*मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजिनियर्स* बिजली अधिकारी कर्मचारियों संयुक्त संगठन
*बिजली संविदा अधिकारी कर्मचारी अप्रैल के माह में नियमितीकरण के लिए करेंगे बड़ा आंदोलन
*भोपाल* यूनाइटेड फोरम संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया बिजली संविदा अधिकारी कर्मचारी दिनांक 09.03.2020 सोमवार कोलार नयापुरा भोपाल में अहम बैठक की उस बैठक में सभी संविदाकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी एकता को प्रदर्शित किया, बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर मुकेश वर्मा ने की है. जिस प्रकार सरकार ने कर्मचारियों की मांगों के लिए *कर्मचारी आयोग* का गठन किया है संविदा संगठन भी एक बार कर्मचारी आयोग के पास ज्ञापन लेकर पहुंच चुका है और आयोग को अवगत कराया है कि बिजली संविदा कर्मचारी भी सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं, जल्द से जल्द कर्मचारी आयोग यूनाइटेड फोरम संगठन के माध्यम से बैठक करें, बिजली विभाग जैसे अति संवेदनशील विभाग में संविदा पर नियुक्ति कहां तक जायज है जहां पर करंट लगने से मृत्यु का खतरा रहता है, वर्तमान में बिजली विभाग मे 50 से बिजली संविदा कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. बिजली विभाग जैसे संवेदनशील विभाग में अनुकंपा नौकरी की पात्रता नहीं है, सभी संविदा कर्मियों ने तय किया है कि होली के बाद एक बार फिर *कर्मचारी आयोग* के पास संविदा प्रतिनिधिमंडल जाएगा. मांगे नहीं माने जाने पर अप्रैल के माह में भोपाल में करेंगे बड़ा आंदोलन, पूरे प्रदेश में बिजली संविदा कर्मियों की संख्या 6000 के लगभग है सभी संविदा कर्मी व्यापम के माध्यम से चयनित हुए हैं बिजली संविदा कर्मी को नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 % मानदेय पहले से प्राप्त हो रहा है संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए वर्तमान सरकार को मात्र 10 % वित्तीय भार की आवश्यकता है और कांग्रेस सरकार का अति महत्वपूर्ण वचन पूर्ण हो जाएगा. संगठन ने संविदा बिजली अधिकारी कर्मचारियों से निवेदन करता है जिस प्रकार आप लगातार अपनी एकता का परिचय दे रहे हैं आने वाले समय में हम बहुत जल्द अपनी एकता सरकार को दिखाएंगे इसके लिए आप सभी तैयार रहें. मीटिंग में आदि संविदा कर्मी कल्पना, प्रगति ,मनीशा, गीता, सुनील, कुलदीप, रमेश, शुभम ,नीरज, मुकेश, गोपाल , संदीप, संजय ,रामसेवक ,पवन आदि उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें