सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कमलनाथ सरकार कुर्सी बचाए या किसान

"रीवा जिले में भीषण ओला बृष्टि से फसलें हुई बर्बाद ,,



रीवा त्योथर के पश्चिमांचल क्षेत्र मे ओलावृष्टि और बेमौसम हुई बारिश से अन्नदाता कराह उठा  किसानों  की खड़ी रवी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई कई दिनों से मौसम में हर पल हो रहा बदलाव आखिर  आफत बनकर किसानों के ऊपर ओला वृष्टि का कहर ढहा गया   रीवा जिले में  भारी ओलावृष्टि   ने ' अन्नदाताओं में तबाही मचा दिया लगभग 15 से 25 मिनट हुए बेमौसम ओलायुक्त बरसात के बाद का नजारा स्तब्ध करने वाला  था  खड़ी फसलों  के खेतों में चारों तरफ ओले की सफेद चादर बिछ गयी तेज हवा के साथ हुए बारिश और पत्थर गिरने से फसल पूरी तरह  नष्ट हो चुकी है गेहूं  व अन्य फसलों के केवल डंठल खेतो में खड़े दिखे  वही दलहन और तिलहन की फसल भी पूरी तरह नेस्तनाबूद हो चुकी है जिले के कई तहसीलों  मैं  मौसम का कहर मचा हुआ है पर वही पश्चिमाञ्चल क्षेत्र के बरहा ,कुंडी, पटहट,दमौती, सूती, सरुई, जमुनिहा  सहित अन्य कई गांवों के अन्नदाताओं की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है अन्नदाता किंकर्तव्यविमूढ़ हो घोर चिंता के अंधेरे में डूब चुका है  प्रकृति के रौद्र रूप का  कोपभाजन हुआ अन्नदाता चीख रहा है ऐसी स्थिति में किसानों     के सामने भारी संकट खड़ा  है,एक तरफ जहां किसानों के बेटियों के हाँथ पीले करने का सपना चकनाचूर हुआ वही दूसरी तरफ साल भर की गृहस्थी चलाने का जरिया भी  अब  कुछ नही बचा  



"सरकारी सहायता की शीघ्र दरकार,,



  बेमौसम हुई ओलों भरी अतिवर्षा  के रूप में हुए प्राकृतिक तांडव  से पीड़ित  सहमें किसानों के समक्ष आगामी वर्ष के लिए भोजन तक के लाले पड़ चुके हैं   ऐसी स्थिति में अन्नदाताओं को सरकारी इमदाद ही एक मात्र सहारा है इस इमदाद के लिए तबाही के मंजर में फंसा प्रत्येक पीड़ित किसान सरकार की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रहा है किन्तु सरकार की ओर से पीड़ितों को  क्या मदद उपलब्ध कराई जाएगी  यह तो समय के गर्त में है  अन्नदाताओं की निगाहें प्रदेश सरकार की ओर टकटकी लगाकर देखने को बेशक मजबूर हो रही हैं किन्तु अब देखने वाली बात यह है कि सरकार कितनी शीघ्रता से  किसानों के नुकसानी का ईमानदारी से  सर्वे कराती है या फिर अन्नदाताओं से  प्रकृति की तरह ही सरकार  अपनी कुर्सी बचाने के  चक्कर में  पल्ला झाड़ लेती है 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग

 डा. मनीष गौतम देवतालाब इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी मणि दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर शिवलिंग दिन में चार बार बदलती है अपना रंग Devtalav temple: मध्यप्रदेश में रीवा जिले के देवतालाब में भगवान शिव जी का ऐतिहासिक मंदिर है। जिसमें हर समय श्रद्धालुयों की भारी भीड़ आती है। मां शारदा ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य डॉ मनीष गौतम महाराज ने बताया कि लाखों लोग देश-विदेश से भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन हर साल में सावन माह में तो श्रद्धालयों की भारी भीड़ जमा होती है।  विश्व का इकलौता एक पत्थर का बना मंदिर देवतालाब मंदिर की मान्यता यह है कि इस मंदिर का निर्माण सिर्फ एक रात में हुआ था। ऐसा माना जाता है कि सुबह जब लोगों ने देखा तो यहां पर बहुत बड़ा मंदिर बना हुआ मिला था, लेकिन किसी ने इसको बनते हुआ नहीं देखा। कुछ जानकारों ने बताया कि मंदिर के साथ ही यहां पर अलौकिक शिवलिंग की स्थापना अपने आप हो गई थी। यह शिवलिंग बहुत ही रहस्यमयी है, जो दिन में चार बार अपना रंग बदलती है। एक ही पत्थर का बना हुआ विश्व का यह अद्भुत मंदिर सिर्फ देवतालाब में स्थित है क्या है मंदिर की कह...

मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को

 Atit gautam rewa मनगवां तहसीलदार का एक नया कारनामा बिना नियम बिना प्रक्रिया के पटवारी सर्वेयर पद दिया चहेतो को *सभी पटवारी ने नियम विरुद्ध तरीके से अपने चहेतों को पटवारी सर्वेयर पद पर नियुक्त किया* मनगवां तहसील हमेशा ही भ्रष्टाचार के कारण खबरों में बना रहता है यहां पर कोई भी काम कार्य कानून के अनुसार नहीं होते हैं भ्रष्टाचारी यहां पर अपनी पैठ बनाकर सभी कार्य भ्रष्टाचार एवं पैसे के लेनदेन के माध्यम से करा देते हैं *पटवारी किसी भी कानून से नहीं डरते हैं अपने चहेतो को नियुक्त किया* हाल ही में तहसील मनगवां में समस्त गांव में फसल गिर्दावाली दर्ज किए जाने हेतु पटवारी सर्वेयर की नियुक्ति होने थी किंतु तहसीलदार मनगवां एवं पटवारी की मिली जुली सरकारी ने पटवारी के चहेतों  को इसमें नियुक्त कर दिया गया *नियुक्त प्रक्रिया रखी गई गोपनीय* पटवारी भ्रष्टाचार में कितने माहिर है आपको इस बात से पता चल जाएगा कि इस पद के लिए ना ही किसी को कानों कान खबर होने दी गई ना ही अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मंगाए गए अपने चहेतो को पटवारी ने नियुक्त करके पदों का बंदर बांट कर दिया  *तहसील में सक्रिय है दलाल* ...

विन्ध्य के बड़े नेता बने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कद बढ़ा

Manish gautam rewa  *छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं मध्‍य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल* *2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला।* रीवा। राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के नए उपमुख्यमंत्री होंगे। वह विन्ध्य के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल रही है। वह लगातार पांचवीं बार रीवा से विधायक निर्वाचित हुए हैं। बड़े ब्राह्मण चेहरा हैं, साफ-सुथरी छवि है विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। *डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था* प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था। उनके पिता भैयालाल शुक्ला एक ठेकेदार और सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। युवावस्था में ही नेतृत्व के गुण विकसित होने के कारण वे 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। वह 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष थे। उन्होंने 1998 के ...