सुबह आने जाने वाले राहगीर और मोहल्ले के लोगों को मास्क बांटे गए तथा उन्हें घरों के अंदर रहने की समझाइश दी गई
Rewa mauganj✍राजेश दुबे
*नगर परिषद के पूर्व पार्षद ने बांटे हजारों मास्क लोगों से घरों में रहने की किया अपील*
*एस डी एम मऊगंज को पत्र के माध्यम से नगर की साफ सफाई केमिकल छिड़काव व्यवस्था में शिथिलता पर चिंता जाहिर किया*
मऊगंज-नगर परिषद मऊगंज वार्ड क्रमांक 8 के पूर्व पार्षद विश्वनाथ मिश्रा की सराहनीय पहल। कोरोना वायरस वायरस से लोगों को बचाने के लिये किया जागरुक। हजारों मास्क का वितरण किया सुबह आने जाने वाले राहगीर और मोहल्ले के लोगों को मास्क बांटे गए तथा उन्हें घरों के अंदर रहने की समझाइश दी ग। ऐसे ही कार्य और जनसहयोग के लिए समाजसेवी नेता व्यापारी को निवर्तमान पार्षदों को सामने आना चाहिए।
वैसे देखा जाय तो मऊगंज में कहने को सैकड़ों समाजसेवी जनहितैषी नेता व्यापारी हैं।
जो सोशल मीडिया,समाचार पत्रों में अपने को जनसेवी बताते रहे अब कमजोर लोगों की मदद में नही दिखाई पड़ रहे हैं।
पूर्व पार्षद ने एस डी एम मऊगंज को पत्र के माध्यम से नगर परिषद में साफ सफाई व्यवस्था में चल रही शिथिलता पर चिंता और मदद की आग्रह किया उनका कहना है की नगर परिषद चुने गये जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद कागजो में कार्य चल रहा है। लोगों की सुरक्षा में सार्थक
कार्य नही किए जा रहे हैं।
सेनेटाइजर हैंडवॉश कीटनाशक दवाओं का छिड़काव फाकिंग मशीन आदि कहीं दिखाई नही पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस नाजुक हालत जनता के हित मे इस पर सार्थक मदद पहुचाने का एस डी एम/प्रशासक नगर परिषद मऊगंज से आग्रह किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें