*सीतापुर से लौर जाते वक्त गाड़ी रास्ता मे रोककर पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
*कुलबहेरिया मे नशे करने पर पत्रकारो का रास्ता रोक कर उन्हे जान से मारने की धमकी ••?*
💥 *रीवा-मऊगंज डुडा दुआरी न्यूज़ है*
रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र जो नशे की मंडी बना हुआ है, जहा देखो वही नशा बिक रहा है, जिसमें से बौखलाए नशे मे लोग अब किसी और का गुस्सा पत्रकारो पर ही उतार रहे है,
आपको बता दें कि रीवा के आस्था की शक्ति समाचार पत्र के रिपोर्टर संवाददाता दीपक गुप्ता को थाना लौर जा रहा था जो उनको पंजाब सिंह नाम का व्यक्ति ने धमकी दे चुका है,वही दुसरा नशे मे आ कर व्यक्ति दद्दे ने जान मारने की धमकी दी है, कि मै एक मामला को लेकर लौर थानाा जा रहा था की उसी बीच दद्दे देने गाड़ी रोका कर मेरे मां बहन को गाली देने लगे और मेरे कालर पकड़कर खींचने लगे ताकि मैं गाड़ी का थोड़ा सा कांच ही खुला था नहीं तो मेरी आज जान भी जा सकती थी ,
फिलहाल धमकी देने वाले अपराधी दद्दे के विरुद्ध रिपोर्ट मऊगंज थाना मे दर्ज करा दी गई है, *देखना यह होगा कि रीवा पुलिस पत्रकारो के ऐसे गम्भीर मामले पर क्या एक्शन लेती है।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें