रीवा हनुमना
स्लग/ सेल्समैनो का खाद्य विभाग द्वारा ली गई बैठक
एंकर/ मध्य प्रदेश के रीवा अंतर्गत हनुमना जनपद पंचायत के बैठक सभागार में हनुमना ब्लॉक के राशन की दुकान मे कार्यरत सेल्समैनो की बैठक खाद्य विभा के अधिकारियों द्वारा ली गई जिसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक रुपए किलो चावल एवं गेहूं का ज्यादातर बिल बकाया होना बताया गया तथा सेल्समैनो को हितग्राहियों को अत्याधिक सुविधा देने के उपयोगी तरीके बताए गए एवं खाद्य विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि हनुमना क्षेत्र में गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी घर घर मे ना होने की जानकारी आई है जिस पर पूरी तत्परता से कार्य किया जाएगा और सभी के घर तक होम डिलीवरी करवाया जाएगा इस मौके पर हनुमना ब्लॉक के सभी सेल्समैन उपस्थित रहे।
विजुअल 3
बाइट01/ राजेंद्र ठाकुर
(खाद्य विभाग अधिकारी रीवा)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें