*अमन यंग क्लब तेजगढ़ ने जीता संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट*
----------------------------------------
*विशाल रजक तेन्दूखेड़ा संवाददाता!
* अमन यंग स्टेडियम तेजगढ़ में विगत 12 जनवरी से चल रही स्व. विभांशु दीक्षित स्मृति संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ । प्रतियोगिता का फाइनल मैच अमन यंग क्लब तेजगढ़ ओर मां शारदा क्लब पतलोनी के मध्यखेला गया । इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं की दर्शकों को मैदान के बाहर जहां जगह मिली वहां बैठ गया मैदान के चारों ओर दर्शक दिख रहे थे इसमें तेजगढ़ क्षेत्र के समीपस्थ गाँवो के अलावा बाहर से भी दर्शक मैच देखने के लिए आये ।इस फाइनल मैच में टॉस प्रक्रिया तेजगढ़ थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने सम्पन्न कराया जिसमे अमन यंग क्लब तेजगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ , निर्धारित पंद्रह ओवर मैं तेजगढ़ की ओर से सचिन ने 28 , हेमंत ने 69 रन , गौरी शोऐब पठान ने कम गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 43 रनों के योगदान से 172 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया । जबाब में उतरी पतलोनी टीम की शुरआत अच्छी भले ही नही रही हो लेकिन मैच आखिरी ओवर तक रोमांचक रहा , लेकिन तेजगढ़ की ओर से अँतिम ओवरों में सटीक गेंदबाजी के बदौलत मैच अपने पक्ष में ला दिया और 155 रन पर ढेर कर दिया और इस तरह तेजगढ़ ने 17 रन से जीत दर्ज की । पतलोनी कि ओर से सबसे ज्यादा रन जवाहर सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया ।इस आयोजन पर सहकारिता बैंक के अध्यक्ष गौरव पटेल ने कहा कि कहा कि खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें । खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है। कहा कि इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों मे स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है। वहीं राघवेंद्र सिंह ऋषि ने कहा कि उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनके क्षेत्र से कोई खिलाड़ी मध्यप्रदेश की टीम में अपना स्थान बनाए , इसके अलावा नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव ओर तेजगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी आई . पी. मिश्रा और थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने भी अपनी अपनी बात रखी और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं ।इस प्रतियोगिता में आकर्षण के केंद्र मिकी माउस ओर ड्रोन कैमरा रहा जिसने टूर्नामेंट के हर खूबसूरत पल को अपने कैमरे में संजोया और भव्यता दी । इस प्रतियोगिता में अमन यंग क्लब तेजगढ़ को 21000 रु की इनामी राशि , चेक के साथ चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई वहीं उपविजेता टीम को 11000 की इनामी राशि , चेक और ट्रॉफी प्रदान की गई । पूरे टूर्नामेंट में गेंद ओर बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने बाले गौरी शोऐब पठान को मैन ऑफ दी सीरीज के रूप में 32 इंची LED TV ओर चेक प्रदान किया गया । वही फाइनल मैच का मैन ऑफ दी मैच 43 रन ओर 2 विकेट लेने पर गौरी शोऐब पठान को एंड्रॉयड मोबाईल ओर चेक से नवाजा गया । टूर्नामेंट में ओर भी कई आकर्षक इनाम दिये गये जिसमें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जवाहर सिंह , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हेमंत कोष्टी , सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक माधव सैनी , स्टाइलिस बल्लेबाज मुरली कोष्टी , सर्वश्रेष्ठ कीपर सचिन , सर्वश्रेष्ठ कैच कासिम , बेस्ट दर्शक काली मराठा , बेस्ट हूटर गुठठल आदि रहे जिन्हें उपहार प्रदान किये गए , वहीं अमन यंग क्लब के मीडिया प्रभारी धनकुमार विश्वकर्मा का सम्मान किया गया । वहीं आयोजन समिति के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह , गौरव पटैल (जि. सहकारिता बैंक अध्यक्ष) , राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया , रंजीता पटैल (जनपद पंचायत अध्यक्ष पथरिया) , आई . पी. मिश्रा (रेंजर) , सौरभ श्रीवास्तव (जिला समन्वयक NYC) , कमलेश तिवारी ( S.H.O. ) , फरमान खान (सरपंच) , हरीसिंग यादव बट्टू, संतोष प्रधान ( BEO) , लखन यादव , चंद्रभान दुबे सचिव , हाकम सिंह मोहरा , अमान सिंह हिनोती , उद्देत अहिरबार (सरपंच पतलोनी) , पहारी सिंह , देवेंद्र मालगुजार , सचिन मोदी (BDC), मनोहर सिंह शिक्षक , अजय नामदेव , रजाक, गुग्गा खान , लकी सिंह हिनोती , साहब सिंह , मोनू दीक्षित, अभिषेक, बेड़ी , खेत ठाकुर के अलावा हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र दीक्षित , सुशील यादव , गौरी शोऐब पठान ने किया आभार प्रदर्शन टूर्नामेंट के अध्यक्ष निक्की पंडित ने माना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें