हाईस्कूल पतुलखी में दो दिवसीय बाँलीवाल प्रतियोगिता शुरू
रीवा हनुमना
वॉलीबॉल खेल प्रेमियों के लिए दो दिवसीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिताका आयोजन जिले के हनुमना ब्लाक अंतर्गत हाईस्कूल पतुलखी के ग्राउंड में वॉलीबॉल का खेल शुरू हुआ जिसमें से आयोजक अश्वनी सिंह आज टीम पतुलखी सिनियर एवं टीम हनुमना यूथ के बीच जोरदार मुकाबले के साथ खेल खेला गया जहां निर्णायक प्रदीप मिश्रा,के द्वारा सराहनिय निर्णय के साथ एवं सह निर्णायक विजयकांत गौतम,के द्वारा खेलाड़ीयो को उचित निर्णय देते हुये टीम संचालक अश्वनी सिंह, कमेंटर दीपक सोनी,एवं स्कोरर फरीजूद्दीन अंसारी, तथा वालार धीरज मिश्रा,के द्वारा सराहनीय प्रदर्शन रहा बहीं गोल्डी तिवारी के द्वारा खेल में नया जोश दिखाते हुए हनुमना टीम से जोरदार मुकाबला जहां पर हनुमाना यूथ से राकेश शुक्ला एवं किशन के द्वारा आज का बालीवाल खेल का सराहनीय प्रदर्शन रहा जहां पर खेल के दौरान अतुल थी ग्राउंड हजारों के दर्शकों से खचाखच भरा रहा खेल के दौरान दर्शकों में भारी उत्साह एवं उमंग दिखाई दिया हाई स्कूल पतुलखी के ग्राउंड में सुबह से ही दर्शकों का जमावड़ा रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें