सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया

महेंद्र तिवारी के कलम से ✍✍ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचना ही हमारा लक्ष्य _______ आशीष तिवारी !!! म० प्र०!! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने गरीबों की सहायता हेतु सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि प्रत्येक वर्किंग कमेटी अपने जिले में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस (covid-19) के कारण देश में व्याप्त भीषण समस्या से स्वयं की रक्षा करते हुए प्रशासन के सहयोग से आर्थिक एवं सामाजिक रूप से गरीब व्यक्तियों हेतु निशुल्क राशन वितरण एवं मेडिकल किट की सुविधा उपलब्ध कराएं एवं अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं की जानकारी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को अवगत कराएं जिससे इस भयानक बीमारी से देश को बचाया जा सके !!!!

नियम को तोड़ते घूम रहे लोगो पर पुलिस द्वारा डंडों की वर्षा

Rewa mauganj✍ *🛑*मऊगंज में लॉक डाउन का पूर्णतया पालन में प्रयासरत* *🛑अधिकांशत: लोग खुद अपने घरों में हैं।* *🛑कल तक नियम को तोड़ते घूम रहे लोगो पर पुलिस द्वारा डंडों की वर्ष तो आज दे दी ढील शाम तक इधर उधर तफरी करते रहे लोग * *🛑आज सब्जी मंडी में नियम को तोड़ते दिखे व्यापारी नगर परिषद द्वारा सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए गए गोले से हटकर लगाई दुकानों जुटी रही भीड़* *मऊगंज (रीवा)* कोरोना वायरस के आतंक से पूरी दुनिया भयभीत है इसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस खतरनाक तेजी से बढ़ रहे वायरस को लेकर इस की रोकथाम ओर बचाव के लिये 21 दिन का पूरे देश मे लॉक डाउन का नियम लागू किया है ओर इस लॉक डाउन के पालन को लेकर  प्रशासन की ओर से पूर्णतया पालन कराने के लिये स्थानीय अधिकारी भी कल तक पूरी तरह से अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर पूरे मनोयोग से काम कर रहे थे। सरकार द्वारा जारी एडवायजरी का पूरी तरह से पालन किये जाने का लगातार निर्देश दे रहे है।आज सुबह से अपने शासकीय बाहन के काफिले के  साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर स्थिति को देखने को लिये प्रशासन के जिम्मेदार निकले उन्होंने नगर की मुख्य ...

सुबह आने जाने वाले राहगीर और मोहल्ले के लोगों को मास्क बांटे गए तथा उन्हें घरों के अंदर रहने की समझाइश दी गई

Rewa mauganj✍राजेश दुबे  * नगर परिषद के पूर्व पार्षद ने बांटे हजारों मास्क लोगों से घरों में रहने की किया अपील* *एस डी एम मऊगंज को पत्र के माध्यम से नगर की साफ सफाई केमिकल छिड़काव व्यवस्था में शिथिलता पर चिंता जाहिर किया* मऊगंज-नगर परिषद मऊगंज वार्ड क्रमांक 8 के पूर्व पार्षद विश्वनाथ मिश्रा की सराहनीय पहल। कोरोना वायरस वायरस से लोगों को बचाने के लिये किया जागरुक।  हजारों मास्क का वितरण किया सुबह आने जाने वाले राहगीर और मोहल्ले के लोगों को मास्क बांटे गए तथा उन्हें घरों के अंदर रहने की समझाइश दी ग। ऐसे ही कार्य और जनसहयोग के लिए समाजसेवी नेता व्यापारी को निवर्तमान पार्षदों को सामने आना चाहिए। वैसे देखा जाय तो मऊगंज में कहने को सैकड़ों समाजसेवी जनहितैषी नेता व्यापारी हैं। जो सोशल मीडिया,समाचार पत्रों में अपने को जनसेवी बताते रहे अब कमजोर लोगों की मदद में नही दिखाई पड़ रहे हैं। पूर्व पार्षद ने एस डी एम मऊगंज को पत्र के माध्यम से नगर परिषद में साफ सफाई व्यवस्था में चल रही शिथिलता पर चिंता और मदद की आग्रह किया उनका कहना है की  नगर परिषद चुने गये जनप्रतिनिधियों के  कार्यकाल स...

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाए _

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाए _______आशीष तिवारी !!! महेन्द तिवारी  रीवा  म०प्र०! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस (covid -19) से जूझ रहे पूरे देश मैं लाकडाउन किया गया है इस संकट की घड़ी में मध्य प्रदेश की जनता जनार्दन को एवं गरीब परिवारों को इस महामारी  से उबारने हेतु निवेदन किए हैं की हर लोग  21 दिन तक अपने देश एवं  परिवार और खुद की सुरक्षा के लिए अपने अपने घर के अंदर रहें और सभी जनमानस का हित ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से अपील की है कि पीड़ित लोगों की तत्परता से जांच कर उनका मुफ्त इलाज किया जाए जिससे त्वरित रूप से इस जानलेवा वायरस को रोका जा सके और अन्य लोगों को भी इस बीमारी से बचाया जा सके एवं उन्होंने कहा कि गरीब परिवार हेतु मुफ़्त में राहत सामग्री एवं दैनिक वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाए !!!

स डी ओ पी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा के साथ उस पर कड़ी नजर बनाये

*✍*कोरोना से बचाव के लिए मऊगंज एस डी एम के निर्देश पर नगर परिषद का सराहनीय प्रयास-* मऊगंज--मऊगंज एस डी एम माला त्रिपाठी केंद्र व राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों के कड़ाई से पालन करने को लेकर तेजी से जुटी है ।उनके द्वारा पुलिस स्वास्थ्य एवं नगर परिषदो एवं ग्राम पंचायतों को सरकार जारी निर्देश तत्काल पालन किये जाने को कहा गया है। लॉक डाउन के पालन को लेकर भी  एस डी ओ पी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा के साथ उस पर कड़ी नजर बनाय रखी हैं। उसी तरह से उनके द्वारा जारी निर्देश के पालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर बहादुर सिंह ने कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए उस पर काम शुरू किया है। नगर की आवश्यक सेवाओं बाली दुकानो ,फल के ठेलो के सामने चूना का गोला एक एक मीटर की दूरी पर बनाया है।गोला बनाने का मकसद लोग सामग्री खरीदते समय गोले मे रह कर गैप दूरी का ध्यान रखें।तथा नगर की नालियों में छिडकाव भी किया जा रहा है। प्रशासन के इस प्रयास का लोगों ने सराहना किया है।

*लॉक डाउन के बाद भी सड़क पर अफरा तफरी करने बालों पर जमकर भांजी लाठियां*

Rewa mauganj राजेश दुबे ✍ *🛑*प्रशासन की मुस्तैदी के बाद मऊगंज की सड़के हुई सुनी* * 🛑*लॉक डाउन के बाद भी सड़क पर तफरी करने बालों पर जमकर भांजी लाठियां *🛑एस डी एम, एस डी ओ पी मऊगंज दलबल के साथ सड़को पर उतरे* * 🛑*प्रदेश के बाहर से आये लोग भी सुरक्षा को लेकर दिखे सजग सिविल अस्पताल जाकर कराई जांच* *🛑बी एम ओ मऊगंज काफी संवेदनशील चिकित्सक दल के साथ 24 घण्टे कोरोनो को लेकर एलर्ट* मऊगंज- समूचे जिले में लॉक डाउन है। कलेक्टर रीवा बसंत कुर्रे द्वारा सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही कड़ाई से पालन करने को कहा है। मऊगंज प्रशासन ने सुबह के समय कुछ ढील बरती ताकि ज्यादातर लोग रोजमर्रा की घरेलू सामग्री ले सके और लोग खरीदने भी निकले तो वही सुबह 07 बजे से 11 बजे के बीच कुछ घुम्मकड़ो की टोली सड़कों पर गप्पे लड़ाते मिली तो इस दौरान नगर के ही कुछ आवारा युवक बाहनों से इधर उधर दौड़ते दिखे। वहीं मऊगंज के आसपास से आनेवाले लोगों की आवाजाही भी ना के बराबर रही है। मऊगंज एस डी एम माला त्रिपाठी द्वारा सुबह ही लॉक डाउन के पालन करने की अपील की जाती रही है। लेकिन जब 11 बजे कुछ लोगो की चहलकदमी नही बन्द हु...

काली खोह  के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष गौतम के अनुसार दर्शन करने मंदिर नहीं जा सकते हैं तो घर में ही देवी

इस बार नाव पर  आ रही है मां दुर्गा  दुर्गा पूजा 25 से / कोरोनावायरस की वजह से चैत्र नवरात्रि में मंदिर नहीं जा सकते तो घर में ही करें शुभ काम और देवी पूजा नहाते समय स्नान मंत्र बोलने से घर में तीर्थ स्नान का पुण्य मिलता है, देवी दुर्गा की पूजा में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ बुधवार, 25 मार्च से हिन्दू नव संवत 2077 शुरू हो रहा है। इसी के साथ चैत्र मास की नवरात्रि भी शुरू होगी। गुरुवार, 2 अप्रैल को राम नवमी तक नवरात्रि रहेगी। इन दिनों में देवी दुर्गा की पूजा करने की और देवी मंदिरों में दर्शन करने की परंपरा है, लेकिन इस बार कोरोनावायरस की वजह से घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। जानिए  काली खोह  के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष गौतम के अनुसार दर्शन करने मंदिर नहीं जा सकते हैं तो घर में ही देव पूजा कर सकते हैं। यहां जानिए चैत्र नवरात्रि में घर में रहकर कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं... चैत्र नवरात्रि से जुड़ी मान्यता पं.मनीष गौतम के अनुसार मान्यता है चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा पर देवी दुर्गा प्रकट हुई थीं। इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी। प्रतिपदा पर ही गुड़ी पड़वा...

शाम 7:00 बजे शिवराज सिंह चौहान ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद का शपथ

ध्यप्रदेश में पिछले करीब एक महीने से चली आ रही सियासी उठापटक सोमवार यानि आज थम जाने की आशा है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा हाईकमान ने मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम लगभग तय कर दिया है। शिवराज आज शाम 7 बजे शपथ ले सकते हैं। गौरतलब है कि 20 मार्च को कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में शिवराज ही सबसे मजबूत दावेदार थे। पार्टी का एक खेमा भी मौजूदा विधानसभा में संख्या गणित को देखते हुए अभी फिलहाल शिवराज सिंह चौहान को ही कमान देने का दबाव बना रहा था। अन्य दावेदारों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी सामने आया। शिवराज सिंह चौहान चौथी बार लेंगे शपथ शिवराज सिंह 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके फिर सीएम बनने पर मध्यप्रदेश के इतिहास में पहला मौका होगा, जब कोई चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। शिवराज के अलावा अब तक अर्जुन सिंह और श्यामाचरण शुक्ल तीन-तीन बार सीएम रहे हैं। प्रह्लाद पटेल और थावरचंद के नाम पर भी हुई थी चर्चा भाजपा सू...

ऐसे शांत होगा कोरोना भी अपनी समयावधि पूरी करके

महाभारत युद्ध में अपने पिता द्रोणाचार्य के धोखे से मारे जाने पर अश्वत्थामा बहुत क्रोधित हो गये। उन्होंने पांडव सेना पर एक बहुत ही भयानक अस्त्र "नारायण अस्त्र" छोड़ दिया। इसका कोई भी प्रतिकार नहीं कर सकता था।यह जिन लोगों के हाथ में हथियार हो और लड़ने के लिए कोशिश करता दिखे उस पर अग्नि बरसाता था और तुरंत नष्ट कर देता था। भगवान श्रीकृष्ण जी ने सेना को अपने अपने अस्त्र शस्त्र  छोड़ कर, चुपचाप हाथ जोड़कर खड़े रहने का आदेश दिया। और कहा मन में युद्ध करने का विचार भी न लाएं, यह उन्हें भी पहचान कर नष्ट कर देता है। नारायण अस्त्र धीरे धीरे  अपना समय समाप्त होने पर शांत हो गया। इस तरह पांडव सेना की रक्षा हो गयी। इस कथा प्रसंग का औचित्य समझें? हर जगह लड़ाई सफल नहीं होती।प्रकृति के प्रकोप से बचने के लिए हमें भी कुछ समय के लिए सारे काम छोड़ कर, चुपचाप हाथ जोड़कर, मन में सुविचार रख कर एक जगह ठहर जाना चाहिए। तभी हम इसके कहर से बचे रह पाएंगे। कोरोना भी अपनी समयावधि पूरी करके शांत हो जाएगा भगवान श्रीकृष्ण जी का बताया हुआ उपाय है, यह व्यर्थ नहीं जाएगा । घर पर रहें यही समाधान है!

क्यों आती है संसार में महामारी क्यों आया करोना गौर करें स्वत: ही एहसास हो जाएगा

* ऐसा शास्त्र वचन है*  कि मनुष्यों के कुल  भार से 20 गुना से अधिक  भार  *पशुओं_जलचर_नभचर_सांप* आदि का होना चाहिए तभी मनुष्य पृथ्वी पर रह सकता है।  यह अनुपात असंतुलित होते ही प्रकृति आपदा द्वारा मनुष्य का विनाश रच देती है। इसलिए पशु हिंसा पृथ्वी को बहुत ही गहरा आघात पहुंचाती है।  पृथ्वी को इसीलिए गौ कहा गया है, क्योंकि गौ पर अत्याचार सीधा पृथ्वी पर अत्याचार है। गाय की हत्या कितनी घातक होती है यह बताने की जरूरत नहीं है। हत्या किए जा रहे पशु की आह से सारी समष्टि चेतना चीत्कार करती है, शास्त्रों में साफ साफ आया है कि यह आह ही भूकम्प तूफान महामारी बनकर अपना बदला लेती है।  सारे देवी देवताओं के वाहन भी पशु हैं और पशुओं के प्रति अपनत्व सिखाते हैं। सर्पों का इस संसार की रचना  में बहुत ही गहरा योगदान होता है, इन्हीं विषधर नागों से पृथ्वी स्थिर है, महादेव यूँ ही सर्पों को गले में लिपटाकर नहीं रखते, विष्णु जी यूँ ही शेषनाग की छाया में नहीं रहते, इसलिए पुराण पृथ्वी को शेषनाग के फण पर टिका बताता है।  नाग धर्म को स्थिर बनाए रहता है, इसलिए सारे देवमन्दिरों क...

**नगर परिषद मऊगंज पूर्व भाजपा अध्यक्ष के करीबी के फर्जी बिल का भुगतान से जुड़ा है मामला*

सूत्रों के हबाले से खबर *प्रदेश में भाजपा सरकार बनी नही फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए सांठगांठ शुरू* **नगर परिषद मऊगंज पूर्व भाजपा अध्यक्ष के करीबी के फर्जी बिल का भुगतान से जुड़ा है मामला **अपने को पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना का करीबी बताने बाले पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी भाजपा में पैठ बनाने की जुगत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज के बीच मध्यस्थता कराने को प्रयासरत* *पूर्व में रुके बाहन रिपेयरिंग लाखो रुपये के फर्जी बिल का भुगतान से जुड़ा है मामला*

कमलनाथ सरकार का बड़ा फेरबदल आईएएस अधिकारियों की एक और तबादला सूची जारी

वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की एक और तबादला सूची ।भोपाल   इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र गुना और ग्वालियर के कलेक्टर को बदलना और भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के दामाद श्रीमन शुक्ला की पदस्थापना भी शामिल है। बड़ी संख्या में हो रहे तबादलों से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है। उधर, भाजपा भी इन तबादलों पर सवाल उठा रही है। पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा ने भी सरकार के इस कदम को मौजूदा परिस्थितियों में गैर जरूरी करार दिया है। प्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने प्रभांशु कमल, केके सिंग, आईसीपी केशरी, संदीप कुमार माकिन, हर्ष दीक्षित, विनोद कुमार सहित कुछ अन्य अफसरों का तबादला कर दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार को 22 विधायकों के बागी हो जाने के बाद से प्रदेश सरकार संकटों में घिर गई है और विपक्ष प्लोर टेस्ट की मांग कर रहा है। इन तमाम संकट की परिस्थिती में सरकार अधिकारियों के तबादले करने में जुटी है। गौरतलब है कि बीते शनिवार शाम भी सरकार ने नौ आईएएस अफसरों के...

रीवा जिले के हनुमाना जनपद  पंचायत के  रमकुंडवा ग्राम पंचायत में हुआ करोड़ों का घोटाला प्रशासन मौन*

*अरुण तिवारी "संवाददाता* "  *रीवा जिले के हनुमाना जनपद  पंचायत के  रमकुंडवा ग्राम पंचायत में हुआ करोड़ों का घोटाला प्रशासन मौन *सरपंच सचिव एवं उपयंत्री के मिलीभगत खूब लाई रंग जनपद सीईओ मौन* *ग्राम पंचायत की जनता जांच की कर रही माग जांच से कतरा रहे आलाअधिकारी*  *रीवा-  हनुमाना जनपद* में आने वाली ग्राम पंचायत  रामकुंडवा मे सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से लाखों का घोटाला पार हो चुका है जिसमें से  तालाब गहरीकरण एवं सुंदरीकरण   पीसीसी सड़क  खेत तालाब योजना एवं कपिलधारा कार्य निर्माण शौचालय निर्माण आवास योजना के तहत कई लाख रुपए को सरपंच सचिव मिलकर डकार गए एवं ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव के खिलाफ  जनपद पंचायत हनुमाना में शिकायत की जाती है तो जनपद सीईओ अज्ञान बने बैठे रहते हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि सरपंच सचिव के साथ आला अधिकारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है वहीं सूत्रों की मानें तो पीसीसी सड़क निर्माण   खेत तालाब योजना एवं पशु सेठ निर्माण  कागज के पन्नों तक ही सीमित रह गए हैं   लेकिन सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत स...

 *बिझौली गहरवरान ग्राम पंचायत में हुआ करोड़ों का घोटाला प्रशासन मौन*

*अरुण तिवारी "संवाददाता* "  *बिझौली गहरवरान ग्राम पंचायत में हुआ करोड़ों का घोटाला प्रशासन मौन *सरपंच सचिव के मिलीभगत खूब लाई रंग जनपद सीईओ मौन* *ग्राम पंचायत की जनता जांच की कर रही माग जांच से कतरा रहे आलाअधिकारी*  *रीवा-  हनुमाना जनपद* में आने वाली ग्राम पंचायत  बिझौली गहरबरान मे सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से लाखों का घोटाला पार हो चुका है जिसमें से  पीसीसी सड़क निर्माण शौचालय निर्माण आवास योजना के तहत कई लाख रुपए को सरपंच सचिव मिलकर डकार गए एवं ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव के खिलाफ  जनपद पंचायत हनुमाना में शिकायत की जाती है तो जनपद सीईओ अज्ञान बने बैठे रहते हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि सरपंच सचिव के साथ आला अधिकारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है वहीं सूत्रों की मानें तो पीसीसी सड़क निर्माण  कागज के पन्नों तक ही सीमित रह गए हैं   लेकिन सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से पीसीसी सड़क निर्माण का सारा पैसा डकार लिया गया और पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया और पैसा पूरा निकाल लिया गया आखिर देखना यह है कि शासन-प्रशासन क्या कार्यवाही करता ...

ग्राम पंचायत  बिझौली शुक्ला मे सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से लाखों का घोटाला

अमर मिश्रा संवाददाता "  *बिझौली शुक्ला ग्राम पंचायत में हुआ करोड़ों का घोटाला प्रशासन मौन* *सरपंच सचिव के मिलीभगत खूब लाई रंग जनपद सीईओ मौन* *ग्राम पंचायत की जनता जांच की कर रही माग जांच से कतरा रहे आलाअधिकारी*  *रीवा-  हनुमाना जनपद* में आने वाली ग्राम पंचायत  बिझौली शुक्ला मे सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से लाखों का घोटाल पार हो चुका है जिसमें से की पीसीसी सड़क निर्माण शौचालय निर्माण आवास योजना के तहत कई लाख रुपए को सरपंच सचिव मिलकर डकार गए एवं ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव के खिलाफ  जनपद पंचायत हनुमाना में शिकायत की जाती है तो जनपद सीईओ अज्ञान बने बैठे रहते हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि सरपंच सचिव के साथ आला अधिकारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है वहीं सूत्रों की मानें तो पीसीसी सड़क निर्माण  कागज के पन्नों तक ही सीमित रह गए हैं जिसमें से की 2016 में एक पीसीसी सड़क का निर्माण() होना था लेकिन सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से पीसीसी सड़क निर्माण का सारा पैसा डकार लिया गया और पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया और पैसा पूरा निकाल लिया गया आखिर देखना ...

*रीवा जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह का बुरा हाल*

*ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह में अगर  न्यायिक जांच हुई तो सरपंच एवं सचिव पर लगभग 30 लाख रुपए की हो सकती है रिकवरी* *आखिर ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह के सरपंच सचिव पर नही लगा रहा प्रशासन लगाम* *और अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए गलती पर गलती करते जा रहे सरपंच सचिव* *रीवा जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह का बुरा हाल रीवा जिले के हनुमना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह में तालाब गहरीकरण एवं सुंदरीकरण  एवं सार्वजनिक कूप निर्माण पुलिया निर्माण एवं पीसीसी निर्माण में हुआ कई लाखों का  घोटाला अगर उपयंत्री के द्वारा न्यायिक जांच की जाती है तो लगभग 30 से 40 लाख रुपए की रिकवरी सरपंच और सचिव पर डाली जा सकती है जहां पर ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ प्रदान नहीं हुआ है सरपंच सचिव उपयंत्री के मिलीभगत से सरकारी खजाने  को खूब लगाया चूना ग्राम पंचायत का विकास कार्य कागजों पर सिमटा रहा और सरकारी खजाने से राशि आहरित कर सरपंच एवं सचिव के द्वारा उड़ाए गए गुलछर्रे ग्राम पंचायत सचिव अक्सर बने सुर्खियों में ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा हि...

*आखिर ग्राम पंचायत धौसड़  के सरपंच सचिव पर क्यों नही लगा  रही हैँ कमलनाथ सरकार लगाम*

आस्था की शक्ति न्यूज़  *खबर हनुमना से  महेंद्र तिवारी के कलम से  *ग्राम पंचायत धौसड़  में अगर  न्यायिक जांच हुई तो सरपंच एवं सचिव पर लगभग 80 लाख रुपए की हो सकती है रिकवरी* *आखिर ग्राम पंचायत धौसड़  के सरपंच सचिव पर क्यों नही लगा  रही हैँ कमलनाथ सरकार लगाम *और अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए गलती पर गलती करते जा रहे सरपंच सचिव* *रीवा जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धौसड़  का बुरा हाल* रीवा जिले के हनुमना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत धौसड़ में तालाब गहरीकरण एवं सुंदरीकरण  एवं सार्वजनिक कूप निर्माण पुलिया निर्माण एवं पीसीसी निर्माण में हुआ कई लाखों का  घोटाला सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिली भगत से हुआ धौसड़ का विनाश अगर कमलनाथ सरकार के द्वारा न्यायिक जांच की जाती है तो लगभग 50से 80 लाख रुपए की रिकवरी सरपंच और सचिव पर डाली जा सकती है जहां पर ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ प्रदान नहीं हुआ है सरपंच सचिव उपयंत्री के मिलीभगत से सरकारी खजाने  को खूब लगाया चूना ग्राम पंचायत का विकास कार्य कागजों पर सिमटा रहा और सरकारी ख...

*रीवा जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सगन कला का बुरा हाल*

रीवा जिले की जनपद पंचायत हनुमान से ' संवाददाता ' महेंद्र तिवारी "आस्था की शक्ति"  *ग्राम पंचायत  सगन कला में अगर  न्यायिक जांच हुई तो सरपंच एवं सचिव पर लगभग 50 लाख रुपए की हो सकती है रिकवरी* *अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए गलती पर गलती करते जा रहे सरपंच सचिव* *रीवा जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सगन कला का बुरा हाल रीवा जिले के हनुमना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत  सगन कला  तालाब गहरीकरण एवं  पुलिया निर्माण एवं पीसीसी निर्माण में हुआ कई लाखों का  घोटाला अगर जनपद के आला अधिकारी सीईओ के द्वारा न्यायिक जांच की जाती है तो लगभग 40 से 50 लाख रुपए की रिकवरी सरपंच और सचिव पर डाली जा सकती है जहां पर ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ प्रदान नहीं हुआ है सरपंच सचिव उपयंत्री के मिलीभगत से सरकारी खजाने  को खूब लगाया है  चूना ग्राम पंचायत का विकास कार्य कागजों पर सिमटा रहा और सरकारी खजाने से राशि आहरित कर सरपंच एवं सचिव के द्वारा उड़ाए गए गुलछर्रे ग्राम पंचायत सचिव अक्सर बने सुर्खियों में ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा हितग्राही मूल...

रीवा जिले के ग्राम पंचायत खीरी जनपद पंचायत मऊगंज

अमर मिश्रा संवाददाता "  *खीरी ग्राम पंचायत में हुआ करोड़ों का घोटाला प्रशासन मौन* *सरपंच सचिव के मिलीभगत खूब लाई रंग जनपद सीईओ मौन* *ग्राम पंचायत की जनता जांच की कर रही माग जांच से कतरा रहे आलाअधिकारी*  *रीवा- मऊगंज* जिले के मऊगंज जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खीरी मे सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से लाखों का घोटाला पार हो चुका है जिसमें से की पीसीसी सड़क निर्माण शौचालय निर्माण आवास योजना के तहत कई लाख रुपए को सरपंच सचिव मिलकर डकार गए एवं ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव के खिलाफ जनपद मऊगंज में शिकायत की जाती है तो जनपद सीईओ अज्ञान बने बैठे रहते हैं जिससे यह साफ पता चलता है कि सरपंच सचिव के साथ आला अधिकारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही है वहीं सूत्रों की मानें तो पीसीसी सड़क निर्माण कुछ शुरू कागज के पन्नों तक ही सीमित रह गए हैं जिसमें से की 2016 में एक पीसीसी सड़क का निर्माण() होना था लेकिन सरपंच सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से पीसीसी सड़क निर्माण का सारा पैसा डकार लिया गया और पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया और पैसा पूरा निकाल लिया गया आखिर देखना यह है कि शासन-प्रशासन क्य...

राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ EOW में सिकायत कितनी डकारी मध्यप्रदेश की संपत्ति

मप्र कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ EOW ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में शिकायत क्रमांक 328/19 दर्ज कर जांच शुरू की।  बता दें कि मध्य प्रदेश  मैं शिवराज सरकार के कार्यकाल में पदस्थ अपर मुख्य सचिव  पंचायत ग्रामीण  विभाग के अपने कार्यकाल में मन मौजी तरीके से भरपूर भरे शाही करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े थे समय व्यतीत होने के बाद एक न एक दिन पाप का घड़ा आखिर  फूट ही जाता है वही स्थिति आज अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया  के साथ में देखने कुंवारे ही बता दें कि पंचायत विभाग के अधिकारियों  को मन माफी तरीके से तरस करने में जुलानिया ने कोई कोताही नहीं बरती थी जो ग्रामीण के अधिकारी कर्मचारी धूल मिट्टी मोरम पानी में पले बढ़े थे भला उन पर एसी की छांव में रहने वाले जुलानिया जी ने खूब भरे शाही दिखाई थी और पंचायत विभाग के ज्यादा से ज्यादा मिट्टी मोरम वाली योजनाओं में बाधा उत्पन्न किए थे जोकि हितग्राही मूलक विकास कार्य एवं ग्राम पंचायत के छोटे-छोटे विकास कार्य  कार्य को बंद करने के लिए अपने मन माफी भरपूर योजनाएं बनाई थी आज ग्रामीणों ...

कमलनाथ सरकार कुर्सी बचाए या किसान

"रीवा जिले में भीषण ओला बृष्टि से फसलें हुई बर्बाद ,, रीवा त्योथर के पश्चिमांचल क्षेत्र मे ओलावृष्टि और बेमौसम हुई बारिश से अन्नदाता कराह उठा  किसानों  की खड़ी रवी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई कई दिनों से मौसम में हर पल हो रहा बदलाव आखिर  आफत बनकर किसानों के ऊपर ओला वृष्टि का कहर ढहा गया   रीवा जिले में  भारी ओलावृष्टि   ने ' अन्नदाताओं में तबाही मचा दिया लगभग 15 से 25 मिनट हुए बेमौसम ओलायुक्त बरसात के बाद का नजारा स्तब्ध करने वाला  था  खड़ी फसलों  के खेतों में चारों तरफ ओले की सफेद चादर बिछ गयी तेज हवा के साथ हुए बारिश और पत्थर गिरने से फसल पूरी तरह  नष्ट हो चुकी है गेहूं  व अन्य फसलों के केवल डंठल खेतो में खड़े दिखे  वही दलहन और तिलहन की फसल भी पूरी तरह नेस्तनाबूद हो चुकी है जिले के कई तहसीलों  मैं  मौसम का कहर मचा हुआ है पर वही पश्चिमाञ्चल क्षेत्र के बरहा ,कुंडी, पटहट,दमौती, सूती, सरुई, जमुनिहा  सहित अन्य कई गांवों के अन्नदाताओं की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है अन्नदाता किंकर्तव्यविमूढ़ हो घोर चिंता के अंधेरे ...

नष्ट हुई फसलों का तत्काल सर्वेक्षण कर किसानों को  उचित मुआवजा दिया जाए

अतिवृष्टि एवं ओला के प्रभाव से नष्ट हुई फसलों का तत्काल सर्वेक्षण कर किसानों को  उचित मुआवजा दिया जा _____आशीष तिवारी  रीवा!! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी  ने जिला प्रशासन रीवा से मांग की है कि रीवा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि एवं ओला से प्रभावित कृषिको  कि नष्ट हुई फसल जैसे गेहूं, अरहर, चना ,मसूर, अलसी, सरसों आदि का  80 परसेंट से ज्यादा नष्ट हुई फसल का सर्वे कर एवं भुखमरी के कगार पर पहुंचे किसानों के हित को लेकर प्रशासन से बात करते हुए तत्काल सर्वेक्षण करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए  जिससे जिले का किसान आर्थिक तंगी और भुखमरी से  लड़ते हुए  किसानों का मनोबल सुचारू रूप से बना रहे और भविष्य में भी  वो कृषि की अच्छी उपज बाजारों में उपलब्ध करा सके !!!

कांग्रेश में कोरोना वायरस कमलनाथ का हठ रंग लगाएं गे सिंधिया

*मप्र कांग्रेस कलह अपडेट* कुछ नही ज्योतिरादित्य सिंधिया अमित शाह और मोदी जी से मिले,,,,,, और उन्हें होली की शुभकामनाएं देकर वापस ग्वालियर लौट रहे है। शाम 6:00 बजे लेंगे बीजेपी की सदस्यता इधर भोपाल में विधायक भी अपने अपने घर की तरफ प्रस्थान कर गए। इति श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का कांग्रेस कलह पाठ समाप्त हुआ, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री कुछ भी मानने को तैयार नही, ना किसी को होली की शुभकामनाएं दी। ना ली, और गुस्से में ना किसी से कलर लगवाया, वह भी अड़ गए, रंग लगाएंगे तो सिर्फ सिंधिया। इधर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भी कलर लगाने की कोशिश की। लेकिन कोरोना वायरस और सरकार की उथलपुथल के चलते सभी कांग्रेसियो ने होली ही मनाने से किया इनकार। वही दूसरी तरफ भोपाल से लेकर इंदौर, और पूरे मप्र के कांग्रेसियो की जान जलने पर निकल रहा धुंआ ही धुंआ, क्योकि कई अरमान लगाकर बैठे कांग्रेसियो के सपनो पर फिरा  पानी। अब तत्कालीन सीएम शिवराजसिंह चौहान, और नरोत्तम मिश्रा सहित भाजपा के अन्य नेताओं की बड़ी बड़ी पिचकारियों ने प्रदेश में रंगीन तबाही मचा दी है। हर तरफ विधायक  रूपी कलर ही इधर से उधर उड़ते नज...

मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी खबर नए सरकार का गठन सभी मंत्री दिए इस्तीफा

मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी खबर  प्रदेश सरकार  का  कार्यकाल  दिखा था धमाल मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद देर रात को चली बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों से इस्तीफा मांगा और मंत्रियों ने इस्तीफा दिया अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद क्या होगा क्या  मध्य प्रदेश में मध्यवर्ती चुनाव होगा या फिर बीजेपी सत्ता में वापस ही कर सकती है नए ढंग से ज्योतिरादित्य सिंधिया नई पार्टी का गठन करेंगे या की बीजेपी का नए ढंग से होगा कार्यकाल चालू

अप्रैल के माह में नियमितीकरण के लिए करेंगे बड़ा आंदोलन*

  *मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजिनियर्स* बिजली अधिकारी कर्मचारियों संयुक्त संगठन *बिजली संविदा अधिकारी कर्मचारी अप्रैल के माह में नियमितीकरण के लिए करेंगे बड़ा आंदोलन *भोपाल* यूनाइटेड फोरम संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया  बिजली संविदा अधिकारी कर्मचारी दिनांक 09.03.2020 सोमवार कोलार नयापुरा भोपाल में अहम बैठक की उस बैठक में सभी संविदाकर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी एकता को प्रदर्शित किया, बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर मुकेश वर्मा ने की है. जिस प्रकार सरकार ने कर्मचारियों की मांगों के लिए *कर्मचारी आयोग* का गठन किया है संविदा संगठन भी एक बार कर्मचारी आयोग के पास ज्ञापन लेकर पहुंच चुका है और आयोग को अवगत कराया है कि बिजली संविदा कर्मचारी भी सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं, जल्द से जल्द कर्मचारी आयोग यूनाइटेड फोरम संगठन के माध्यम से  बैठक करें, बिजली विभाग जैसे अति संवेदनशील विभाग में संविदा पर नियुक्ति कहां तक जायज है जहां पर करंट लगने से मृत्यु का खतरा रहता है, वर्तमान में बिजली विभाग मे 50 से  बिजली संविदा ...

सरपंच एवं सचिव पर लगभग 30 लाख रुपए की हो सकती है रिकवरी*

*ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह में अगर  न्यायिक जांच हुई तो सरपंच एवं सचिव पर लगभग 30 लाख रुपए की हो सकती है रिकव री *आखिर ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह के सरपंच सचिव पर नही लगा रहा प्रशासन लगाम* *और अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए गलती पर गलती करते जा रहे सरपंच सचिव* *रीवा जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह का बुरा हाल* रीवा जिले के हनुमना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह में तालाब गहरीकरण एवं सुंदरीकरण  एवं सार्वजनिक कूप निर्माण पुलिया निर्माण एवं पीसीसी निर्माण में हुआ कई लाखों का  घोटाला अगर उपयंत्री के द्वारा न्यायिक जांच की जाती है तो लगभग 30 से 40 लाख रुपए की रिकवरी सरपंच और सचिव पर डाली जा सकती है जहां पर ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ प्रदान नहीं हुआ है सरपंच सचिव उपयंत्री के मिलीभगत से सरकारी खजाने  को खूब लगाया चूना ग्राम पंचायत का विकास कार्य कागजों पर सिमटा रहा और सरकारी खजाने से राशि आहरित कर सरपंच एवं सचिव के द्वारा उड़ाए गए गुलछर्रे ग्राम पंचायत सचिव अक्सर बने सुर्खियों में ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा ...

सरकार का बड़ा फैसला सरपंचों के हित में

सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी   मध्य प्रदेश के सरपंचों का बड़ा कार्यकाल  सरपंचों को मिली राहत की सांस  मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सरपंचों के हित मे  सरकार ने प्रदेश के सभी पंचायतों के सरपंचों को पंचायतों का मुखिया घोषित करते हुए वित्तीय अधिकार बरकरार रखा।  सरकार ने ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत सरपंचों के  हित में बड़ा फरमान जारी कर दिया है जिससे मध्य प्रदेश के  सभी सरपंच संगठन एवं सरपंच को राहत की सांस मिली है एवं ग्राम पंचायत सरपंच अपना कार्यकाल सुचारू ढंग से निर्वहन करते हुए अपने  वित्तीय अधिकार का भरपूर प्रयोग करते हुए  ग्राम पंचायत का विकास  करने के लिए एक बार फिर उत्साहित होकर सामने दिखने लगे  तथा एक बार फिर से ग्राम पंचायत के विकास के लिए   नए बजट की  प्रतीक्षा में फिर से अपने दिन गिनने  लगे अब देखते हैं कि सरकार की नई तकनीकी और नई योजना के साथ  फिर से नया उत्साह क्या सामने आता है

जिले के हनुमाना जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत में करोड़ों का घोटाला

*शासकीय राशि का ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह सरपंच सचिव मिलकर पंचायत का कर दिया बंटाधार* *सरपंच सचिव मिलकर कर रहे ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह का सत्यानाश* *जनपद पंचायत हनुमना के सीईओ के कार्यशैली पर उठ रहा सवाल* *आखिर ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह के सरपंच सचिव पर नही लगा रहा प्रशासन लगाम * *और अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए गलती पर गलती करते जा रहे सरपंच सचिव* *रीवा जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह का बुरा हाल* रीवा जिले के हनुमना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत फूल बजरंग सिंह में पुलिया निर्माण एवं पीसीसी निर्माण में हुआ लाखों का घोटाला ग्रामीण परेशान 3 कि तिकड़ी मे फसे ग्राम वासी सरपंच सचिव उपयंत्री के मिलीभगत से सरकारी खजाने  को खूब लगाया चूना ग्राम पंचायत का विकास कार्य कागजों पर सिमटा रहा और सरकारी खजाने से राशि आहरित कर सरपंच एवं सचिव के द्वारा उड़ाए गए गुलछर्रे ग्राम पंचायत सचिव अक्सर बने सुर्खियों में ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा हितग्राही मूलक कार्य कपिलधारा और मेड बंधान योजनाओं में आरी भरकम भरे शाही ग्रामीणों में मचा हाहाकार हितग्राही मूलक कार्य ...