*भ्रस्टाचार का गढ बना प्रतापगंज ग्राम पंचायत आलाधिकरी मौन*
*सरपंच सचिव की मिलीभगत खूब ला रही रंग लुट रहा ग्रामीण*
*▶रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना के प्रतापगंज पंचायत में बढ़ता भ्रष्टाचा*
▶ पी सी सी रोड एवं चबूतरा निर्माण में लाखों का घोटाला प्रशासन की नहीं खुल रही नीद
▶सरपंच के पी सिंह एवं सचिव और सहायक सचिव के द्वारा S D O और इंजीनियर से सांठगांठ कर किया जा रहा भ्रष्टाचार
▶ शासन की मंशा अनुसार एक भी कार्य की स्थिति जमीन पर नजर नहीं आई अधिकारियों से सेटिंग बनाकर कागज पर हुआ विकास कार्य
▶ रपटा और पुलिया निर्माण में भी में किया गया मिलावट कार्य गिट्टी बालू की जगह राखड का किया गया उपयोग
▶ग्राम पंचायत प्रतापगंज में सरपंच सचिव द्वारा किया गया भ्रष्टाचार । पर आज तक शासन प्रशासन की पैनी नजर तक नहीं पड़ी है देखा जाए कि जनपद पंचायत के आला अधिकारियों के द्वारा अपने हिस्से की काली कमाई करके आंखें बंद करते हुए शासन के खजाना को लूटने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ते अगर बात करें की बिना स्थल पर काम हुए राशि कैसे हड़प ली जाती है तो उपयंत्री के द्वारा अपने हिस्से की राशि लेकर मनमानी तरीके से कार्य पूर्ण का एस्टीमेट बनाया जाता है अब बिना जांच के कार्य होता है तो दिखेगा कैसे
पी सी सी निर्माण कार्य जहां भी किया गया वह फर्जी तरीके से किया जिसे देख के लगता है कि पी सी सी6 महीने के अंदर खराब हो गईं पंचायत में सभी मदो से फर्जी तरीके से ऐठ लिया जाता है
गरीब परिवार को धमकी देकर चुप कर दिया जाता है जिसे देखने शासन तक नहीं आता है अब देखना यह होगा कि कब तक शासन के कर्मचारी इस ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को देखने आते है आखिर सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत कब तक रंग लाती है सरपंच एवं सचिव के द्वारा कराया गया कार्य पूरी तरह से नष्ट होने की कगार पर पहुच गया है जबकी जिले के आलाधिकरीयो के सज्ञान मे बात होते हुये भी सरपंच एवं सचिव पर मेहरबानी बरसा रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें