*रीवा के सिंघल नर्सिंग होम के संचालक कोरोना पॉजीटिव जिला और पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप*
रीवा के चिकित्सक डॉक्टर राजेश सिंघल पाए गए कोरोना पॉजीटिव दिल्ली में हुई जांच के दौरान चला पता 4 दिन पूर्व ही रीवा से दिल्ली उपचार कराने गए है इन्द्रा नगर निवासी प्राशसनिक अमला इन्द्रा नगर पहुंचा।
फिलहाल दिल्ली में ही है डॉक्टर सिंघल।
रीवा के सिंघल नर्सिग होम संचालक कोरोना पाॅजिटिव, पूरे परिवार को किया गया होम कारेटाइन
नर्सिग होम सहित घर को किया गया सील, पूरा इलाका कंटेनमेंट एरिया घोषित।
डॉक्टर सिंघल से मिलने वालो की सूची में एक महिला चिकित्सक सहित 20 लोग शामिल 10 घर के ओर 10 बाहर के लोग
दो सस्पेक्टेड चिकित्सक दम्पत्ति को किया गया अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में कोरोनटाइन।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें