का 3 माह का बिजली बिल भी माफ करें जिससे इस महामारी से प्रदेश और देश के उन परिवारों को बचाया जा सके जो प्रतिदिन कुछ ना कुछ काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे पिछले 1 महीने से सामान्य वर्ग के परिवारों की आमदनी का स्रोत पूर्णतः बंद है जिससे प्रदेश में भीषण तबाही मची हुई है और प्रदेश सरकार से श्री तिवारी ने यह भी मांग की है कि मनरेगा को चालू करके सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गरीब वर्ग के परिवारों को रोजगार की सुविधा भी मुहैया कराई जाए जिससे वो अपनी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके और समाज में उनकी भी भूमिका बनी रहे !!!!