*अरुण तिवारी "संवाददाता* "
*बिझौली गहरवरान ग्राम पंचायत में हुआ करोड़ों का घोटाला प्रशासन मौन
*सरपंच सचिव के मिलीभगत खूब लाई रंग जनपद सीईओ मौन*
*ग्राम पंचायत की जनता जांच की कर रही माग जांच से कतरा रहे आलाअधिकारी*
*रीवा- हनुमाना जनपद*
में आने वाली ग्राम पंचायत बिझौली गहरबरान मे सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से लाखों का घोटाला पार हो चुका है जिसमें से पीसीसी सड़क निर्माण शौचालय निर्माण आवास योजना के तहत कई लाख रुपए को सरपंच सचिव मिलकर डकार गए एवं ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव के खिलाफ जनपद पंचायत हनुमाना में शिकायत की जाती है तो जनपद सीईओ अज्ञान बने बैठे रहते हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि सरपंच सचिव के साथ आला अधिकारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है वहीं सूत्रों की मानें तो पीसीसी सड़क निर्माण कागज के पन्नों तक ही सीमित रह गए हैं लेकिन सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से पीसीसी सड़क निर्माण का सारा पैसा डकार लिया गया और पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया और पैसा पूरा निकाल लिया गया आखिर देखना यह है कि शासन-प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या फिर यह साफ तौर पर उजागर हो जाएगा कि अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ गई है। ग्राम पंचायत की पड़ताल मीडिया कर्मियों के द्वारा जारी है शेष अगले दिन मिलेंगे वृहद जानकारी के साथ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें