*तीन लड़कियों की जान बचाने वाले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव का वित्त मंत्री ने किया सम्मान*
----------------------------------------
*मानवता का संदेश देकर समाज का नाम रोशन करते हुए बल्ली रजक*
----------------------------------------
*विशाल रजक भोपाल-
गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश शासन केबिनेट वित्त मंत्री तरुण भनोट जी द्वारा रजक समाज की आन बान शान एवं रजक महासंघ मध्यप्रदेश एबीआरएम के प्रदेश महासचिव बल्ली रजक (रामभरत) के द्वारा विगत 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर भेड़ाघाट जबलपुर के सरस्वतीघाट नर्मदा नदी में डूब रही एक ही परिवार की तीन लड़कियों की नदी में कूद कर जान बचाई थी इस सराहनीय कार्य करने पर बरगी विधाय संजय यादव द्वारा बधाई दी थी। इस घटना की जानकारी जब मध्यप्रदेश शासन के वित्त मंत्री तरुण भनोट एवं जबलपुर कलेक्टर श्री भरत यादव एसपी अमित सिंह को लगी तो उन्होंने सराहना करते हुए बल्ली रजक को पहले बधाई दी एवं देश का सबसे बड़ा पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वित्त मंत्री तरुण भनोट कलेक्टर भरत यादव एसपी अमित सिंह द्वारा बल्ली रजक को प्रशस्ति पत्र देकर पं रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में सम्मानित किया गया। साथ ही कमिश्नर जबलपुर संभाग और पुलिस महानिरीक्षक संभाग जबलपुर द्वारा भी बधाई दी गई। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के जबलपुर भेड़ाघाट निवासी श्री बल्ली रजक (रामभरत) द्वारा ग्राम खपरा थाना शहपुरा निवासी एक ही परिवार की तीन लड़कियों की जान बचाने के लिए तेज बहाव में ही नर्मदा में कूद गए थे बल्ली रजक द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीनों लड़कियों को नर्मदा नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया था। मकर संक्रांति स्नान एवं मेला के चलते बल्ली रजक अपने साथियों के साथ मां नर्मदा के दर्शन करने घाट पर पहुंचे थे। वित्त मंत्री के द्वारा सम्मानित किये जाने पर मध्यप्रदेश रजक महासंघ एबीआरएम के प्रधान संरक्षक श्री गोवर्धन धारवा प्रदेश अध्यक्ष केशलाल भगत जी कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ओपी बाथरी प्रभारी अल्केश रजक उमेश रजक मोनू रजक तेन्दूखेड़ा रजक समाज अध्यक्ष भागीरथ रजक सागर से प्रवीण रजक पुष्पेंद्र रजक पाटन रोहित रजक तेन्दूखेड़ा रजीत रजक दीपक रजक राजकुमार रजक कमलेश रजक राकेश रजक मोनू रजक भरत रजक आदि ने वित्त मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। और सराहनीय कार्य के लिए युवा नेता बल्ली रजक को बधाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें