पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन शाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर हमेशा अपने प्रयासों से अग्रसर रहा है, स्थापना के बाद आज तक हर छात्र के दिल मे राज करती गुरुजनों की शिक्ष, कैम्पस में छात्रों की अलग-अलग प्रतिभाएं एक-दूसरे को दिल के करीव जोड़ती यादें,और उन्हीं यदों को एक-दूसरे के साथ ताजी करने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली नरगुंदे के द्वारा साल के फरवरी माह में रविवार के दिन एल्युमनी मीट की घोषणा कर दी गई थी। जिससे दिनांक 09 फरवरी 2020 रविवार के दिन पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के छात्र एक बार पुनः अपने अपनों से मिलकर अपनी वर्षों की यादों को ताजी करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें