सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या चुनौती और असमंजस से भरे इस वक्त में

 मनीष गौतम रीवा 


ज़िंदगी के सही मायने 
सिखाती है महामारी


कोरोना वारयस ने न सिर्फ लाखों लोगों की शारीरिक सेहत पर हमला किया है, बल्कि इसने दुनिया भर में करोड़ों लोगों की मानसिक और भावनात्मक सेहत को भी हिलाकर रख दिया है। ऐसे में सवाल उठता 
है कि क्या चुनौती और असमंजस से भरे इस वक्त मेंअपनी दिमागी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए हम कुछ कर सकते हैं? किसी खराब स्थिति में लोग कैसे रिऐक्टकरते हैं, यह काफी अहम है। मुश्किल वक्त में जहां कुछ लोग बुरी तरह टूट जाते हैं वहीं 
कुछ लोग पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर निकलते हैं।तमाम रिसर्च का नतीजा यह है कि जिन लोगों ने ट्रैजिक ऑप्टिमिज़म (दुख में 
भी सकारात्मकता) का नज़रिया अपनाया, वे इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सके, बजाय उनके जिन्होंने दुख में अच्छा महसूस करने के लिए खुशी पर फोकस किया। ट्रैजिक ऑप्टिमिज़म का मतलब है दुख, नुकसान और पीड़ा के बावजूद उम्मीद बनाए रखना और  ज़िदगी का मतलब तलाशना। जो लोग इसमें 
विश्वास करते हैं, वे खराब-से-खराब स्थिति में भी उम्मीद और गहरे अंधरे में भी रोशनी तलाश लेते हैं।
बहुत-सी रिसर्चके बाद सायकॉलजिस्ट अब मानने लगे हैं कि किसी भी ट्रॉमा की स्थिति में टूटनेवाले लोगों की तादाद कम होती है जबकि करीब आधे से लेकर 
दो-तिहाई तक लोग इस स्थिति के बाद विजेता के तौर पर बाहर निकलते हैं। दुख और परेशानी का यह वक्त उन्हें और मजबूत करता है। क्राइसिस के बाद लोग अपनी ज़िदगी के मकसद, रिश्ते और ज़िदगी को तवज्जो देने लगते हैं।गौर करने वाली बात यह है कि खराब स्थिति नहीं, बल्कि इस स्थिति में उनके रिऐक्ट करने का तरीका, लोगों को मजबूत होना सिखाता है। इस तरह के हालात से बचकर निकलनेवाले लोग खुद भी खराब हालात में सकारात्मकता को तलाश करने लगते हैं। यह सच है कि कुछ लोग दूसरों के मुकाबले कुदरती तौर पर ज्यादा पॉजिटिव सोच वाले होते हैं, लेकिन सायकॉलजिस्ट के अनुसार बेहद हताश और निराश शख्स में भी संकट के दौर में ज़िंदगी के मायने ढूंढने की क्षमता होती है।
हालांकि किसी दुखद हालात में कुछ अच्छा ढूंढने की बात करना सही नहीं है, लेकिन जब भी इस तरह के हालात की स्टडी की गई तो नतीजे कुछ और ही रहे। मसलन 11 सितंबर के हमले के बाद जब अमेरिका में 1000 लोगों पर स्टडी की गई तो 58 फीसदी ने इस हमले के सकारात्मक नतीजे बताए, मसलन ज़दगी िं की कद्र करना, अध्यात्म से जुड़ाव आदि। यही नहीं, लोगों ने शारीरिक फिटनेस को भी ज्यादा तवज्जो देना शुरू किया। हालांकि ट्रैजिक ऑप्टिमिज़म का मतलब खुशी कतई नहीं है। 
हां, कोई भी खुश रहने के तरीके जरूर तलाश सकता है। जब लोग वह काम करते हैं, जो उन्हें खुशी देता है जैसे कि गेम खेलना या सोना आदि तो वे अच्छा महसूस करते हैं। लेकिन यह अहसास बहुत जल्दी खत्म भी हो जाता है। दूसरी ओर, जब लोग वह काम करते हैं जो उनकी ज़दगी िं को ज्यादा अर्थपूर्ण बनाता है जैसे कि किसी दूसरे की मदद करना निस्स्वार्थ भाव से कोई काम करना तो यह 
उनमें संतुष्टि और सकारात्मकता का अहसास भरता है। वे न सिर्फ प्रेरित महसूस करते हैं बल्कि अपने से बड़ी और किसी महान शक्ति का हिस्सा बनने का अहसास भी उनमें होता है। जैसे कि मौजूदा कोरोना क्राइसिस में लोग एक-दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं। वे हेल्प ग्प बना रु कर काम कर रहे हैं। बहुत-सी कंपनियां और लोग मुफ्त में सेवा दे रहे हैं। लोग स्वीकार कर रहे हैं कि वे दूसरों से ज्यादा जुड़ाव महसूस कर रहे 
हैं। इस परिस्थिति में जो लोग दूसरों की देखभाल कर रहे हैं या बाहर जाकर काम कर रहे हैं, मसलन डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, मीडिया कर्मी, समाजसेवी आदि, 
उनके लिए लोगों के दिलों में सम्मान बढ़ा है। इतिहास में इस वक्त को खुशहाल दौर के तौर पर बेशक दर्ज न किया जाए, लेकिन उम्मीद और ज़दगी िं के मायने तलाशने 
वाले वक्त के तौर पर जरूर याद किया जाएगा।तो क्या कहें कि महामारी अच्छी बात है? बिलकुल नहीं। अच्छा होता कि महामारी 
होती ही नहीं। लेकिन जैसा कि बौद्ध धर्मकहता है: ज़दगी 10 हजार खु िं शियों और 10 हजार दुखों का नाम है। हम कितनी भी कोशिश करें, दुख या तकलीफों से बच नहीं सकते। बेहतर है हम मुश्किल वक्त को अच्छे-से जीना सीख जाएं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग

 डा. मनीष गौतम देवतालाब इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग Devtalav temple: मध्यप्रदेश में रीवा जिले के देवतालाब में भगवान शिव जी का ऐतिहासिक मंदिर है। जिसमें हर समय श्रद्धालुयों की भारी भीड़ आती है। मां शारदा ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ मनीष गौतम महाराज ने बताया कि लाखों लोग देश-विदेश से भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन हर साल में सावन माह में तो श्रद्धालयों की भारी भीड़ जमा होती है।  विश्व का इकलौता एक पत्थर का बना मंदिर देवतालाब मंदिर की मान्यता यह है कि इस मंदिर का निर्माण सिर्फ एक रात में हुआ था। ऐसा माना जाता है कि सुबह जब लोगों ने देखा तो यहां पर बहुत बड़ा मंदिर बना हुआ मिला था, लेकिन किसी ने इसको बनते हुआ नहीं देखा। कुछ जानकारों ने बताया कि मंदिर के साथ ही यहां पर अलौकिक शिवलिंग की स्थापना अपने आप हो गई थी। यह शिवलिंग बहुत ही रहस्यमयी है, जो दिन में चार बार अपना रंग बदलती है। एक ही पत्थर का बना हुआ विश्व का यह अद्भुत मंदिर सिर्फ देवतालाब में स्थित है क्या है मंदिर की कह...

मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को

 Atit gautam rewa मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को *सभी पटवारी ने नियम विरुद्ध तरीके से अपने चहेतों को पटवारी सर्वेयर पद पर नियुक्त किया* मनगवां तहसील हमेशा ही भ्रष्टाचार के कारण खबरों में बना रहता है यहां पर कोई भी काम कार्य कानून के अनुसार नहीं होते हैं भ्रष्टाचारी यहां पर अपनी पैठ बनाकर सभी कार्य भ्रष्टाचार एवं पैसे के लेनदेन के माध्यम से करा देते हैं *पटवारी किसी भी कानून से नहीं डरते हैं अपने चहेतो को नियुक्त किया* हाल ही में तहसील मनगवां में समस्त गांव में फसल गिर्दावाली दर्ज किए जाने हेतु पटवारी सर्वेयर की नियुक्ति होने थी किंतु तहसीलदार मनगवां एवं पटवारी की मिली जुली सरकारी ने पटवारी के चहेतों  को इसमें नियुक्त कर दिया गया *नियुक्त प्रक्रिया रखी गई गोपनीय* पटवारी भ्रष्टाचार में कितने माहिर है आपको इस बात से पता चल जाएगा कि इस पद के लिए ना ही किसी को कानों कान खबर होने दी गई ना ही अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाए गए अपने चहेतो को पटवारी ने नियुक्त करके पदों का बंदर बांट कर दिया  *तहसील में सक्रिय है दलाल* ...

विन्ध्य के बड़े नेता बने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कद बढ़ा

Manish gautam rewa  *छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं मध्‍य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल* *2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला।* रीवा। राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के नए उपमुख्यमंत्री होंगे। वह विन्ध्य के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल रही है। वह लगातार पांचवीं बार रीवा से विधायक निर्वाचित हुए हैं। बड़े ब्राह्मण चेहरा हैं, साफ-सुथरी छवि है विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। *डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था* प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था। उनके पिता भैयालाल शुक्ला एक ठेकेदार और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। युवावस्था में ही नेतृत्व के गुण विकसित होने के कारण वे 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। वह 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष थे। उन्होंने 1998 के ...