*मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर* बिजली अधिकारी कर्मचारियों का संयुक्त संगठन
*अति आवश्यक सेवा में कार्यरत बिजली कर्मियों हेतु स्वास्थ्य बीमा , अनुकंपा नियुक्ति व नियमितीकरण के संबंध में मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।*
*विद्युत कर्मी कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी महामारी के बीच अति आवश्यक सेवा 24 घंटे प्रदान कर रहे हैं।*
*भोपाल*- पर्दे पर रहने वाले कलाकार तो सबको नजर आते हैं लेकिन पर्दे के पीछे रहकर जो दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं जैसे बिजली कर्मचारियों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.
मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र के माध्यम से विद्युत कर्मियों के संबंध में स्वास्थ्य बीमा, संविदा कर्मियों हेतु अनुकंपा नियुक्ति एवं नियमितीकरणआदि की मांग की गई फोरम के प्रांतीय संयोजक व्ही. के. एस. परिहार के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण देश एवं मध्यप्रदेश में *"कोरोना वायरस"* एक महामारी का रूप ले चुका है जिस कारण प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों का अवकाश घोषित कर दिया है, किंतु ऐसी विपरीत परिस्थितियों में जब घर से बाहर निकलना व्यक्ति को एक घातक महामारी कोरोना covid-19 का ग्रास बना सकती है, उक्त स्थिति में मध्य प्रदेश सरकार के अति आवश्यक श्रेणी में आने वाले विद्युत विभाग के संविदा अधिकारी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर इन जटिल परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से देश हित में दे रहे हैं।
*यूनाइटेड फोरम के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव* के द्वारा बताया गया कि बिजली आज आमजन के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिसे सुचारू रखने के लिए एक बहुत बड़ा तंत्र निरंतर 24×7 घंटे अपनी सेवाएं देता है,एक ओर जहां देश व प्रदेश के समस्त नागरिक अपने घरों में है ताकि वह इस भयानक संक्रमण की चपेट में ना आ जाएं, किंतु ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी विद्युत कर्मी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ताकि बिजली से जुड़ा अन्य तंत्र स्वास्थ्य, पुलिस, दूरसंचार व्यवस्था, मनोरंजन व अन्य जो इस विपरीत परिस्थिति में महामारी को रोकने व इसे मिटाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं उनके संघर्ष में बिजली आपूर्ति कि कोई कमी न आने पाए। फोरम द्वारा पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार को ऐसी विषम परिस्थितियों में विश्वास दिलाया है की जब तक कोरोना से यह जंग हम जीत नहीं जाते प्रदेश का प्रत्येक विद्युत अधिकारी कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेशवासियों की रक्षा हेतु इस लड़ाई में सरकार के साथ है।
विद्युत कर्मी "कोरोना वायरस covid-19"जैसी महामारी के बीच अति आवश्यक सेवा 24 घंटे प्रदान कर रहे हैं ,अतः निम्न बिंदुओं पर विचार अवश्य करें :-
1) मध्य प्रदेश के विद्युत नियमित,संविदा एवं आउट सोर्स विद्युत अधिकारी कर्मचारियों का 50 लाख का सामूहिक स्वास्थ्य बीमा तत्काल करने के निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।
2) किसी भी परिस्थिति में संविदा अधिकारी कर्मचारियों की मृत्यु होती है तो उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु आदेश जारी करने का कष्ट करें।
3) विद्युत संविदा कर्मियों हेतु नियमितीकरण का आदेश प्रसारित करने की कृपा करें ताकि वह पूर्ण मनोबल के साथ अति आवश्यक सेवा बिजली आपूर्ति का कार्य निर्भीकता के साथ संपादित कर सकें।
फोरम द्वारा कहा गया कि वर्तमान परिस्थिति की गंभीरता और संकट की इस घड़ी में विद्युत कर्मियों के समक्ष चुनौतियों में सरकार के द्वारा दिया जाने वाला आदेश विद्युत कर्मियों के मनोबल को ऊर्जावान करेगा ।
यूनाइटेड फोरम की ओर से अपील :-
*हम विद्युत कर्मी आपके घरों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति प्रदान करने अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद हैं कृपया आप घर पर रहे सुरक्षित रहें टेलीविजन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपना मनोरंजन घर बैठे करें।* हम विद्युत कर्मी डटकर कोरोंना covid-19 से मुकाबला करेंगे और निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखेंगे।।
प्रांतीय संयोजक
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें