नपद पंचायत हनुमना से मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही जिसमें 2 रोजगार सहायकों की संविदा सेवा समाप्त
*हनुमना रीवा से बड़ी खबर*
*रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना के लेवर बजट कम होने के कारण दो ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कर दी गई है* ,
*जिसके जबाव में हनुमना जनपद के समस्त ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक जनपद हनुमना पहुंच कर सीईओ एम. आर. मेेेेहरा व एपीओ पुनीत दुुुवेदी को ज्ञापन सौंपा**
*हनुमना रीवा*
जनपद पंचायत हनुमना से मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही जिसमें 2 रोजगार सहायकों की संविदा सेवा समाप्तका आदेश जारी कीजाए जिसमें ग्राम पंचायत अटरिया के रोजगार सहायक मिथिलेश पटेल और चरैया ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक जीतेंद्र दुबे जिसके कारण हनुमना जनपद पंचायत के सभी रोजगार सहायक एक साथ समूह सामूहिक ज्ञापन सीईओ और एपीओ को सौंपा जबकि कब काम ऑनलाइन आप लायन जिसमें रोजगार सहायकों का कहना है कि केवल रोजगार सहायकों के ऊपर कार्यवाही की गई लेकिन यह दायित्व पंचायत के सरपंच सचिव एवं इंजीनियर की भी होती है साथ ही मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले समस्त निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी पंचायत सरपंच सचिव की होती है इसके अलावा वित्तीय अधिकार, व एसटीएस, ग्राम सभा प्रस्ताव लिखने का अधिकार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को है। तो अंततः सक्षम अधिकारी जनपद सीईओ एवं एपीओ के द्वारा कार्यवाही कर सिर्फ और सिर्फ रोजगार सहायक को ही बली का बकरा क्यों बनाया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें