अमर मिश्रा संवाददाता "
*खीरी ग्राम पंचायत में हुआ करोड़ों का घोटाला प्रशासन मौन*
*सरपंच सचिव के मिलीभगत खूब लाई रंग जनपद सीईओ मौन*
*ग्राम पंचायत की जनता जांच की कर रही माग जांच से कतरा रहे आलाअधिकारी*
*रीवा- मऊगंज*
जिले के मऊगंज जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खीरी मे सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से लाखों का घोटाला पार हो चुका है जिसमें से की पीसीसी सड़क निर्माण शौचालय निर्माण आवास योजना के तहत कई लाख रुपए को सरपंच सचिव मिलकर डकार गए एवं ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव के खिलाफ जनपद मऊगंज में शिकायत की जाती है तो जनपद सीईओ अज्ञान बने बैठे रहते हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि सरपंच सचिव के साथ आला अधिकारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है वहीं सूत्रों की मानें तो पीसीसी सड़क निर्माण कुछ शुरू कागज के पन्नों तक ही सीमित रह गए हैं जिसमें से की 2016 में एक पीसीसी सड़क का निर्माण() होना था लेकिन सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से पीसीसी सड़क निर्माण का सारा पैसा डकार लिया गया और पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया और पैसा पूरा निकाल लिया गया आखिर देखना यह है कि शासन-प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या फिर यह साफ तौर पर उजागर हो जाएगा कि अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें