सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना से लड़ती मोदी सरकार की विशेष यह 6 योजनाएं

 मनीष गौतम रीवा  आस्था की शक्ति की पहल करोना डरे नहीं लड़े कोरोना से लड़ती मोदी सरकार की योजनाए 🔰 1- जन धन योजना भारत में जब से लॉकडाउन लगाया गया था. तभी से परिवहन, रेल, बस, उद्योग धंधे सब बंद हैं. अब इस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में मोदी सरकार द्वारा, 2014 में शुरू की गई जन धन योजना सबसे अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जन धन योजना के तहत मजदूरों, किसानों और गरीब महिलाओं के खाते फ्री में खुलाए गए थे. अब लॉकडाउन के वक्त इन्हीं खातों में पैसे डालकर लोगों की मदद की जा रही है. राहत पैकेज में भारत सरकार ने महिलाओं के खातों में तीन महीनों तक 500-500 रुपए डालने का ऐलान किया था. इसके तहत देश की 20.4 करोड़ महिलाओं को मदद दी जानी है. अभी तक अधिकांश महिलाओं के खाते में पैसा पहुंच गया है.ग्रामीण इलाकों में जन धन योजना एक लाइफलाइन की तरह उभरी है. किसी ने उस समय कल्पना भी नहीं की होगी कि देश पर किसी संकट के समय कितनी बड़ी भूमिका ये योजना निभा सकती है. 2 आयुष्मान भारत साल 2018 में मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत गरीब लोगों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ...

मन चंगा, तो कठौती में गंगा’ और मन चंगा तब रहता है, जब

 मनीष गौतम रीवा   लॉक डाउन के डरावने एवं विपरीत माहौल में अपने तन मन को कैसे तंदुरुस्त रखें  मन चंगा, तो कठौती में गंगा’ और मन चंगा तब रहता है, जबतन भी चंगा हो। आज के दौर में तन और मन को साधन का योग से बेहेतर विकल्प नहीं हो सकता।लगभग पूरी दुनिया इस समय कोविड 19महामारी का सामना कर रही है, लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि परेशानी के दौर में भी जो लोग सकारात्मक सोच का दामन नहीं छोड़ते, वे ही आगे चलकर मुश्किलों पर काबू पाते हैं और सफल होते हैं। महामारी का यह दौर ही तो हमारे लिए इम्तिहान की असली घड़ी है। इसी माहौल में हमें पूरी तरह सतर्क रहना है- धैर्यवान रहना है,सकारात्मक दृष्टिकोण रखना है और हर स्थिति के लिए अपने आप को तैयार रखना है। हमें यह याद रखना होगा कि नकारात्मक विचार हमें अंधियारे की ओर ले जाते हैं, जबकि सकारात्मक सोच सफलता के उजाले की ओर ले जाती है। यहां कुछ ऐसे उपाय दिए जा रहे हैं, जो हमें लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति के दौरान सकारात्मक बने रहने में  मदद करेंगे। स्व विकास का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा स्वीकार्यता है। अपने आप को  उसी रूप में स्वीकार करें, जैसे ...

रीवा डॉक्टर की रिपोर्ट आई नेगेटिव दो अन्य संपर्की हुए पॉजिटिव

*रीवाः- डॉ. सिंहल के संपर्क में आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकलें, अभी कई लोगों की रिपोर्ट आना बाकी...* 👉🏻 दिल्ली में पहले कोरोना पॉजिटिव एवं बाद में निगेटिव पाए गए रीवा के डॉ राजेश सिंहल के संपर्क में आएं दो लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. सोमवार तक चिकित्सक के बेटा-बेटी समेत 34 लोगों की जांच कराई गई थी. जिसमें अभी कई लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है. सीएमएचओ आरएस पाण्डेय के अनुसार डॉ. सिंहल के संपर्क में आए 34 लोगों की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें से दो की रिपोर्ट आ गई है. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उनमें से एक डॉ की बहन हैं जो सतना निवासी है , जबकि दूसरी बेटी हैं जो रीवा की है. फिलहाल दोनो लोग क्वारंटाईन पर हैं एवं अब ISOLATION पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.  डॉ सिंहल के संपर्क में 38 लोग आए थें, जिनमें दो उत्तरप्रदेश एवं एक सतना के निवासी हैं. जबकि बांकी 35 लोग रीवा के बताए जा रहें हैं. 35 में से 34 लोगों के सेंपल लिए जा चुके हैं, जबकि एक का सैंपल लेना अभी बांकी है. डॉ सिंहल की पत्नी में एक वीडियो जारी कर एवं कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि उनके पत...

रीवा में कोरोना पॉजिटिव हुए डॉ राजेश सिंघल सील किया गया रीवा का इंदिरा नगर मोहल्ला

  *रीवा के सिंघल नर्सिंग होम के संचालक कोरोना पॉजीटिव जिला और पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप* रीवा के चिकित्सक डॉक्टर राजेश सिंघल पाए गए कोरोना पॉजीटिव दिल्ली में हुई जांच के दौरान चला पता 4 दिन पूर्व ही रीवा से दिल्ली उपचार कराने गए है इन्द्रा नगर निवासी  प्राशसनिक अमला इन्द्रा नगर पहुंचा। फिलहाल दिल्ली में ही है डॉक्टर सिंघल। रीवा के सिंघल नर्सिग होम संचालक कोरोना पाॅजिटिव, पूरे परिवार को किया गया होम  कारेटाइन  नर्सिग होम सहित घर को किया गया सील, पूरा इलाका कंटेनमेंट एरिया घोषित। डॉक्टर सिंघल से मिलने वालो की सूची में एक महिला चिकित्सक सहित 20 लोग शामिल 10 घर के ओर 10 बाहर के लोग दो सस्पेक्टेड चिकित्सक दम्पत्ति को किया गया अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में कोरोनटाइन।

अक्षय तृतीया के दिन ही द्वापर युग का समापन हुआ था और त्रेता युग का आरंभ। भूलकर भी न करें ये काम- अक्षय तृतीया के दिन

 संवाददाता मनीष गौतम रीवा  कोरोना का कहर शादियां हुई कैंसिल बाजार को करोड़ों का नुकसान  करोना का कहर अक्षय तृतीया पर भी देखा जा रहा है जहां इस दिन लाखों शादियां होती थी एवं बाजारों का में करोड़ों का कारोबार  होता था  lockdown की वजह से सोशल गैदरिंग बंद है एवं बाजार भी नहीं खुल रहे हैं अक्षय तृतीया का त्योहार इस वर्ष 26 अप्रैल को मनाया जाएगा। कहते हैं कि अक्षय तृतीया का अर्थ होता है ऐसी तारीख जिसका कभी भी क्षय यानि खत्म ना होना। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। कहा जाता है कि भगवान प्रसन्न हो मन वांछित फल देते हैं। कहा जाता है कि इस दिन भगवान नर और नारायण, भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का अवतार हुआ था। वहीं हयग्रीव का अवतार भी आज ही के दिन हुआ था। इस दिन शादी -विवाह के मुहूर्त भी बिना किसी पंचांग को देखे तय किए जाते हैं। इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अक्षय तृतीया पर विवाह आदि नहीं हो पाएंगे। वहीं इस दिन सोना खरीदने का भी शुभ दिन होता है वो भी कोरोना वायरस  लॉकडाउन के कारण फीका रहेगा। इस दिन लोग सुबह सेवेरे उठकर...

प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान

 आखिर में हर गरीब मजदूर का एक ही सपना था  की  लॉक टाउन में वह अपने घर किसी भी हालात  में पहुंचे ,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को राज्य सरकार वापस लाएगी। इ सके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस बारे में उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से चर्चा भी की। इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों अपने राज्य की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा मध्य प्रदेश सरकार से भी आगरा किया है कि हमारे स्वजन को भी पलायन में  व्यवस्था बनाइए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अन्य प्रदेशों में फंसे व्यक्तियों को लाने के लिए उनके परिवारजनों को मध्यप्रदेश से जाने की अनुमति दी जाएगी। इसी के साथ, मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों के फंसे हुए मजदूरों को भी उनके प्रदेशों में जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके लिए वे स्वयं के साधनों अथवा उनकी राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध कराए गए साधनों का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में ही एक जिले से दूसरे जिले में फंसे मजद...

तेरी जिंदगी आज मौत से सस्ती है

मनीष  गौतम रीवा युवा साहित्यकार एवं जर्नलिस्ट  इंसान तेरी क्या हस्ती है कदम थमे हैं इंसान के  भगवान की कुदरत के नहीं मिट सकते हैं इंसान सभी प्रकृति की कोई नेमत नहीं  सूरज भी उगता है  चांद तारे भी खिलते हैं  पीले पत्ते़ भी झड़ते हैं  नव कोंपल और फूल खिलते हैं  जानवर बेख़ौफ घूमते हैं  पंछी उन्मुक्त चहकते हैं  हवा भी मस्त चल रही नदियां भी खुल कर बह रहीं  मुक्त हैं हम इंसानी कचरे से  मानो ये इंसान से कह रहीं  हर शय मानो कह रही है  इंसान तेरी क्या हस्ती है  तेरी तो सांसें भी हमसे  तेरी जिंदगी आज मौत से सस्ती ह

महामारी से बचने के लिए अमावस्या की रात को हर घर से

  मनीष गौतम आस्था की शक्ति की पहल कोरोना डरे नहीं लड़े  आपकी छोटी सी लापरवाही बहुत लोगों की जान ले सकती  एक बार एक राजा के राज्य में  महामारी फैल गयी। चारो ओर लोग मरने लगे। राजा ने इसे रोकने के लिये बहुत सारे उपाय करवाये मगर कुछ असर न हुआ और लोग मरते रहे। दुखी राजा ईश्वर से प्रार्थना करने लगा। तभी अचानक आकाशवाणी हुई। आसमान से आवाज़ आयी कि हे राजा तुम्हारी राजधानी के बीचो बीच जो पुराना सूखा कुंआ है अगर अमावस्या की रात को राज्य के प्रत्येक घर से एक – एक बाल्टी दूध उस कुएं में डाला जाये तो अगली ही सुबह ये महामारी समाप्त हो जायेगी और लोगों का मरना बन्द हो जायेगा। राजा ने तुरन्त ही पूरे राज्य में यह घोषणा करवा दी कि महामारी से बचने के लिए अमावस्या की रात को हर घर स कुएं में एक-एक बाल्टी दूध डाला जाना अनिवार्य है । अमावस्या की रात जब लोगों को कुएं में दूध डालना था उसी रात राज्य में रहने वाली एक चालाक एवं कंजूस बुढ़िया ने सोंचा कि सारे लोग तो कुंए में दूध डालेंगे अगर मै अकेली एक बाल्टी "पानी" डाल दूं तो किसी को क्या पता चलेगा। इसी विचार से उस कंजूस बुढ़िया ने रात में चुपचाप ...

क्या चुनौती और असमंजस से भरे इस वक्त में

 मनीष गौतम रीवा  ज़िंदगी के सही मायने  सिखाती है महामारी कोरोना वारयस ने न सिर्फ लाखों लोगों की शारीरिक सेहत पर हमला किया है, बल्कि इसने दुनिया भर में करोड़ों लोगों की मानसिक और भावनात्मक सेहत को भी हिलाकर रख दिया है। ऐसे में सवाल उठता  है कि क्या चुनौती और असमंजस से भरे इस वक्त मेंअपनी दिमागी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए हम कुछ कर सकते हैं? किसी खराब स्थिति में लोग कैसे रिऐक्टकरते हैं, यह काफी अहम है। मुश्किल वक्त में जहां कुछ लोग बुरी तरह टूट जाते हैं वहीं  कुछ लोग पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर निकलते हैं।तमाम रिसर्च का नतीजा यह है कि जिन लोगों ने ट्रैजिक ऑप्टिमिज़म (दुख में  भी सकारात्मकता) का नज़रिया अपनाया, वे इस स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सके, बजाय उनके जिन्होंने दुख में अच्छा महसूस करने के लिए खुशी पर फोकस किया। ट्रैजिक ऑप्टिमिज़म का मतलब है दुख, नुकसान और पीड़ा के बावजूद उम्मीद बनाए रखना और  ज़िदगी का मतलब तलाशना। जो लोग इसमें  विश्वास करते हैं, वे खराब-से-खराब स्थिति में भी उम्मीद और गहरे अंधरे में भी रोशनी तलाश लेते हैं। बहुत-सी रिसर्चक...

कोरोना पॉजिटिव, जावेद जबलपुर में ट्रीटमेंट के दौरान हुआ फरार पुलिस ने रखें लाखों रुपए का इनाम

 प्रदीप मिश्रा  ✍️जबलपुर फरार एन.एस.ए. बंदी जावेद की सुरक्षा में लगे 4 आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया निलंबित, फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक (म.प्र.) महोदय ने किया 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित, फरार आरोपी जावेद पिता नासिर खान उम्र 30 वर्ष निवासी 436 बी, गली न. 10 चंदूवाला रोड़ थाना चंदन नगर जिला इंदौर को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध रखने हेतु जबलपुर भेजा गया था। मेडिकल परिक्षण में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर एन.एस.ए. बंदी जावेद को मेडिकल कालेज जबलपुर के आईसोलेशन वार्ड में उपचारार्थ भर्ती कराते हुये रक्षित केन्द्र में पदस्थ 1-आरक्षक क्रमांक 2981 सूरज शर्मा,  2- आरक्षक क्रमांक 2903 राहुल देवड़ा,  3-आरक्षक क्रमांक 2886 मुकेश कुमार, 4-आरक्षक क्रमांक 2920 अखिलेश की सुरक्षार्थ ड्यूटी लगायी गयी थी।                   आज दिनॉक 19-4-2020 को दोपहर में मेडिकल कालेज में उपचारार्थ एन.एस.ए. बंदी जावेद अभिरक्षा से भाग गया, प्रथम दृष्टया एन.एस.ए. बंदी जावेद के भागने मे उपरोक्त आरक्षकों की घोर लापरवाही एवं त्रुटि पा...

इन्सान को अपनी ताक़त का अंदाज़ा दे कर।

आस्था की शक्ति मनीष गौतम युवा साहित्यकार  कुदरत-कोरोना ऊंची ऊंची उड़ाने भरते रहे, प्रकृति से मज़ाक करते रहे, कहीं दरिया, कहीं पहाड़ और कहीं जंगल, अपने लालच के लिए सब तबाह करते रहे। काट के पेड़, ऊंचे ऊंचे महल बनाते रहे, अपने आराम को वातावरण मिटाते रहे, गाड़ियों, कारख़ानों से प्रदूषण फैलाते रहे, पेट भरने के लिए पशु-पक्षी खाते रहे। नदियां, झीलें भी नहीं छोड़ी इंसानों ने, हर तरह का कचरा इन में बहाते रहे, इस मोड़ पे ले आए हम ज़िंदगी को, खुदा का भी मज़ाक बनाते रहे, आख़िर को कुदरत ने उठाई हल्की सी नज़र, बस ज़रा सा इक झटका देकर, हिला दी दुनिया इक कोरोना जैसी दे के झलक, इन्सान को अपनी ताक़त का अंदाज़ा दे कर कितने इन्सान कह चुके हैं अलविदा जग को, कितने ही ज़िन्दगी से जंग लड़ रहे हैं, कितने बेबस हो गये हैं सारे ही, दुबक के घरों में, अब रब को याद कर रहे हैं। जाने कैसे निशान छोड़ जाएगा कोरोना, पर सबक़ सब के लिए दे के यह जाएगा, अगर खिलवाड़ रखा जारी हमने कुदरत से, वजूद इन्सान का जहान से मिट जाएगा

भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में

*भारत में अब तक कोरोना वायरस फंड में जो डोनेशन दी गई है,  वो इस प्रकार है :-* *टाटा ग्रुप : 1500 करोड़,* *आर्मी : 500 करोड़,*  *रिलायंस ग्रुप  : 500 करोड़* *इंडियन ऑयल गैस कंपनी : 500 करोड़* *आई टी सी : 150 करोड़* *अल्केम लैब: 7 करोड़*  *हिंदुस्तान यूनिलीवर : 100 करोड़* *अनिल अग्रवाल (वेदांता) : 100  करोड़* *हीरो साइकिल्स : 100 करोड़* *बजाज ग्रुप : 100 करोड़* *भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड : 51 करोड़* *सी आर पी एफ : 33 करोड़ 81 लाख* *अक्षय कुमार : 25 करोड़* *बाबा रामदेव : 25 करोड़* *सन फार्मा : 25 करोड़* *ओला : 20 करोड़* *Paytm : 5 करोड़ + हैंडवाश* *मुकेश अंबानी : 5 करोड़ + हॉस्पिटल* *आनंद महिंद्रा : होटल्स + वेंटिलेटर* *प्रभाष : 4 करोड़*  *राजेश अग्राहरी (राजेश मसाला गुप्र,  : 2 करोड़ 30 लाख*  *अनुपमा नडेला  (माइक्रोसॉफ्ट) : 2  करोड़* *अनीता डोंगरे : 1.5 करोड़* *अल्लू अर्जुन : . 1.25 करोड़* *राम चरण : 1.40 करोड़* *पवन कल्याण : 1 करोड़* *महेश बाबू : 1 करोड़* *चिरंजीवी : 1 करोड़* *हेमा मालिनी : 1 करोड़* *बाला कृष्ण : 1 करोड़* *जूनियर ...

  कोरोना वायरस को हराने के लिए हमें क्या करना है,

अस्पताल से ठीक होकर आये  मरीजों द्वारा दी गयी जानकारी ...   हर दिन उन्हे  दिया जाता था   1. विट सी -1000   2. विटामिन ई   3. सुबह 10:00 बजे 15-20 मिनट के लिए धूप मे बैठना    4. एक आइटम जिसमें अंडा है   5. आराम/ रोज 7-8 घंटे की नींद    6. रोजाना 1.5 L गुनगुना पानी पीना और भोजन गर्म ही करना  7. गर्म पानी की भाप  यही हमने अस्पताल में किया।   यह ज्ञात होना चाहिए कि कोरोना वायरस के लिए पीएच 5.5 से 8.5 तक भिन्न होता है   कोरोना वायरस को हराने के लिए हमें क्या करना है,वायरस के पीएच स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थों का उपभोग करना है।   उनमें से कुछ हैं:   * नींबू - 9.9 पीएच   * चूना - 8.2 पीएच   * एवोकैडो - 15.6 पीएच   * लहसुन - 13.2 पीएच *   * आम - 8.7pH   * कीनू - 8.5pH   * अनानास - 12.7 पीएच   * डंडेलियन - 22.7 पीएच   * नारंगी - 9.2 पीएच   कैसे पता चलेगा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है?   1. गले में खुजली   2. सूखा गला   3. सूखी खांसी   4. ...

अंधविश्वास कोरोना से बचने के जतन को  कितना नुकसान पहुंचा रहे

 मनीष गौतम रीवा  कोरोना महामारी पर छाया अंधविश्वासों का साया हालत यह है कि कुछ गांवों में औरतें  समूह में सूर्य को अर्घ्य देकर पांच बार  मांग भर रही हैं तो कुछ में औरतें सात घर  से पैसे मांगकर चूड़ी खरीद रही ह कोरोना अपने साथ  अंधविश्वासों का भी  पैकेज लेकर आया है।  भारत के लगभग सभी  हिस्सों में इन दिनों  इन्हीं का बोलबाला है।  फर्रुखाबाद से लेकर  बालोद तक में महिलाएं  सिल पर चावल या  आटा डालकर बेलन या बट्टा खड़ा कर  रही हैं। जिसका बट्टा-बेलन सिल पर खड़ा हो गया, वह मान रहा है कि वह कोरोना  से बच गया और जिसका नहीं खड़ा हुआ,  वह कोरोना देवी से मनौती मांगकर दोबारा  इन्हें खड़ा करने में लगा है। वैज्ञानिक सोच  वाले सिल-बट्टा-बेलन के इस खेल पर हंस  सकते हैं, लेकिन इसे खेलने वाले किसी की  भी हंसी से बेपरवाह अपनी अक्ल पर बट्टा- बेलन फेरने में लगे हुए हैं। कोरोना की अभी तक कोई श्योर शॉट दवा  नहीं आई है। फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क ही अभी इससे बचने के सबसे भरोसेमंद रास्ते बने हुए हैं। वि...

कांग्रेस कमेटी आईटी सेल सोशल मीडिया

हम सभी रीवा वासी जनता जनार्दन से अपील करते हैं इस विकट आपदाघड़ी में आप अपने घर से ना निकले अतः लाक डाउन का पालन करें और अपने खास मित्र या रिश्तेदार को अपने घर में ना आने की इजाजत दें करोना जैसे  महामारी को हराने का एक यही तरीका है और आप सुरक्षित रहें परिवार सुरक्षित रहेगा और गांव सुरक्षित रहेगा नीरज कुमार विश्वकर्मा जिला सचिव कांग्रेस कमेटी आईटी सेल सोशल मीडिय

अतिशीघ्र विंध्य कि सीमाओं से बाहर किया जाए

रीवा संभाग के बाहर से आए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को विंध्य की सीमाओं से बाहर किया जाए एवं नए प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए_____आशीष तिवारी !!! म०प्र०!! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने जिला प्रशासन रीवा से मांग की है की कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति जो कुछ दिनों पहले इंदौर जिले से सतना और अब रीवा भेजे गए हैं उन्हें अतिशीघ्र विंध्य कि सीमाओं से बाहर किया जाए और जो व्यक्ति विभिन्न जिलों या राज्यों से रीवा संभाग की सीमाओं में आ रहे हैं उनके प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी !!!

थाना प्रभारी मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही का आस्वासन दिए

रीवा बड़ी खबर 🔺:- *संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ की युवा शक्ति ने आज लौर थाना में दिखाया संगठन की एकजुटता का परिचय , लौर थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने का दिया अस्वासन ,,*  आपको बता दें कि दिव्यांग पत्रकार दीपक गुप्ता ने लौर ( देवतालाब) थाने पुलिस की अवैध तस्करों से सांठगांठ की खबर को प्रमुखता से उठाया था , जिसका विरोध करने के लिए कोई अनजान व्यक्ति फेसबुक में पंजाब सिंह की आईडी बनाकर , अश्लील पोस्ट करते हुऐ जान से मारने की धमकी दी थी , जिसकी लिखित शिकायत पत्रकार दीपक गुप्ता ने लौर थाने मे की थी , मगर पुलिस कर्मचारियों ने दिव्यांग का उपहास उड़ाते हुए मामले को गंभीरता से नही लिया था ,,   जब ये बात संगठन के पदाधिकारियों के संज्ञान में आई तो आज संयुक्त श्रम जीवी पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष आदरणीय विमलेश त्रिपाठी , कार्यकारी अध्यक्ष गौरव शुक्ला और जिला उपाध्यक्ष बालेन्द्र अग्निहोत्री, संपादक उमेश मिश्रा, के मार्गदर्शन में आज संगठन के युवा पत्रकार लकी सिंह (विराट वसुंधरा समाचार पत्र) , प्रदुमन शुक्ला (लाइव इंडिया न्यूज) , संजय सिंह (पुलिसवाला न्यूज़) , यश प्रताप सि...

पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी*

*सीतापुर से लौर जाते वक्त गाड़ी रास्ता मे रोककर पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी *कुलबहेरिया मे नशे करने पर पत्रकारो का रास्ता रोक कर उन्हे जान से मारने की धमकी ••?* 💥 *रीवा-मऊगंज डुडा दुआरी न्यूज़ है* रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र जो नशे की मंडी बना हुआ है, जहा देखो वही नशा बिक रहा है, जिसमें से बौखलाए नशे मे लोग  अब किसी और का गुस्सा पत्रकारो पर ही उतार रहे है,   आपको बता दें कि  रीवा के आस्था की शक्ति समाचार पत्र के रिपोर्टर संवाददाता दीपक गुप्ता  को थाना लौर जा रहा था जो उनको पंजाब सिंह नाम का व्यक्ति ने धमकी दे चुका है,वही दुसरा नशे मे आ कर व्यक्ति दद्दे ने जान मारने की धमकी दी है, कि मै एक मामला को लेकर लौर थानाा जा रहा था की उसी बीच दद्दे देने गाड़ी रोका कर मेरे मां बहन को गाली देने लगे और मेरे कालर पकड़कर खींचने लगे ताकि मैं गाड़ी का थोड़ा सा कांच ही खुला था नहीं तो मेरी आज जान भी जा सकती थी ,  फिलहाल धमकी देने वाले अपराधी दद्दे के विरुद्ध  रिपोर्ट मऊगंज थाना मे दर्ज करा दी गई है, *देखना यह होगा कि रीवा पुलिस पत्रकारो के ऐसे गम्भीर मामले पर क्या एक...

सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा कई जिलों में गरीब परिवारों हेतु राशन सामग्री एवं मेडिकल किट का  वितरण किया जा रहा है

सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस कमेटी म०प्र० के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का कार्य अनुकरणीय  _______आशीष तिवारी !!! म०प्र०!! सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा कई जिलों में गरीब परिवारों हेतु राशन सामग्री एवं मेडिकल किट का  वितरण किया जा रहा ह संगठन के प्रभारी आशीष तिवारी जी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सबको उनके कार्यों का अनुकरण कर देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए जिससे देश को कोरोना वायरस (covid-19) जैसे भयानक बीमारी से बचाया जा सके !!!

यह समझना होगा कि ये जिन पत्रकारों पर उंगली उठाकर घड़ियाली आंसू बहा रहा

*सम्मान की खोज में घड़ियाली आँसू बहा रहा तथा कथित पत्रकार* मऊगंज- पत्रकारिता के नाम पर पौवे के जुगाड़ के लिए जगजाहिर पत्रकार को लगा गहरा आघात रेडक्रॉस के द्वारा अधिकारी और कर्मचारियों एवं पत्रकारों के आयोजित सम्मान में पत्रकार के रूप में नही हुई पूंछ परख तो समाचार पत्रों के रिपोर्टरों को बता रहा कांग्रेसी जबकि खुद पत्रकारिता के नाम पर अस्तित्व की तलाश में यही पत्रकार लोकसभा चुनाव में सिद्धार्थ तिवारी के दौरे पर उनके पीछे लगा रहा था दौड़।  पत्रकारो को कांग्रेसी बताने बाले तथा कथित पत्रकार को यह समझना होगा कि ये जिन पत्रकारों पर उंगली उठाकर घड़ियाली आंसू बहा रह  है ।  समाचार पत्रों में हैं वे अधिकृत है तो रोज क्यों लग रही उनकी खबरें। अपने अस्तित्व को खतरे में देखते हुए कांग्रेस भाजपा के नाम पर प्रशासन के ऊपर उंगली उठाने की कर रहा है नापाक कोशिश। उसको यह समझना होगा कि यह पत्रकार सुबह शाम विभागों की दलाली चक्कर लगाना मकसद नही बल्कि जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुँचाने का किया काम। देश के जागरण परिवार को देखकर उसे समझना चाहिए कि इस घराने के लोग सीधे तौर पर कांग्रेस और भाजपा की...

लाकडाउन को तोड़ने वालों को तिलक लगाकर उन्हें मास्क और गुलाब का फूल दिया

*मऊगंज प्रशासन ने लॉक डाउन तोड़ने बालो का तिलक फूल स्वागत लोगो को भूल का एहसास कराने कोशिश*  *मऊगंज पुलिस थाना के सामने सभी जिम्मेदार अनोखे अंदाज के साथ उतरे सड़क पर* मऊगंज- रीवा पुलिस अधीक्षक के द्वारा लॉक डाउन तोड़ने बालो के लिए अपनाये गये रास्ते पर  मऊगंज प्रशासन भी आज 11 बजे चलता दिखा । जिसके बाद लाक डाउन तोड़ने वाले व्यक्तियों को चंदन टीका लगाने के साथ ही गुलाब के फूल देते हुए उनसे बाहर निकलने की बजह पूंछा फिर बेबजह तफरी करने बालो को उनसे स्वागत होने पर बेशर्मी का अहसास कराया औऱ उन्हें मास्क भी पहनाया।   एस डी एम माला त्रिपाठी एवं एडिशनल एसपी गोपाल खांडेल प्रभारी नायब तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी तथा एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर बहादुर सिंह की उपस्थिति में थाना प्रभारी मऊगंज कन्हैया सिंह बघेल ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ कोरोना वायरस से लगे लाकडाउन को तोड़ने वालों को तिलक लगाकर उन्हें मास्क और गुलाब का फूल दिय पुलिस द्वारा यह एक अनोखी पहल है। कई दिनों से पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार नही किया। उनसे लगातार अपील की जाती रही है...

*रेडक्रॉस सोसायटी ने राष्ट्र विपदा में जुटे राष्ट्र सेवको का किया सम्मान*

*🛑*थाना परिसर मऊगंज में   अधिकारियों एवं स्थानीय पत्रकारों का किया गया सम्मान* *🛑*आई एम सी चेयरमैन ने  स्वास्थ्य बर्धक श्री तुलसी ड्रॉप्स भेंटकर किया सम्मान**   *🛑*रेडक्रॉस सोसायटी ने गुलाब फूल,एवं मास्क भेंट कर इस विपदा के क्षण में खड़े राष्ट्र सेवियों का किया सम्मान*  राजेश दुबे मऊगंज - आज थाना परिसर मऊगंज में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारीयों एवं स्थानीय पत्रकारों को आई एम सी चेयरमैन ने स्वास्थ्य बर्धक श्री तुलसी ड्रॉप्स एवं रेडक्रॉस सोसायटी मऊगंज के पदाधिकारियों ने पुष्प एवं मास्क भेंट करते हुए सम्मानित किया है।  गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए उसका भी पालन किया गया।  इस अवसर पर एस डी एम मऊगंज माला त्रिपाठी एडिशनल एसपी गोपाल खांडेल, एस डी ओ पी मऊगंज शैलेन्द्र शर्मा प्रभारी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर बहादुर सिंह एवं थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मऊगंज एस के मिश्रा ,गिर्द पटवारी गायत्री पटेल की उपस्थिति में आईएमसी कंपनी के चेयरमैन द्वय सुरेंद्र सिंह एवं दशरथ...

प्रशासन अब सख्ती  निपटने का मूड बना लिया

*मऊगंज पुलिस लाकडाऊन पालन को लेकर आज सुबह से ही सख्त* *नगर में पुलिस का पहरा आज बाजार में नही दिख रही अनावश्यक लोगो की चहल कदमी* राजेश दुबे मऊगंज --प्रशासन द्वारा लोगो की आवश्यकता को समझते हुए बाहर निकलने बालों के साथ नरमी और समझाइश के बाद भी लोगो की अनावश्यक चहल कदमी पर प्रशासन अब सख्ती  निपटने का मूड बना लियाहै। मऊगंज एस डी माला त्रिपाठी ने  लॉक डाउन का उल्लंघन करने बालो से अब पुलिस प्रशासन  कड़ाई से पेश आने को कहा है। है।उनके निर्देश का असर आज सुबह से ही मऊगंज पुलिस प्रशासन लाकडाऊन का पालन कराने में जुट गई है। पुलिस बाहन से एलाउंस कर अनावश्यक खुली दुकानों को बंद क रा रही है। देखने मे आया था कि दो दिनो से शहर की कुछ आवश्यक सेवाओ के अलावा भी दुकाने खुलने लगी थी ।सब्जी,दूध,किराना की दुकान खोलने की अनुमति बारह बजे तक था इसी मौके फायदा उठाते हुए अन्य व्यबसाई दुकाने खोलने लगे थे। प्रशासन इसको लेकर कल से ही सख्त हो गया है। कल।देखा गया पुलिस ने लाकडाऊन का उल्लंघन करने वालो को अबीर लगाकर,फूल देकर मास्क बाटते हुए आगे की अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी थी कि यदि इस पर भी लोग नही सुध...

संविदा कर्मियों हेतु अनुकंपा नियुक्ति एवं नियमितीकरण मुख्यमंत्री के नाम जापन

*मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर* बिजली अधिकारी कर्मचारियों का संयुक्त संगठन *अति आवश्यक सेवा में कार्यरत बिजली कर्मियों हेतु स्वास्थ्य बीमा , अनुकंपा नियुक्ति व नियमितीकरण के संबंध में मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।* *विद्युत कर्मी कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी महामारी के बीच अति आवश्यक सेवा 24 घंटे प्रदान कर रहे हैं।* *भोपाल*- पर्दे पर  रहने वाले कलाकार तो सबको नजर आते हैं लेकिन पर्दे के पीछे रहकर जो दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं जैसे बिजली कर्मचारियों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.  मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  से पत्र के माध्यम से विद्युत कर्मियों के संबंध में स्वास्थ्य बीमा, संविदा कर्मियों हेतु अनुकंपा नियुक्ति एवं नियमितीकरणआदि की मांग की गई फोरम के प्रांतीय संयोजक व्ही. के. एस. परिहार  के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण देश एवं मध्यप्रदेश में *"कोरोना वायरस"* एक महामारी का रूप ले चुका है जिस कारण प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों का अवकाश घोषित कर दिया है, किंतु ऐसी विपरीत परिस्थितियों म...

ऐसे बढ़ाएं शरीर की इम्यूनिटी, ताकि आसानी से कोई बीमारी आपको ना पकड़ पाए

आस्था की शक्ति मनीष गौतम रीवा   आस्था की शक्ति की पहल  कोरोना से डरे नहीं लड़े  ऐसे बढ़ाएं शरीर की इम्यूनिटी, ताकि आसानी से कोई बीमारी आपको ना पकड़ पाए कोरोना वायरस ने इस वक्त दुनियाभर में आतंक मचा रखा है। लेकिन यह भी सच है कि कोरोना आखिरी वायरस नहीं है, आगे भी कई जानलेवा वायरस आएंगे। जरूरी है कि आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं और खुद को अंदर से मजबूत बनाएं ताकि आप आसानी से बीमार न पड़ें।     कोरोना वायरस से क्या बच्चे, क्या बड़े सभी डरे हुए हैं। एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों का कहना है कि जिनके शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत है, वे इसका सामना अच्छी तरह से कर सकते हैं। वैसे, इम्यून सिस्टम एक-दो दिन या एक-दो हफ्तों में मजबूत नहीं होता। इसके लिए आपको नियमित रूप से अपने खान-पान और लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। लेकिन यह भी सच है कि कोरोना आखिरी वायरस नहीं है, आगे भी कई जानलेवा वायरस आएंगे। जरूरी है कि आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं और खुद को अंदर से मजबूत बनाएं ताकि आप आसानी से बीमार न पड़ें। इन लोगों की इम्यूनिटी होती है कमजोर-किडनी, कैंसर, डायबीटीज, दिल की ब...

बैठकों तक सीमित है स्थानीय प्रशासन. राहत पहुंचाने में धरातल पर व्यवस्था शून्य*

Rewa mauganj✍ *🛑मऊगंज में लॉक डाउन की स्थिति  बिगड़ी अब बेफिक्र बगैर जरूरत के सड़को पर काफी संख्या में घूम रहे है लोग।* *प्रशासन इसी तरह से नजरअंदाज किया तो इसके दुष्परिणाम सम्पूर्ण मऊगंज को भुगतना होगा* मऊगंज राजेश दुवे - प्र शासन की सुबह शाम अपील के बाद भी बाजार में भीड़ आवश्यक सेवा के अलावा भी कल से अन्य दुकानों का खुलना शुरू हुआ देखा जा सकता है। जिससे आज लालच बस अब दूसरे व्यबसाई भी शटर उठाना शुरू कर दिया है। नगर में काफी संख्या में बाहन लेकर जहाँ लोग सड़कों में धमा चौकड़ी शुरू कर दिए हैं। जिसके बाद लॉक डाउन मजाक बनता दिख रहा है। इधर दो दिनों में देखा जाय तो एस डी ओ पी शैलेंद्र शर्मा और उनके साथ मऊगंज पुलिस सभी मोर्चे पर मदद पहुंचाने में लँगे हुए है।  उनके अलावा प्रशासन के सभी जिम्मेदार महज खाना पूर्ति करते दिख रहे हैं।यह शाम को एक साथ सड़क पर उतरते हैं ।उस समय ज्यादातर लोग अपने घरो को निकल जाते है। और सुबह होते ही सब्जी दवाई और राशन किराना के लिए लोग आते हैं। लेकिन जो स्थिति बाजार में है। इसलिए लोग जब चाहे दुकानों से समान ले सकते हैं। इसलिए प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित समय के ब...