कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाए _______आशीष तिवारी !!!
महेन्द तिवारी रीवा म०प्र०! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस (covid -19) से जूझ रहे पूरे देश मैं लाकडाउन किया गया है इस संकट की घड़ी में मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन को एवं गरीब परिवारों को इस महामारी से उबारने हेतु निवेदन किए हैं की हर लोग 21 दिन तक अपने देश एवं परिवार और खुद की सुरक्षा के लिए अपने अपने घर के अंदर रहें और सभी जनमानस का हित ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि पीड़ित लोगों की तत्परता से जांच कर उनका मुफ्त इलाज किया जाए जिससे त्वरित रूप से इस जानलेवा वायरस को रोका जा सके और अन्य लोगों को भी इस बीमारी से बचाया जा सके एवं उन्होंने कहा कि गरीब परिवार हेतु मुफ़्त में राहत सामग्री एवं दैनिक वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाए !!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें