मनीष गौतम रीवा आस्था की शक्ति की पहल करोना डरे नहीं लड़े कोरोना से लड़ती मोदी सरकार की योजनाए 🔰 1- जन धन योजना भारत में जब से लॉकडाउन लगाया गया था. तभी से परिवहन, रेल, बस, उद्योग धंधे सब बंद हैं. अब इस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में मोदी सरकार द्वारा, 2014 में शुरू की गई जन धन योजना सबसे अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जन धन योजना के तहत मजदूरों, किसानों और गरीब महिलाओं के खाते फ्री में खुलाए गए थे. अब लॉकडाउन के वक्त इन्हीं खातों में पैसे डालकर लोगों की मदद की जा रही है. राहत पैकेज में भारत सरकार ने महिलाओं के खातों में तीन महीनों तक 500-500 रुपए डालने का ऐलान किया था. इसके तहत देश की 20.4 करोड़ महिलाओं को मदद दी जानी है. अभी तक अधिकांश महिलाओं के खाते में पैसा पहुंच गया है.ग्रामीण इलाकों में जन धन योजना एक लाइफलाइन की तरह उभरी है. किसी ने उस समय कल्पना भी नहीं की होगी कि देश पर किसी संकट के समय कितनी बड़ी भूमिका ये योजना निभा सकती है. 2 आयुष्मान भारत साल 2018 में मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत गरीब लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ...